वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • km 9/99 पेज 7
  • प्रश्‍न बक्स

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • प्रश्‍न बक्स
  • हमारी राज-सेवा—1999
  • मिलते-जुलते लेख
  • इलाज से जुड़ी समस्याओं का सामना करने के लिए अभी से तैयारी कीजिए
    हमारी मसीही ज़िंदगी और सेवा — सभा पुस्तिका—2023
  • क्या आप विश्‍वास को चुनौती देनेवाली एक वैद्यक स्थिति का सामना करने के लिए तैयार हैं?
    हमारी राज-सेवा—1990
  • अपने बच्चों को लहू के दुरुपयोग से सुरक्षित रखना
    हमारी राज-सेवा—1992
  • खून के बारे में परमेश्‍वर क्या कहता है?
    खुशी से जीएँ हमेशा के लिए!—ईश्‍वर से जानें
और देखिए
हमारी राज-सेवा—1999
km 9/99 पेज 7

प्रश्‍न बक्स

◼ क्या आप अचानक आनेवाली किसी मुसीबत के लिए तैयार हैं?

हम “सब समय और संयोग के वश में” हैं। (सभो. ९:११) खासकर आज की दुनिया में किसी बीमारी या दुर्घटना की वज़ह से ऐसे हालात पैदा हो सकते हैं कि हम पर खून चढ़ाने का दबाव आ सकता है। ऐसे किसी भी हालात का सामना करने के लिए हम तैयार रहें, इसके लिए यहोवा ने अपने संगठन के ज़रिए हमें कई तरीकों से मदद दी है। लेकिन वह हमसे उम्मीद करता है कि हम अपनी ज़िम्मेदारी भी पूरी करें। आपकी मदद के लिए नीचे एक चैकलिस्ट दी गई है।

● अपना नया एडवांस मेडिकल डाइरॆक्टिव/रिलीज़ कार्ड हर समय अपने साथ रखें।

● ध्यान रहे कि आपके बच्चे भी अपना नया आइडंटिटी कार्ड हर समय अपने साथ रखें।

● अक्‍तूबर १९९२ की हमारी राज्य सेवकाई के इंसर्ट पर चर्चा कीजिए और पहले से रिहर्सल कीजिए कि आप अपने बच्चे के इलाज के बारे में डॉक्टरों और जजों से कैसे बात करेंगे।

● खून के कुछ तत्वों और खून के बदले में दिए जानेवाले द्रव्यों के बारे में संस्था ने जो लेख छापे हैं उन पर चर्चा कीजिए। (इन लेखों को पढ़ना अच्छा होगा: प्रहरीदुर्ग, अक्‍तूबर १, १९९४, पेज ३०; अँग्रेज़ी प्रहरीदुर्ग के जून १, १९९०, पेज ३०-१ और मार्च १, १९८९, पेज ३०-१; अँग्रेज़ी सजग होइए! के दिसंबर ८, १९९४, पेज २३-७; अगस्त ८, १९९३, पेज २२-५ [gbr-HI १३-३, पेज १७-१९]; नवंबर २२, १९९१, पेज १० और हमारी राज्य सेवकाई के अक्‍तूबर १९९२ और दिसंबर १९९० के इंसर्ट। इन्हें एक फोल्डर में ऐसी जगह रखिए कि ज़रूरत पड़ने पर तुरंत मिल सके।)

● पहले से ही यह फैसला कर लीजिए कि क्या आप साफ विवेक से ऐसी मशीनों का इस्तेमाल करने की इजाज़त देंगे या नहीं जो आपके शरीर के बाहर रक्‍त-संचार करती हैं और क्या आप खून के तत्वों से बनी दवाइयाँ लेंगे या नहीं।

● अगर हो सके तो अस्पताल जाने से पहले प्राचीनों को खबर दीजिए ताकि वे आपकी मदद कर सकें और हॉस्पिटल लिएज़ॉन कमीटी (HLC) से संपर्क कर सकें। अगर किसी बच्चे का मामला हो तो प्राचीनों से निवेदन कीजिए कि वे HLC को तुरंत खबर दें।

साफ-साफ बताइए कि आप खून नहीं लेंगे: देखा गया है कि कुछ भाई-बहन इलाज करनेवाले डॉक्टरों को यह बताने में काफी देर कर देते हैं कि वे खून नहीं लेना चाहते। ऐसा करके हम डॉक्टरों को पूरा-पूरा सहयोग नहीं देते जो कि ठीक नहीं है और इसमें यह खतरा भी रहता है कि वे शायद आपको खून चढ़ा दें। अगर डॉक्टर जानते हैं कि खून के बारे में आप क्या विश्‍वास करते हैं और अगर आप उन्हें यह लिखकर दे देते हैं कि आप कैसा इलाज चाहते हैं और कैसा नहीं, तो वे फौरन खून का इस्तेमाल किए बिना दूसरे तरीकों से इलाज शुरू कर सकते हैं।

ऐसे हालात अचानक कभी भी पैदा हो सकते हैं जब हमें इलाज की सख्त ज़रूरत पड़ जाए। इसलिए खुद को और अपने बच्चों को खून चढ़ाए जाने से बचाने के लिए अभी से एहतियाती कदम उठाइए।—नीति. १६:२०; २२:३.

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें