बाइबल—आपके जीवन में इसका असर, वीडियो के बारे में आपके विचार
नीचे दिए गए सवालों के जवाब देकर, अंग्रेज़ी भाषा के इस वीडियो में दिए गए संदेश के बारे में अपने दिली विचार बताइए। (1क) किस बात से लाखों लोगों को अपनी ज़िंदगी सुधारने की शक्ति मिली है? (इब्रा. 4:12) (1ख) इस शक्ति को हासिल करने और इसे अपनी ज़िंदगी में काम में लाने के लिए क्या बात ज़रूरी है? (2) पति-पत्नी को (क) अपने बीच की बातचीत को सुधारने और (ख) अपने गुस्से पर काबू रखने में मदद देने के लिए बाइबल की कौन-सी आयतों का हवाला दिया गया था? (3) शादी के बारे में मसीही नज़रिया कैसे पारिवारिक जीवन में सुधार लाता है? (इफि. 5:28, 29) (4) बच्चों को जिन तीन चीज़ों की चाहत और ज़रूरत होती है, उन्हें देने में यहोवा परमेश्वर ने कौन-सा आदर्श रखा है और आज माता-पिता कैसे ठीक ऐसा ही कर सकते हैं? (मर. 1:9-11) (5) माता-पिता को खुद अपने बच्चों को बाइबल क्यों सिखानी चाहिए, और किस बात से पता चलता है कि यह शिक्षा नियमित रूप से देने की ज़रूरत है? (व्यव. 6:6, 7) (6) माता-पिता पारिवारिक बाइबल अध्ययन को कैसे दिलचस्प बना सकते हैं? (7) बाइबल का अध्ययन कराने के अलावा, परमेश्वर का वचन माता-पिता को अपने बच्चों को और क्या देने का बढ़ावा देता है? (8) बाइबल की सलाह की मदद से परिवार कैसे अपने पैसों का सही इस्तेमाल कर सकते हैं? (9) बाइबल के कौन-से सिद्धांत लागू करने से हमें अपनी सेहत के मामले में कम-से-कम तकलीफें आएँगी? (10) परमेश्वर के वचन के सिद्धांतों की वजह से आपकी ज़िंदगी में क्या-क्या बदलाव आए हैं? (11) प्रचार में आप जिस व्यक्ति से मिलते हैं, उसे यह विडियो दिखाने से कैसे उसे बाइबल अध्ययन के लिए राज़ी करवाने में मदद मिलेगी?