ईश्वरीय शिक्षा से एक किए गए —भाईचारे की सच्ची एकता पर एक नज़र
एक सर्किट ओवरसियर, एक बहन के साथ बाइबल अध्ययन के लिए एक स्त्री के घर गया। यह स्त्री उस वक्त तक कलीसिया की सभाओं में नहीं आयी थी। सर्किट ओवरसियर ने उस स्त्री को एक वीडियो देखने का न्यौता दिया, ईश्वरीय शिक्षा से एक किए गए (अँग्रेज़ी)। उस हफ्ते वह सभा में हाज़िर हुई और कहा कि उसे वहाँ आकर बहुत अच्छा लगा। इस वीडियो का इतना ज़बरदस्त असर क्यों हुआ? वीडियो में उस स्त्री ने देखा कि हमारे भाइयों की अनमोल एकता की वजह से, हिंसा और नफरत से भरी इस दुनिया में भी कैसे-कैसे काम किए जा रहे हैं और यही बात उस पर गहरी छाप छोड़ गयी।—यूह. 13:35.
आप भी यह वीडियो देखिए और उस शांति और प्यार को महसूस कीजिए जो आज सारी दुनिया में यहोवा के साक्षियों के बीच मौजूद है। उसके बाद इन सवालों पर मनन कीजिए:
(1) सन् 1993-94 के अधिवेशनों के लिए “ईश्वरीय शिक्षा” का विषय उचित क्यों था?—मीका 4:2.
(2) कुछ परिवारों पर बाइबल की सच्चाई का कैसा असर हुआ है? आपके परिवार पर इसका क्या असर हुआ है?
(3) यहोवा द्वारा सिखलाया जाना क्यों ज़रूरी है?—भज. 143:10.
(4) बड़े-बड़े अंतर्राष्ट्रीय अधिवेशनों की तैयारी करने के लिए कैसी-कैसी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है?
(5) आप जिन अधिवेशनों में हाज़िर हुए हैं, उनमें आपने भजन 133:1 और मत्ती 5:3 (NW) को कैसे सच साबित होते देखा है?
(6) ईश्वरीय शिक्षा का ज़बरदस्त असर, सब लोगों के सामने कैसे ज़ाहिर होता है?—प्रका. 7:9.
(7) सच्चे मसीहियों में बपतिस्मा लेनेवालों की आज तक की सबसे बड़ी संख्या क्या है?
(8) यहोवा के साक्षियों के बीच, मीका, पतरस और यीशु के कौन-से शब्द पूरे हो रहे हैं?
(9) क्या बात आपको यह यकीन दिलाती है कि सारी दुनिया के लोगों के बीच खुशहाली और एकता होना सिर्फ एक सपना नहीं है?
(10) यह वीडियो आप किसे और क्यों दिखाना चाहेंगे?
इस वीडियो को देखकर, एक बहन ने इसका अच्छा सार दिया: “यह वीडियो मुझे हमेशा यह याद दिलाता रहेगा कि आज, इस वक्त सारी दुनिया में हमारे कितने ही ऐसे मसीही भाई-बहन हैं जो वफादारी से यहोवा की सेवा कर रहे हैं। . . . हमारी भाईचारे की एकता सचमुच कितनी अनमोल है!”—इफि. 4:3.