राज्य समाचार क्र. 36 से पैदा की गई दिलचस्पी को बढ़ाइए
क्या आपने राज्य समाचार क्र. 36 का अपना कोटा पूरा बाँट दिया है? इस ट्रैक्ट में आज के समय को मद्देनज़र रखते हुए एक सही सवाल पूछा गया है: “नयी सदी में आपकी ज़िंदगी कैसी होगी?” सन् 2000 के बारे में दुनिया में हर कहीं, लोगों ने अलग-अलग उम्मीदें बाँध रखी थीं। तो लोगों की कुछ ऐसी उम्मीदों के बारे में इस ट्रैक्ट में बताया गया है और ये भी याद दिलाया गया है कि आज के बदतर हालात में आशा की कोई किरण नज़र नहीं आती। सिर्फ यीशु का हज़ार वर्ष का शासन ही शांति और सुरक्षा ला सकता है। हमें इस बात का पूरा यकीन है कि वह राज्य सचमुच आयेगा इसलिये हमने ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को राज्य समाचार क्र. 36 बाँटा है।
2 राज्य समाचार के प्रति लोगों की प्रतिक्रिया: पहले भी जब-जब हमने लोगों को राज्य समाचार बाँटा था, तो उससे हमारे काम में काफी बढ़ोतरी हुई थी। राज्य समाचार क्र. 35 के बारे में कनाडा ब्राँच ने इस तरह से बताया: “इस खास अभियान में प्रचारकों और पायनियरों ने खूब ज़ोर-शोर से हिस्सा लिया था जिससे बहुत से अच्छे अनुभव भी हुए थे।” बेशक आपने भी राज्य समाचार क्र. 36 को बाँटने में ऐसा ही जोश दिखाया होगा।
3 राज्य समाचार क्र. 36 बाँटने का समय नवंबर 30, 2000 तक है। क्या अब तक आपकी कलीसिया की पूरी टेरिट्री में यह ट्रैक्ट बाँट दिया गया है? अगर नहीं, तो प्राचीन आप से दिसंबर में भी यह ट्रैक्ट बाँटने के लिये कह सकते हैं।
4 अब तक आपने लोगों को राज्य समाचार क्र. 36 बाँटा तो उनकी प्रतिक्रिया कैसी थी? हो सकता है कि कुछ लोग माँग ब्रोशर और/या बाइबल अध्ययन के बारे में और अधिक जानकारी पाने के लिए कूपन भरकर संस्था को भेजें। मगर ज़्यादातर लोग ऐसे होंगे जिन्होंने दिलचस्पी ली होगी, मगर फिर भी वे संस्था को नहीं लिखेंगे। इसलिए हमें दिलचस्पी दिखानेवाले हर व्यक्ति के पास रिटर्न विज़िट के लिए ज़रूर जाना चाहिए। मगर रिटर्न विज़िट करने के लिए कौन-सा समय अच्छा होगा? जल्दी-से-जल्दी जाने की कोशिश कीजिए।
5 यहाँ कुछ अनुभव दिए गए हैं जो राज्य समाचार क्र. 35 बाँटने के बाद रिटर्न विज़िट करने पर हुए थे। आयरलैंड में एक पायनियर बहन ने राज्य समाचार क्र. 35 की एक कॉपी एक रेस्तराँ की मालकिन को दी थी। वह स्त्री ट्रैक्ट में दिए गए संदेश से बड़ी प्रभावित हुई और उसने बहन को दुबारा बुलाया। बहन दो दिन के बाद गयी तो एक बाइबल स्टडी शुरू हो गयी। डेनमार्क में एक प्रचारक ने राज्य समाचार की एक कॉपी एक घर पर छोड़ दी क्योंकि उस समय उस घर में कोई नहीं था। उस घर में रहनेवाली महिला जब लौटी तो उसने उसी दिन कूपन भरकर ब्राँच ऑफिस को भेजा, जिसे ब्राँच ने वहाँ की एक कलीसिया को भेज दिया ताकि उससे कोई जाकर मिल सके। सप्ताह के खत्म होने से पहले दो बहनें उससे जाकर मिली और बाइबल अध्ययन का प्रबंध किया गया। फिर उसी सप्ताह वह महिला मीटिंग के लिए किंगडम हॉल भी आयी।
6 दुबारा जाने पर आप क्या कहेंगे: जिन लोगों को हमने राज्य समाचार दिया है उनके पास दुबारा जाकर मिलना बहुत आसान और दिलचस्प है। अगर आप दुबारा मिलने के लिए जा रहे हैं तो अच्छा होगा कि आप इस ट्रैक्ट की एक कॉपी अपने साथ लेकर जाएँ, क्योंकि हो सकता है जिनके पास आप जा रहे हैं उनके पास इसकी कॉपी उस समय ना हो। रिटर्न विज़िट पर आप नीचे दिए गए सुझावों को अमल में ला सकते हैं।
7 अपने बारे में उन्हें याद दिलाने के बाद कहिए:
▪ “मैंने आपको एक ट्रैक्ट दिया था जिसका शीर्षक है, ‘नयी सदी में आपकी ज़िंदगी कैसी होगी?’ आपको यह पढ़कर ज़रूर अच्छा लगा होगा कि जल्दी ही मसीह के हज़ार साल का शासन शुरू होगा और पूरी दुनिया एक खूबसूरत बगीचे में बदल जाएगी? [राज्य समाचार क्र. 36 से नयी दुनिया का चित्र दिखाइये।] आखिरी पेज पर बताया गया है कि आप परमेश्वर हमसे क्या माँग करता है? ब्रोशर के बारे में और अधिक जानकारी ले सकते हैं।” इसके बाद आप यह ब्रोशर दिखाइए और इसका अध्याय 5 निकालकर पहला सवाल पढ़िए और उसका पैराग्राफ 1 और 2 पढ़िए। फिर उससे पूछिए कि इसके बारे में आपकी क्या राय है? साथ ही एक या दो वचन भी पढ़कर उन पर चर्चा कीजिए। अगर हो सके तो आप दूसरा सवाल पढ़कर अगले पैराग्राफ पर भी चर्चा कर सकते हैं। उसके बाद आप दुबारा आने के लिए समय निर्धारित कर सकते हैं इस तरह अपनी चर्चा जारी रख सकते हैं।
8 दिसंबर की हमारी साहित्य पेशकश “ज्ञान” किताब है, इसलिए कह सकते हैं:
▪ “अभी हाल ही में जब मैं आपके पास आया था, तब मैंने आपको ‘नयी सदी में आपकी ज़िंदगी कैसी होगी?’ ट्रैक्ट दिया था। इसमें मुफ्त बाइबल अध्ययन के बारे में बताया गया है। आज मैं आपको यह बताने आया हूँ कि किस तरह से हम इस किताब की मदद से बाइबल अध्ययन करते हैं। [ज्ञान किताब दिखाइये और पेज 188-9 खोलिए।] जैसा आप इस चित्र में देख सकते हैं, जल्द ही पूरी पृथ्वी ऐसी सुंदर बन जाएगी। लेकिन अगर हम उसमें रहना चाहते हैं तो हमें परमेश्वर को सही-सही जानना होगा। अगर आप चाहें तो मैं आपको संक्षिप्त में बता सकता हूँ कि हम कैसे बाइबल अध्ययन करते हैं।”
9 राज्य समाचार क्र. 36 को बाँटने के ज़रिए प्रचार काम में हमारा जोश और भी बढ़ गया है और बहुत से लोगों को अच्छी गवाही दे पाए हैं। बेशक हमारी टेरिट्री में कई लोगों में और जानने की दिलचस्पी जगी है। अगर हम इस दिलचस्पी को बढ़ाने के लिए पूरी लगन से काम करेंगे, तो यहोवा की मदद से हम और भी भेड़ समान लोगों को ढूढ़ने में कामयाब होंगे।—मत्ती 10:11; प्रेरि. 13:48, 49, 52.