“मैं डटा रहूँगा! मैं डटा रहूँगा! मैं डटा रहूँगा!”
ये शब्द, एक ऐसे वफादार मसीही के हैं जो यहूदी जनसंहार से बच गया था। उसके इन शब्दों से उन हज़ारों साक्षियों के संकल्प का पता लगता है, जिनमें से कुछ आज भी ज़िंदा हैं और कुछ शहीद हो गए। वे नात्ज़ियों की क्रूरता सहते हुए भी अपने विश्वास पर अटल बने रहे। (इफि. 6:11, 13) उनके साहस और जीत की सनसनीखेज़ कहानी, वीडियो यहोवा के साक्षी नात्ज़ी आक्रमण के खिलाफ डटे रहे (अँग्रेज़ी) में बतायी गयी है, और यह वीडियो आपके दिल की गहराइयों को छू लेगा। कलीसिया में सभी से इस वीडियो को देखने का अनुरोध किया जाता है। और इस वीडियो को देखने के बाद आपको कैसा लगा इस बारे में एक-दूसरे को अपने विचार और अपनी भावनाएँ बताइए।
2 ये सवाल आपको सोचने में मदद देंगे: (1) यहोवा के साक्षी किन वजहों से नात्ज़ियों के खिलाफ डटे रहे? (2क) सलामी देने के मामले में साक्षी दूसरों से किस तरह अलग थे, और क्यों? (2ख) साक्षियों के परिवारों पर इसका क्या असर हुआ? (3) कितने साक्षियों को यातना शिविरों में भेजा गया, वहाँ उनकी पहचान कैसे की जाती थी, और गेस्टापो ने उनके साथ कैसा व्यवहार किया? (4) हमारे भाई किस कीमत पर आज़ादी नहीं पाना चाहते थे? (5क) यहोवा के साक्षियों ने कब और कैसे हिटलर शासन के ज़ुल्मों के खिलाफ आवाज़ उठायी? (5ख) हिटलर ने इसका जवाब कैसे दिया? (6) यहोवा के लोगों की एकता ने कैसे शारीरिक और आध्यात्मिक तौर पर खुद उनकी और दूसरों की भी जान बचायी? (7) कौन-सा राज्य गीत यातना शिविर में लिखा गया था? (8) वफादार पुरुषों, स्त्रियों और जवानों की कौन-सी मिसालें हैं जो आपको हर हाल में यहोवा के लिए खराई बनाए रखने की प्रेरणा देती हैं? (1999 इयरबुक, पेज 144-7 भी देखिए।) (9) यहोवा के साक्षी होने के नाते, यह वीडियो देखकर संसार का भाग न होने के बारे में आप कैसा महसूस करते हैं?
3 डटे रहे वीडियो में यहोवा के साक्षियों की हौसला बढ़ानेवाली मिसाल देखकर सभी जवानों को, साथ ही उनको भी जो साक्षी नहीं हैं, ऐसे अहम मसलों का सामना करने में मदद मिल सकती है, जैसे कि उनके खिलाफ किए जा रहे पक्षपात, साथियों के दबाव या विवेक को शुद्ध बनाए रखना। अगर आप सेकेन्ड्री या हाई स्कूल जानेवाले बच्चों में से हैं, तो क्या आप अपनी टीचरों को यह वीडियो क्लास में इस्तेमाल करने के लिए दे सकते हैं? आप चाहें तो कुछ वक्त के लिए उन्हें इस वीडियो की एक कॉपी दे सकते हैं, यह कहकर कि यह इतिहास की एक ऐसी सच्चाई है जिसे बहुत कम लोग जानते हैं या यह ऐसी डॉक्यूमॆन्ट्री है जिससे हम नैतिक शिक्षा का एक अच्छा सबक सीख सकते हैं।
4 डटे रहे वीडियो से हमें यह देखने का बढ़िया मौका मिलता है कि कैसे ईश्वरीय शिक्षा हमें सही बात पर टिके रहकर परमेश्वर को खुश करने की आध्यात्मिक शक्ति देती है। (1 कुरि. 16:13) यह वीडियो सच्चाई में दिलचस्पी रखनेवाले सभी लोगों को दिखाइए।