सन् 2004 में “परमेश्वर के साथ-साथ चलो” यहोवा के साक्षियों का ज़िला अधिवेशन
हमारे सालाना ज़िला अधिवेशनों की क्या बात आपको खास लगती है? “विश्वासयोग्य और बुद्धिमान दास” के तैयार किए गए हौसला बढ़ानेवाले भाषण और ड्रामा? (मत्ती 24:45-47) नए साहित्य जिनमें वक्त के हिसाब से ज़रूरी आध्यात्मिक भोजन होता है? भाई-बहनों के अनुभव जो दिखाते हैं कि बाइबल ने कैसे उनकी ज़िंदगी बेहतर बनायी है? दूसरे देशों की रिपोर्टें कि वहाँ राज्य का प्रचार काम कैसे आगे बढ़ रहा है? हर उम्र के भाई-बहनों के साथ मेल-जोल? जी हाँ, ऐसी बहुत-सी वजहों से हमें अपने अधिवेशनों का बेसब्री से इंतज़ार रहता है!
2 तीनों दिन हाज़िर रहिए: यहोवा ने मूसा के ज़रिए यह आज्ञा दी: ‘सब लोगों को इकट्ठा करो ताकि वे सुनकर सीखें।’ (व्यव. 31:12) यहोवा, विश्वासयोग्य और बुद्धिमान दास वर्ग के ज़रिए, हमें अधिवेशन के हर दिन में सिखाने का एक खास कार्यक्रम तैयार करता है। और वह ‘हमारे ही लाभ के लिये’ सिखाता है, इसलिए हमें उससे पूरी हिदायत पाने के लिए हाज़िर होना चाहिए। (यशा. 48:17) लेकिन पिछले साल, “परमेश्वर की महिमा करो” ज़िला अधिवेशन में देखा गया कि शुक्रवार के दिन की हाज़िरी, शनिवार और रविवार की हाज़िरी से बहुत कम थी। इसका मतलब है कि हमारे बहुत-से भाइयों ने अधिवेशन के उन भागों को सुनने का मौका गँवा दिया जिनमें ज़रूरी जानकारी पेश की गयी थी। इतना ही नहीं, उन्होंने दूसरे भाई-बहनों के साथ मेल-जोल बढ़ाने का बेहतरीन मौका भी खो दिया।
3 दूसरे मामलों को आड़े मत आने दीजिए: कुछ लोग शायद नौकरी खोने के डर से शुक्रवार को हाज़िर नहीं हुए होंगे। दूसरों ने शायद किसी और मकसद से छुट्टी या पैसा बचाने के लिए ऐसा किया होगा। आपको पहले से ही यह राय नहीं कायम कर लेनी चाहिए कि आपका मालिक आपको छुट्टी नहीं देगा, ना ही आपको ऐसा सोचना चाहिए कि अधिवेशन में एक या दो दिन न जाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। अगर आपको छुट्टी माँगनी है, तो नहेमायाह की मिसाल पर चलते हुए जिसने हिम्मत दिखायी, यहोवा से प्रार्थना कीजिए और फिर अपने मालिक से गुज़ारिश कीजिए। (नहे. 1:11; 2:4) उसके बाद, यहोवा के वादों पर पूरा भरोसा रखिए और याद रखिए कि अगर आप आध्यात्मिक ज़रूरतों को अपनी ज़िंदगी में पहली जगह देंगे, तो वह आपकी दूसरी ज़रूरतें बेशक पूरी करेगा। (मत्ती 6:33; इब्रा. 13:5, 6) इसके अलावा, अधिवेशन के लिए आप जो भी योजना बना रहे हैं, उसके बारे में अगर आप अपने परिवार के उन सदस्यों को जल्द-से-जल्द बता दें जो सच्चाई में नहीं हैं, तो अच्छा होगा।
4 अधिवेशन में हाज़िर होने के लिए सबसे ज़रूरी है, “उत्तम से उत्तम बातों” की दिल से कदर करना। (फिलि. 1:10, 11; भज. 27:4) तभी हम यहोवा के इस खास इंतज़ाम से पूरा-पूरा फायदा उठाने की अच्छी योजना बना पाएँगे। तो अभी से पक्की योजना बनाइए और ठान लीजिए कि आप तीनों दिन हाज़िर होंगे!
5 ठहरने का इंतज़ाम: पिछले साल की तरह, इस बार भी ठहरने का एक सरल इंतज़ाम किया जाएगा। रूमिंग डिपार्टमेंट किसी भी होटल में पहले से बुकिंग नहीं करेगा। इसके बजाय, वह होटलों के नाम और उनके किराए की सूची कलीसियाओं को भेज देगा ताकि जो उनमें से किसी भी होटल में ठहरना चाहते हैं, वे खुद होटलवालों से सीधे-सीधे बातचीत करके जितने कमरे उन्हें चाहिए, उनकी बुकिंग करें। अधिवेशन का इंतज़ाम करनेवाले सिर्फ डॉर्मेटरी का इंतज़ाम करेंगे। इस बारे में रूमिंग डिपार्टमेंट से और ज़्यादा जानकारी बाद में कलीसियाओं को भेजी जाएगी। डॉर्मेटरी में रहने की गुज़ारिश काफी पहले से भेज देनी चाहिए। कृपया पेज 4 पर दिए बक्स, “आप ठहरने के इंतज़ाम में पूरा सहयोग कैसे दे सकते हैं” के मुद्दों को ध्यान से पढ़िए।
6 खास ज़रूरतें: प्रेरित पौलुस ने गलतिया की कलीसिया को याद दिलाया: “सब के साथ भलाई क[रो]; विशेष करके विश्वासी भाइयों के साथ।” (गल. 6:10) बुज़ुर्ग और बीमार भाई-बहन, अकेली माएँ या अकेले पिता, या पूरे समय के प्रचारक शायद आपसे मदद न माँगें, फिर भी अधिवेशन में हाज़िर होने के लिए उन्हें कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। क्या आप उनकी ‘भलाई करने’ और उनकी मदद करने के काबिल हैं? ऐसे भाई-बहनों के जो रिश्तेदार सच्चाई में हैं, उन्हें और प्राचीनों को खासकर उनका खयाल रखना चाहिए।
7 अगर एक प्रचारक स्पेशल नीड्स रूम रिक्वेस्ट फॉर्म भरता है, तो कलीसिया की सर्विस कमिटी उस फॉर्म पर दिए निर्देशन के मुताबिक उसकी जाँच करेगी। कमिटी को यह देखना चाहिए कि उस ज़रूरत को उसकी कलीसिया पूरी कर सकती है या नहीं। यह इंतज़ाम सिर्फ उन प्रचारकों के लिए है जिनका कलीसिया में अच्छा नाम है, और उनके उन बच्चों के लिए भी जो अदब से पेश आते हैं। अगर रूमिंग डिपार्टमेंट को खास ज़रूरत की गुज़ारिश के बारे में कोई सवाल होगा, तो वह कलीसिया के सेक्रेटरी से संपर्क करेगा।
8 दूसरे अधिवेशन में जाना: शायद आपके हालात आपको अपनी कलीसिया के लिए बताए अधिवेशन में जाने की इजाज़त न दें, जिसकी वजह से हो सकता है आपको किसी और अधिवेशन में जाना पड़े। ऐसे में अगर आपको दूसरे अधिवेशन के बारे में जानकारी चाहिए, तो अपनी कलीसिया के सेक्रेटरी से बात कीजिए। इस साल भारत में होनेवाले अलग-अलग अधिवेशनों के मुख्यालयों के पते उनकी तारीख के क्रम के मुताबिक भविष्य में हमारी राज्य सेवकाई में दिए जाएँगे। अपनी गुज़ारिश सही पते पर भेजिए, साथ ही एक खाली लिफाफा भी भेजिए जिस पर आपका नाम-पता लिखा हो और डाक-टिकट लगा हो। जिस जगह पर आप अधिवेशन के लिए जाने की सोच रहे हैं, अगर वहाँ एक-से-ज़्यादा अधिवेशन हैं, तो अपनी गुज़ारिश में यह साफ-साफ लिखें कि आप किस तारीख के अधिवेशन में हाज़िर होना चाहते हैं। फिर उस अधिवेशन का रूमिंग डिपार्टमेंट आपको होटलों की नयी सूची और उनके किराए की जानकारी भेज देगा।
9 करीब 2,500 साल पहले यहोवा के लोगों के लिए आयोजित एक अधिवेशन में, एज्रा और उसके साथी लेवियों ने इकट्ठा हुए लोगों को परमेश्वर का वचन पढ़कर सुनाया और उसे समझाया। इसका नतीजा क्या निकला? नहेमायाह 8:12 हमें बताता है कि “सब लोग . . . बड़ा आनन्द मनाने को चले गए, क्योंकि जो वचन उनको समझाए गए थे, उन्हें वे समझ गए थे।” एज्रा और उन लेवियों की तरह, आज अभिषिक्त दास वर्ग भी परमेश्वर के वचन का इस्तेमाल करता, उसे समझाता और दिखाता है कि हम उसे अपने जीवन में कैसे लागू कर सकते हैं। क्या हम इस बात के लिए शुक्रगुज़ार नहीं? दास का ऐसा करना साफ दिखाता है कि यहोवा अपने लोगों से सच्चा प्यार और उनकी परवाह करता है। तो यह अटल फैसला कर लीजिए कि आप “परमेश्वर के साथ-साथ चलो” ज़िला अधिवेशन के तीन दिनों के कार्यक्रम में ज़रूर हाज़िर होंगे!
[पेज 3 पर बक्स]
कार्यक्रम का समय
शुक्रवार और शनिवार
सुबह 9:30 से करीब शाम 5:10 तक
रविवार
सुबह 9:30 से करीब शाम 4:05 तक
[पेज 4 पर बक्स]
आप ठहरने के इंतज़ाम में पूरा सहयोग कैसे दे सकते हैं
◼ सूची में दिए गए सभी होटलों से संपर्क करने के बाद, अगर आपको कोई भी कमरा नहीं मिलता, या कोई होटल तय किए गए किराए से ज़्यादा दाम माँगता है, तो अपनी कलीसिया के सेक्रेटरी को इस बारे में बताइए। फिर सेक्रेटरी को अधिवेशन के रूमिंग डिपार्टमेंट से संपर्क करना चाहिए।
◼ सिर्फ उतने ही कमरे बुक कीजिए जितने आपको चाहिए।
◼ आपने जिस होटल में पहले कमरा बुक किया है, उसी में रहिए।
◼ रूमिंग डिपार्टमेंट सिर्फ डॉर्मेटरी का इंतज़ाम करेगा। इसलिए कृपया होटल में कमरे बुक करने के लिए इस डिपार्टमेंट को पैसे मत भेजिए।
◼ आपकी गुज़ारिश के मुताबिक ही आपके लिए डॉर्मेटरी का इंतज़ाम किया जाएगा। इसलिए जिस डॉर्मेटरी में आपके रहने का इंतज़ाम किया जाएगा उसी में रहिए। यह उम्मीद मत कीजिए कि आपने जितने लोगों के ठहरने की गुज़ारिश की, उससे ज़्यादा लोगों को आप वहाँ ठहरा सकते हैं।
◼ अधिवेशन से घर लौटने के पहले, रूमिंग डिपार्टमेंट को डॉर्मेटरी का पूरा किराया ज़रूर दे दीजिए।