वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • km 9/00 पेज 7
  • प्रश्‍न बक्स

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • प्रश्‍न बक्स
  • हमारी राज-सेवा—2000
  • मिलते-जुलते लेख
  • ज्ञानप्रद विषय, स्पष्टतः प्रस्तुत
    अपनी वक्‍तव्य क्षमता और शिक्षण क्षमता कैसे सुधारें
  • बाइबल खोलकर पढ़ने का बढ़ावा देना
    परमेश्‍वर की सेवा स्कूल से फायदा उठाइए
  • जिससे सुननेवाले सीखें
    परमेश्‍वर की सेवा स्कूल से फायदा उठाइए
  • श्रोतागण सम्पर्क और नोट्‌स का इस्तेमाल
    अपनी वक्‍तव्य क्षमता और शिक्षण क्षमता कैसे सुधारें
और देखिए
हमारी राज-सेवा—2000
km 9/00 पेज 7

प्रश्‍न बक्स

▪ श्रोताओं को वक्‍ता के साथ-साथ बाइबल पढ़ने से क्या फायदा होगा?

श्रोताओं को कौन-से वचन पढ़ने चाहिए, यह दो बातों द्वारा तय किया जाएगा। पहला, भाषण किस विषय पर दिया जा रहा है। दूसरा, क्या उस भाषण में बाइबल के किसी अध्याय की हर आयत पर चर्चा हो रही है।

याद रखिए, वक्‍ता के साथ-साथ बाइबल पढ़ने से हम यह देखते हैं कि जो कुछ कहा जा रहा है, वह बाइबल से ही है या नहीं। (प्रेरि. 17:11) साथ ही, वक्‍ता भाषण में जिन वचनों का इस्तेमाल करता है, उनकी अच्छी तरह जाँच करके हम अपना विश्‍वास भी मज़बूत करते हैं। जब श्रोता, वक्‍ता द्वारा बताए जा रहे खास मुद्दे को सुनते हैं और उसके लिए इस्तेमाल किए गए बाइबल वचन को खुद पढ़ते हैं, तो इससे वह खास मुद्दा उनके दिमाग में अच्छी तरह बैठ जाता है। वक्‍ता के साथ वचन पढ़ने के अलावा, नोट्‌स लेने से और वक्‍ता की तरफ अच्छी तरह ध्यान देने से भी काफी फायदा होता है।

संस्था की आउटलाइन में काफी वचन दिए होते हैं, मगर इन्हें इसीलिए दिया जाता है ताकि वक्‍ता को तैयारी करने में आसानी हो। ये वचन वक्‍ता को उस विषय के बारे में ज़्यादा जानकारी देते हैं जिस पर उसे भाषण देना है। इन वचनों से यह भी पता चलता है कि विषय को किस तरह समझाया गया है, और जो बात कही जा रही है वह बाइबल के किस सिद्धांत से ताल्लुक रखता है। सो, भाषण पेश करने के लिए कौन-से वचन पढ़े जाने ज़रूरी हैं, यह वक्‍ता तय करेगा। वह खुद उन वचनों को पढ़ेगा और समझाएगा, और अपने साथ श्रोताओं को भी अपनी-अपनी बाइबल में देखने के लिए कहेगा। भाषण से ताल्लुक रखनेवाले बाकी वचनों का ज़िक्र किया जा सकता है और उनका सारांश बताया जा सकता है। ऐसे में ज़रूरी नहीं कि श्रोता उन वचनों को खोलकर पढ़ें।

वक्‍ता को वचन, कंप्यूटर के प्रिंट-आउट से नहीं, बल्कि बाइबल खोलकर पढ़ना चाहिए। जब वक्‍ता चाहता है कि श्रोता भी उसके साथ-साथ बाइबल पढ़ें, तो उसे साफ-साफ शब्दों में बाइबल की किताब, अध्याय और वचन बताना चाहिए। श्रोताओं को वचन ढूँढ़ने का मौका देने के लिए आप रुककर एक सवाल पूछ सकते हैं या थोड़े शब्दों में समझा सकते हैं कि आप वह वचन क्यों पढ़ रहे हैं। बाइबल की किताब, अध्याय और वचन को फिर एक बार दोहराने से वे उसे आसानी से याद रख सकेंगे। लेकिन वचन कौन-से पन्‍ने पर है, वह बताना सही नहीं होगा, क्योंकि श्रोताओं के पास अलग-अलग बाइबल होती है, और हर बाइबल में वह वचन अलग-अलग पन्‍ने पर हो सकता है। जी हाँ, भाषण के दौरान वक्‍ता के साथ बाइबल पढ़ने से श्रोताओं को बाइबल से बहुत मदद मिल सकती है और उन्हें काफी फायदे भी हो सकते हैं।—इब्रा. 4:12.

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें