2010 के खास सम्मेलन दिन का कार्यक्रम
1. (क) हाल के सालों में बाइबल पर आधारित कुछ खास सम्मेलन दिनों के विषय क्या थे? (ख) क्या पिछले खास सम्मेलन दिनों की कुछ खास बातें आपको याद हैं, जिनसे आपको अपनी प्रचार सेवा में मदद मिली?
“उत्तम से उत्तम बातों को प्रिय जानो,” “एक झुंड के तौर पर मज़बूत खड़े रहो,” “सच्चाई की गवाही देते रहो,” और ‘हम मिट्टी हैं, और यहोवा हमारा कुम्हार है।’ (फिलि. 1:9, 10, 27; यूह. 18:37; यशा. 64:8) ये बस कुछ ही विषय हैं जिन पर पिछले खास सम्मेलन दिनों में चर्चा की गयी थी। क्या आप 2010 के सेवा साल में होनेवाले खास सम्मेलन दिन में हाज़िर होने के लिए बेताब हैं? इस सम्मेलन दिन का विषय होगा: “जो वक्त रह गया है उसे घटाया गया है,” जिसे 1 कुरिंथियों 7:29 से लिया गया है।
2. आनेवाले खास सम्मेलन दिन के लिए आप किस तरह जोश पैदा कर सकते हैं?
2 जैसे ही आपकी मंडली में खास सम्मेलन दिन की तारीख की घोषणा की जाती है, उसके बारे में एक-दूसरे से बात करना शुरू कर दीजिए। कुछ माता-पिता अपने बच्चों से कहते हैं कि वे कैलेंडर पर सम्मेलन की तारीख लिख लें ताकि वे उस दिन का इंतज़ार करें। और साथ-ही-साथ सम्मेलन में ले जानेवाली चीज़ों की सूची भी बना लें। फिर वे गिनना शुरू कर देते हैं कि सम्मेलन के लिए कितने दिन रह गए हैं। अपनी पारिवारिक उपासना की शाम में आप पिछले खास सम्मेलन दिनों में लिए नोट्स पर चर्चा कर सकते हैं। इस खास दिन की तैयारी के लिए आप परमेश्वर की सेवा स्कूल से फायदा पाइए किताब के पेज 13-16 में दी बातों पर दोबारा गौर कर सकते हैं। इससे आप और आपका परिवार यह ‘ध्यान दे पाएगा कि आप कैसे सुनते हैं।’—लूका 8:18.
3. कार्यक्रम में जो जानकारी पेश की जाती है उससे हम पूरा फायदा कैसे पा सकते हैं?
3 सीखी बातों को अमल में लाइए: सम्मेलन के बाद अकसर लोग यह कहते हैं “कितना बढ़िया कार्यक्रम था!” यह बात सोलह आने सच है क्योंकि यह यहोवा की तरफ से किए गए बेहतरीन इंतज़ामों में से एक है। (नीति. 10:22) सम्मेलन में जो जानकारी दी जाती है वह आपके अंदर फल लाए इसके लिए ज़रूरी है कि आप उस पर मनन करें और उसे अपने दिल में सँजोए रखें। (लूका 8:15) कार्यक्रम के बाद जब आप घर जाते हैं तो रास्ते में अपने परिवार या जो लोग आपके साथ सफर कर रहे हैं उनके साथ सीखी बातों पर चर्चा कीजिए। एक-दूसरे से अपने जीवन के लक्ष्यों के बारे में बात कीजिए और उन बातों पर चर्चा कीजिए जिनसे आपको प्रचार में मदद मिलेगी। ऐसा करने से सम्मेलन के बाद भी काफी समय तक आप सीखी बातों से फायदा पाते रहेंगे।
4. यह सम्मेलन हमारे लिए खास क्यों होगा?
4 जब हमें कोई ऐसा तोहफा मिलता है जिसकी हमें वाकई ज़रूरत होती है तो हमें बहुत अच्छा लगता है। क्या हमें इस बात का इंतज़ार नहीं कि अगले खास सम्मेलन दिन में यहोवा ने हमारे लिए क्या इंतज़ाम किया है? हमें यकीन है कि इस सम्मेलन से हमें हर तरह से फायदा होगा। इस सम्मेलन से हम स्वर्ग में रहनेवाले अपने पिता यहोवा से उसका दिया काम करने का हौसला और तालीम पाने की उम्मीद कर सकते हैं और यह तोहफा हमारे लिए बहुत अनमोल होगा।—2 तीमु. 4:2; याकू. 1:17.