भले काम करने में नमूना पेश कीजिए
1. ज़िला अधिवेशन में हमें अपने चालचलन के बारे में क्यों खास ध्यान देना चाहिए?
जब हम अधिवेशनों में भारी तादाद में इकट्ठा होते हैं तो हम जिस तरह से व्यवहार करते हैं और दूसरों के साथ पेश आते हैं, उसे खासकर बाहरवाले साफ देख पाते हैं। इसलिए हममें से हरेक को बाइबल की इस सलाह पर खास ध्यान देने की ज़रूरत है: ‘संयमी हो। सब बातों में अपने आप को भले कामों का नमूना बना।’ (तीतु. 2:6, 7) ‘अपने ही हित की नहीं, बरन दूसरों की हित की भी चिन्ता करने’ में शायद हमें ज़्यादा मेहनत करनी पड़े। (फिलि. 2:4) आइए देखें कि आनेवाले ज़िला अधिवेशन “परमेश्वर की महिमा करो” के दौरान हम इन सलाहों को किन-किन क्षेत्रों में लागू कर सकते हैं।
2. रहने के इंतज़ाम के बारे में हमें क्या बात ध्यान रखनी चाहिए?
2 रहने का इंतज़ाम: रहने का इंतज़ाम करने के सिलसिले में हमें भले काम करने का बेहतरीन मौका मिलता है। कृपया आप होटल का वही कमरा बुक कीजिए जिसे आप इस्तेमाल करना चाहते हैं। पहले से ही एडवांस के तौर पर उचित रकम भेजना मत भूलिए। होटल का कमरा लेते और छोड़ते वक्त जब काउंटर पर भीड़-भाड़ होती है, तब खासकर परमेश्वर की आत्मा के फल दिखाना काबिले-तारीफ होगा।—गल. 5:22, 23.
3. अधिवेशन की जगह पर हम कैसे यहोवा की प्रशंसा बढ़ा सकते हैं?
3 अधिवेशन की जगह: अधिवेशन के लिए हम जो हॉल वगैरह किराए पर लेते हैं, वे अकसर सही हालत में नहीं होते क्योंकि सालों से लोगों ने उनका ठीक से इस्तेमाल नहीं किया होता है। उनमें टूटी-फूटी चीज़ें होती हैं, कूड़ा-कचरा होता है या किसी और तरह से उनको बिगाड़ दिया जाता है। शौचालय और वहाँ की दूसरी सुविधाओं की हालत हमारे पवित्र परमेश्वर के स्तर से बिलकुल गिरी होती है। ऐसे में आप क्या कर सकते हैं? आप खुद आगे आकर शौचालय साफ कर सकते हैं, ऑडीटोरियम में झाड़ू लगा सकते हैं, सीटों को धो सकते हैं या कोई और ज़रूरी काम कर सकते हैं। इस बात का ध्यान रखिए कि अधिवेशन की जगह का हर कोना इतना साफ हो कि उससे हमारे पवित्र परमेश्वर की शख्सियत झलके। इससे देखनेवालों पर जब अच्छा असर होगा, तो यहोवा की “अधिक प्रशंसा, नाम, और शोभा” बढ़ेगी।—व्यव. 26:19.
4, 5. बच्चे कैसे यहोवा की महिमा कर सकते हैं, और माता-पिता की क्या ज़िम्मेदारी है?
4 माता-पिता और बच्चे: आज की इस दुनिया में जहाँ ज़्यादातर बच्चे तहज़ीब से पेश नहीं आते, वहीं हमारे बच्चे बिलकुल अलग नज़र आते हैं और इससे यहोवा का गौरव और उसके संगठन की शोभा बढ़ती है। लेकिन कभी-कभी बच्चों की सही तरह से निगरानी न करने की वजह से समस्याएँ खड़ी हुई हैं। (नीति. 29:15) माता-पिताओं को देखना चाहिए कि वे बच्चों को होटल में, उसके स्विमिंग पूल के पास या अधिवेशन की जगह पर अकेले न छोड़ें।
5 कुछ माता-पिताओं ने पाया है कि अधिवेशन से पहले अगर वे बच्चों को याद दिलाएँ कि उन्हें किस तरह पेश आना है, तो इसका अच्छा असर होता है। (इफि. 6:4) वे अपने बच्चों को यह समझने में मदद देते हैं कि सच्चा मसीही “अभद्र व्यवहार नहीं करता” (NHT) और “अपनी भलाई नहीं चाहता।” (1 कुरि. 13:5) ज़िला अधिवेशन यहोवा से सीखने के लिए तय किया गया समय है। बच्चे, बड़े सभी अधिवेशन की जगह और दूसरी जगहों पर अपने चालचलन से दिखा सकते हैं कि वे इस इंतज़ाम का आदर करते हैं।—यशा. 54:13.
6. दूसरों पर हमारा अच्छा चालचलन क्या असर डाल सकता है?
6 हमारे बढ़िया चालचलन से लोगों की गलतफहमियों को दूर करने और उन्हें सच्ची उपासना की तरफ खींचने में काफी मदद मिल सकती है। (मत्ती 5:16; 1 पत. 2:12) ऐसा हो कि ज़िला अधिवेशन में जितने भी लोगों के साथ हम संपर्क में आएँ, उन्हें हमारे अच्छे आचरण और उनके साथ हमारे पेश आने के तरीके से अच्छी गवाही मिले। इस तरह हम दिखाएँगे कि हम ‘भले कामों में नमूना’ पेश करते हैं।—तीतु. 2:7.
[पेज 4 पर बक्स]
दूसरों का ख्याल रखिए
▪ सिर्फ उसी कमरे को बुक कीजिए जिसे आप इस्तेमाल करना चाहते हैं
▪ होटल का कमरा लेते और छोड़ते वक्त जब काउंटर पर भीड़-भाड़ होती है तो धैर्य से काम लीजिए
▪ अधिवेशन की जगह को साफ-सुथरा रखने में सहयोग दीजिए
▪ अपने बच्चों पर सही तरीके से निगरानी रखिए
▪ उचित बख्शीश दीजिए