सर्किट सम्मेलन की चर्चा
सन् 2006 के सेवा साल के सर्किट सम्मेलन से कुछ समय पहले और उसके कुछ ही समय बाद सेवा सभा के कार्यक्रम में यह जानकारी इस्तेमाल की जाएगी। जैसे दिसंबर 2004 की हमारी राज्य सेवकाई, पेज 4 पर हिदायतें दी गयी हैं, प्रमुख अध्यक्ष, सम्मेलन से पहले इसके कार्यक्रम की एक झलक देने और सम्मेलन के बाद, सीखी गयी बातों को दोहराने का इंतज़ाम करेगा। सम्मेलन के बाद की चर्चा के दौरान, इस लेख के सभी सवाल पूछे जाने चाहिए, और इस बात पर खास ध्यान देना चाहिए कि हम सम्मेलन में दी गयी जानकारी को कैसे लागू कर सकते हैं।
पहला दिन
1. हम किस तरह नया मनुष्यत्व पहनते हैं, और हमें क्यों इसे हमेशा पहने रहना चाहिए?
2. कुछ लोगों ने प्रचार के काम में ज़्यादा वक्त देने के लिए क्या किया है?
3. हमें क्यों दूसरों से खुद की तुलना नहीं करनी चाहिए?
4. परिवार के सदस्य, एक-दूसरे के साथ पेश आते वक्त नए मनुष्यत्व के गुण कैसे दिखा सकते हैं?
5. हम कलीसिया के साथ वफादारी कैसे निभा सकते हैं?
6. हमें प्रचार में नए मनुष्यत्व के गुण क्यों दिखाने चाहिए?
7. सही तरह से मनन करने में क्या शामिल है, और इस तरह के मनन से हम कैसे फायदा पा सकते हैं?
8. किस तरह के गुण हमें यहोवा के हाथों ढलने में मदद करेंगे?
दूसरा दिन
9. अपनी जीभ का सही इस्तेमाल करना कितना ज़रूरी है?
10. आपके साथ काम करनेवाले, पढ़नेवाले या दूसरे लोगों के साथ अच्छे किस्म की बातचीत करने से क्या फायदे होते हैं?
11. अपने मसीही भाई-बहनों के साथ पेश आते वक्त, हम इफिसियों 4:25-32 में दर्ज़ पौलुस की सलाह को कैसे लागू कर सकते हैं?
12. अपनी जीभ का इस्तेमाल करने का सबसे बेहतरीन तरीका क्या है?
13. दुष्ट शैतान पर जीत पाने के लिए हमें क्या करना चाहिए?
14. किन-किन मामलों में हमें संसार से बेदाग रहने की कोशिश करनी चाहिए?
15. हमें हर दिन अपने अंदरूनी इंसान को क्यों नया करते जाना चाहिए, और यह हम कैसे कर सकते हैं?
16. इस साल के सर्किट सम्मेलन कार्यक्रम में दी गयी किस सलाह पर आप अमल करने की सोच रहे हैं?