नया खास सम्मेलन दिन कार्यक्रम
आज जहाँ मीडिया और दुनियावी शिक्षक, धन-दौलत बटोरने पर ही सबसे ज़्यादा ज़ोर देते हैं, वहीं परमेश्वर का वचन हमसे आग्रह करता है कि हम “भले कामों में धनी बनें।” (1 तीमु. 6:18) अप्रैल 2003 से शुरू होनेवाले खास सम्मेलन दिन के कार्यक्रम का विषय भी यही है। इस सम्मेलन से हमें क्या उत्साह मिलेगा?
2 “परमेश्वर की नज़र में धनी बनें,” इस विषय पर सर्किट ओवरसियर चर्चा करेगा कि इसका मतलब क्या है। और वह कुछ ऐसे लोगों का इंटरव्यू लेगा जो आध्यात्मिक धन पाने की जी-जान से कोशिश कर रहे हैं। मेहमान वक्ता अपने पहले भाषण में बताएगा कि परमेश्वर के लोग कैसे “कटनी के इस समय में भले काम” कर रहे हैं। परमेश्वर की तरफ से ठहराए गए कटनी के इस काम में, हम और भी अच्छी तरह कैसे हिस्सा ले सकते हैं, इस बारे में विचार करने से हम सभी का हौसला बढ़ेगा।
3 मसीही जवानों को आध्यात्मिक धन के लिए मेहनत करते देख हमें कितनी खुशी होती है! इससे यहोवा की महिमा होती है और जवानों को अभी से एक अच्छी बुनियाद तैयार करने में मदद मिलती है ताकि उन्हें आगे चलकर सेवा करने के और भी सुअवसर मिलें। “जवानों को शाबाशी देना जो यहोवा की स्तुति के लिए भले काम करते हैं,” इस भाग में बताया जाएगा कि कलीसिया के जवान मसीही, कौन-से भले काम कर रहे हैं।
4 भले काम करने के नतीजों के बारे में, मेहमान वक्ता अपने आखिरी भाषण में चर्चा करेगा। उसका विषय है, “हमारे भले कामों के लिए यहोवा की आशीष पाना।” वह ऐसे चार क्षेत्रों पर हमारा ध्यान खींचेगा जहाँ हमें बेशुमार आशीषें मिल सकती हैं: (1) निजी तौर पर (2) परिवार के तौर पर (3) कलीसिया के तौर पर और (4) पूरी दुनिया में एक संगठन के तौर पर।
5 जिन्होंने यहोवा को अपना समर्पण किया है, उन्हें इस सम्मेलन में बपतिस्मा लेने का मौका मिलेगा। अगर आप यह कदम उठाना चाहते हैं तो फौरन अपने प्रिसाइडिंग ओवरसियर को इत्तला कीजिए।
6 आपके सर्किट के लिए सम्मेलन दिन की तारीख की घोषणा किए जाने पर, वहाँ मौजूद रहने के लिए तुरंत योजना बनाइए। वहाँ जल्दी पहुँचने की कोशिश कीजिए ताकि आप शुरूआती गीत और प्रार्थना में हिस्सा ले सकें। खास सम्मेलन दिन के पूरे कार्यक्रम में हाज़िर होइए और ध्यान से सुनिए। इससे हमारा उत्साह बढ़ेगा कि हम ऐसे काम करते रहें जिनसे परमेश्वर यहोवा की नज़र में हम सचमुच धनी बनेंगे।