सन् 2007 यहोवा के साक्षियों का ज़िला अधिवेशन: “मसीह के पीछे हो लें”
1, 2. (क) मूसा ने इस्राएलियों को कैसे उकसाया कि उनका एक-साथ इकट्ठा होना फायदेमंद है? (ख) हमें अधिवेशन के लिए अभी से क्या-क्या तैयारियाँ करने की ज़रूरत है?
मूसा ने सारे इस्राएलियों और परदेशियों को हिदायत दी थी कि वे हर सात साल में एक बार, एक जगह पर इकट्ठे हों, जहाँ उन्हें व्यवस्था पढ़कर सुनायी जा सके। इस इंतज़ाम का क्या मकसद था? यही कि वे व्यवस्था को “सुनकर सीखें।” (व्यव. 31:10-12) यहोवा ने देखा कि उसके लोगों का बड़े समूह में इकट्ठा होना कितना फायदेमंद है। बहुत जल्द यहोवा के लोग, एक बार फिर तीन दिन के “मसीह के पीछे हो लें” ज़िला अधिवेशन के लिए इकट्ठे होंगे।
2 क्या आपने अधिवेशन के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है? क्या आपको अपने बॉस से छुट्टी माँगने की ज़रूरत है? क्या आप अपने बाइबल विद्यार्थियों को या अपने परिवार के उन सदस्यों को जो सच्चाई में नहीं हैं, अधिवेशन में हाज़िर होने में मदद दे सकते हैं? क्या कलीसिया में किसी भाई या बहन को अधिवेशन में जाने के लिए मदद की ज़रूरत है? जिस अधिवेशन में आपकी कलीसिया को हाज़िर होने के लिए कहा गया है, क्या आप वहाँ न जाकर किसी दूसरे अधिवेशन में हाज़िर होने की सोच रहे हैं? क्या आपको किसी होटल में ठहरने का इंतज़ाम करना है? अगर हाँ, तो आगे दी जानकारी से आपको तैयारी करने में मदद मिलेगी।
3. (क) यशायाह 25:6 में दी भविष्यवाणी आज कैसे पूरी हो रही है? (ख) अधिवेशनों में शुक्रवार की हाज़िरी के बारे में क्या देखा गया है, और इस बारे में हमें क्या करना चाहिए?
3 तीनों दिन हाज़िर रहिए: यहोवा अपने लोगों को आध्यात्मिक भोजन बहुतायत से देता है। (यशा. 25:6) इसमें वह आध्यात्मिक दावत भी शामिल है, जो हमें सालाना अधिवेशनों में परोसी जाती है। मगर यह देखा गया है कि शुक्रवार की हाज़िरी बाकी दिनों से काफी कम रहती है। इसलिए यह लक्ष्य बनाइए कि आप अधिवेशन के तीनों दिन हाज़िर रहेंगे और तरो-ताज़ा करनेवाले उस कार्यक्रम का फायदा उठाएँगे जिसे यहोवा के संगठन ने हमारे लिए तैयार किया है! अगर आपको अपने बॉस से छुट्टी माँगने की ज़रूरत है, तो इस बारे में यहोवा से प्रार्थना कीजिए। और जैसे ही अधिवेशन की तारीख बतायी जाती है, “साहस प्राप्त” करके अपने बॉस से छुट्टी के लिए गुज़ारिश कीजिए। (1 थिस्स. 2:2, NHT; नहे. 2:4,5) अगर आप अपने बॉस को बताएँ कि सालाना अधिवेशन आपकी उपासना का एक अहम हिस्सा है, तो वह समझ पाएगा कि आप छुट्टी क्यों लेना चाहते हैं। ऐसा जल्द-से-जल्द करने से आपके बॉस को ज़रूरी फेरबदल करने में आसानी होगी और वह राज़ी-खुशी आपकी छुट्टी मंज़ूर कर सकेगा।
4. हम बाइबल विद्यार्थियों और अपने परिवार के उन सदस्यों को जो सच्चाई में नहीं हैं, अधिवेशन के लिए कैसे तैयार कर सकते हैं?
4 अपने परिवार और बाइबल विद्यार्थियों को तैयार करना: यह क्या ही खुशी की बात होगी अगर आपके बाइबल विद्यार्थी अधिवेशन में आपके साथ हाज़िर होंगे और इतनी “बड़ी सभा में” मसीही भाईचारे का प्यार देखेंगे और उसे महसूस करेंगे! (भज. 22:25) अधिवेशन के बारे में उन्हें पहले से इत्तला कीजिए ताकि वे समय निकालकर इसमें हाज़िर हो सकें। उन्हें यह भी बताइए कि अधिवेशन में जाना आपको क्यों पसंद है। अधिवेशन के बारे में समझाने के लिए आप उन्हें ऐसे वीडियो दिखा सकते हैं जिनमें पहले के अधिवेशनों के बारे में दिखाया गया हो। आप खासकर ईश्वरीय शिक्षा से एक किए गए (अँग्रेज़ी) वीडियो दिखाकर उन्हें अधिवेशन के लिए तैयार कर सकते हैं। अपने परिवार के उन सदस्यों को जो सच्चाई में नहीं हैं, अपनी योजनाओं के बारे में बताइए। शायद वे ड्रामा देखने या कम-से-कम एक दिन के कार्यक्रम में हाज़िर होने का मन बनाएँ।
5, 6. (क) पहला तीमुथियुस 6:18 में दी सलाह के मुताबिक हम उदारता की भावना कैसे दिखा सकते हैं? (ख) जिन लोगों को ठहरने की जगह के सिलसिले में मदद की ज़रूरत है, उनके लिए क्या इंतज़ाम किया गया है?
5 अपने भाई-बहनों की मदद करना: पहली सदी में जो मसीही अपने भाइयों की आर्थिक मदद कर सकते थे, उन्हें प्रेरित पौलुस ने सलाह दी कि वे “भलाई करें, और भले कामों में धनी बनें; और उदार और सहायता देने में तत्पर हों।” (1 तीमु. 6:17,18) हम पौलुस की सलाह के मुताबिक उदारता की भावना कैसे दिखा सकते हैं? यह भावना हम तब दिखा सकते हैं जब हम उन लोगों की मदद करने की सोचते हैं, जिनका शायद अधिवेशन में जाना मुश्किल हो। जैसे बुज़ुर्ग और बीमार जन, पूरे समय के सेवक, ऐसे परिवार जिनमें केवल माता या पिता हो और शायद कलीसिया के दूसरे भाई-बहन भी। यह सच है कि ऐसे लोगों की ज़रूरतें पूरी करने की पहली ज़िम्मेदारी उनके परिवार की होती है जो सच्चाई में हैं। लेकिन अगर वे मदद करने की हालत में नहीं हैं, तो प्राचीन और कलीसिया के दूसरे भाई-बहन समझदारी दिखाते हुए ऐसे लोगों की मदद कर सकते हैं।—गल. 6:10; 1 तीमु. 5:4.
6 यदि कलीसिया में किसी प्रचारक को ठहरने की जगह के सिलसिले में मदद की ज़रूरत है, तो कलीसिया की सेवा समिति यह तय करेगी कि उसे स्पैशल नीड्स रूम रिक्वेस्ट फॉर्म दिया जाना चाहिए या नहीं। अधिवेशन के रूमिंग डिपार्टमेंट को किसी का भी फॉर्म भेजने से पहले, समिति को फॉर्म में दिए निर्देशनों पर और सभी प्राचीनों के निकायों को भेजी दिसंबर 14,2006 की चिट्ठी में लिखी बातों पर विचार करना चाहिए।
7. (क) हमें जिस अधिवेशन में हाज़िर होने के लिए बताया जाता है, उसी में हमें क्यों हाज़िर होना चाहिए? (ख) अगर हालात की वजह से आपके लिए किसी और अधिवेशन में जाना ज़रूरी हो, तो आपको क्या कदम उठाने चाहिए?
7 किसी दूसरे अधिवेशन में जाना: भारत में रखे जानेवाले अधिवेशनों की एक सूची इस लेख में दी गयी है। यह सूची पक्की नहीं है, इसमें फेरबदल हो सकता है। आपको बढ़ावा दिया जाता है कि आप उसी अधिवेशन में जाएँ जो आपकी कलीसिया के लिए बताया गया है। ऐसा करने से सबके लिए सीट, साहित्य और कमरों वगैरह का सही बंदोबस्त करना मुमकिन होगा। अगर हालात की वजह से आपके लिए किसी और अधिवेशन में जाना ज़रूरी हो, तो इस बारे में जानकारी के लिए अपनी कलीसिया के सचिव से संपर्क कीजिए। होटलों के नाम और किराए की सूची या किसी और मामले में जानकारी की गुज़ारिश भेजने के साथ-साथ, एक खाली लिफाफा भी भेजिए जिस पर आपका नाम-पता लिखा हो और डाक-टिकट भी लगा हो। अगर किसी शहर में एक-से-ज़्यादा अधिवेशन होनेवाले हैं, तो उस अधिवेशन की तारीख भी लिखिए जिसमें आप हाज़िर होंगे।
8. होटल की बुकिंग करने के लिए हमें किन बातों का पालन करना चाहिए? (बक्स, “आपको होटल की बुकिंग कैसे करनी चाहिए” देखिए।)
8 होटल का कमरा बुक करना: हमारे ठहरने के लिए जो-जो होटल उपलब्ध हैं, उनकी सूची अधिवेशनों से काफी पहले कलीसिया के सूचना बोर्ड पर लगायी जाएगी। “आपको होटल की बुकिंग कैसे करनी चाहिए” इस बक्स में दिए निर्देशनों का पालन कीजिए। अगर सूची में बताए सभी होटलों से संपर्क करने के बाद आप पाते हैं कि कोई भी कमरा खाली नहीं है या आपको किसी होटल के साथ कुछ समस्या है, तो अपनी कलीसिया के सचिव को बताइए। फिर सचिव को चाहिए कि वह होटलों की सूची के ऊपर दी जानकारी के मुताबिक अधिवेशन के रूमिंग डिपार्टमेंट से संपर्क करे, न कि शाखा दफ्तर से। यदि सूची में दिए किराए पर होटलों का एक भी कमरा उपलब्ध नहीं है, तो होटलों की नयी सूची पाने का इंतज़ार कीजिए। ऐसे किसी भी होटल को फोन मत कीजिए जिसका नाम सूची में नहीं है।
9, 10. (क) हमारे पहुँचने से पहले अधिवेशन की जगह पर क्या-क्या तैयारियाँ की जाती हैं? (ख) हमारी खातिर की गयी मेहनत के लिए हम कैसे दिखा सकते हैं कि हम शुक्रगुज़ार हैं? (इब्रानियों 13:17 पढ़िए।)
9 अधिवेशन के इंतज़ामों में सहयोग दीजिए: जब हम अधिवेशन की जगह पर पहुँचते हैं, तो मददगार भाई बड़े प्यार से हमारा स्वागत करते हैं, हमें कार्यक्रम का परचा देते हैं और सीट ढूँढ़ने में हमारी मदद करते हैं। हम यह भी देख सकते हैं कि हमारे आने की तैयारी में बहुत मेहनत की गयी है। जैसे, भाई-बहनों ने अधिवेशन की जगह को अच्छी तरह साफ किया है और स्टेज को बड़ी खूबसूरती से सजाया है। इतना ही नहीं, कार्यक्रम के भागों की तैयारी करने, होटलवालों के साथ बातचीत करने और छोटी-से-छोटी बात का ध्यान रखने के लिए भी बहुत मेहनत की गयी है जिसे हम अकसर देख नहीं पाते।
10 हर अधिवेशन में ज़रूरी इंतज़ाम करने के लिए बहुत-से भाई-बहन महीनों तक काम करते हैं और उनके परिवारवाले भी उन्हें पूरा सहयोग देते हैं ताकि वे इन ज़रूरी बातों के लिए ज़्यादा-से-ज़्यादा समय दे सकें। क्या हमें उन भाई-बहनों के शुक्रगुज़ार नहीं होना चाहिए जो हमारी खातिर इतना त्याग करते हैं? इस लेख में दी हिदायतों को मानने और अधिवेशन से पहले जो भी निर्देश दिया जाता है, उस पर चलने से हम दिखाएँगे कि हम उनके दिल से शुक्रगुज़ार हैं। (इब्रा. 13:17) अगर हम सब इन सारी बातों में खुशी-खुशी सहयोग दें, तो यह संभव होगा कि “सारी बातें सभ्यता और क्रमानुसार की जाएं।”—1 कुरि. 14:40.
11. अधिवेशन की जगह पर अदब से पेश आने में, कौन-सा बाइबल सिद्धांत हम मसीहियों की मदद करेगा?
11 मसीहियों का अदब से पेश आना, प्यार की निशानी है: देखा गया है कि अधिवेशन में हाज़िर होनेवाले कुछ मसीहियों ने मददगार भाइयों को सहयोग नहीं दिया है, यहाँ तक कि उनके साथ गैर-मसीहियों जैसा बर्ताव किया है। बेशक, जो मसीही सिर्फ अपने बारे में सोचते हैं, वे अच्छाई करनेवालों के तौर पर नहीं पहचाने जाते और ना ही उनके रवैए से यहोवा परमेश्वर की महिमा होती है। तो आइए हम प्यार और धीरज से काम लें और एक-दूसरे को सहयोग दें। (गल. 5:22,23,25) इसके अलावा, सीट रखना अभी-भी एक समस्या बनी हुई है। देखा गया है कि जब अधिवेशन के हॉल का दरवाज़ा आठ बजे खुलता है, तो कुछ भाई-बहन “सबसे अच्छी” सीट पाने के लिए धक्का-मुक्की करते हैं और हॉल के अंदर भागना शुरू कर देते हैं। ऐसे में कई लोग ज़ख्मी भी हुए हैं। कुछ भाइयों ने बताया कि वे अपने परिवार के साथ अधिवेशन के लिए घर से जल्दी निकलते हैं, मगर वहाँ पहुँचने पर पाते हैं कि ज़्यादातर सीटें तो बुक हो चुकी हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कई मामलों में एक व्यक्ति, दरवाज़ा खुलते ही अपने परिवार और दोस्तों के लिए लाइन से पूरी सीट बुक कर लेता है, जबकि वे लोग देर से आते हैं। कुछ अधिवेशनों में लोग ज़्यादा सीटें इसलिए बुक नहीं कर सके क्योंकि उनके पास सीट रखने के लिए किताब वगैरह खत्म हो गयी थीं। मगर सच्चा प्यार खुदगर्ज़ नहीं होता। मसीह यीशु ने बताया था कि यही प्यार, उसके चेलों की खास पहचान होगी। (यूहन्ना 13:35) क्या ज़्यादा-से-ज़्यादा सीटें रखने से हम सच्चा प्यार दिखाने में अच्छी मिसाल रख रहे हैं? मसीही प्यार हमें यीशु की इस बात को मानने के लिए उकसाएगा: “इस कारण जो कुछ तुम चाहते हो, कि मनुष्य तुम्हारे साथ करें, तुम भी उन के साथ वैसा ही करो।”—मत्ती 7:12.
12. (क) हमारे दिनों में यहोवा के लोगों का इकट्ठा होना क्यों और भी ज़रूरी हो गया है? (ख) हमें अभी से क्या करना चाहिए?
12 परमेश्वर के ‘उस दिन को निकट आते देख’ उसके लोगों के लिए यह और भी ज़रूरी हो गया है कि वे एक-दूसरे के साथ इकट्ठा होना न छोड़ें। (इब्रा. 10:25) मसीही अधिवेशनों में विश्वासयोग्य और बुद्धिमान दास हमें ऐसी जानकारी देता है जिससे हम यहोवा के “सारे वचनों के पालन करने में चौकसी” कर सकें। (व्यव. 31:12) “मसीह के पीछे हो लें” ज़िला अधिवेशन के तीनों दिन हाज़िर होने के लिए अभी से योजना बनाइए। इस तरह आप आध्यात्मिक शिक्षा का फायदा ले पाएँगे और भाई-बहनों की संगति का लुत्फ उठा पाएँगे!
[पेज 3 पर बक्स]
कार्यक्रम का समय
शुक्रवार और शनिवार
सुबह 9:20 से शाम 5:05 तक
रविवार
सुबह 9:20 से शाम 4:10 तक
[पेज 4 पर बक्स]
आपको होटल की बुकिंग कैसे करनी चाहिए
1. सूची में दिए होटलों के टेलिफोन नंबर पर उन्हें काम के वक्त फोन कीजिए।
2. होटलवालों को बताइए कि आप यहोवा के साक्षियों के अधिवेशन के लिए आ रहे हैं।
3. ठीक-ठीक बताइए कि आपको कब से कब तक कमरा चाहिए।
4. अगर एक होटल में कमरा न मिले, तो सूची में दिए किसी दूसरे होटल को फोन कीजिए।
5. सूची में जितना किराया लिखा है, उससे ज़्यादा देने को राज़ी मत होइए।
6. कमरा बुक करने के बाद बुकिंग पक्की होने की गारंटी माँगिए।
7. बुकिंग करने के दस दिन के अंदर क्रेडिट कार्ड, चैक या मनी ऑर्डर से पेशगी भेजिए। नकद कभी मत भेजिए। अगर आप चैक या मनी ऑर्डर से पेशगी भेजते हैं, तो उसके साथ बुकिंग पक्की होने की सारी जानकारी लिखिए।
इन हिदायतों को मानिए:
◼ सूची में जितना किराया लिखा है, उतना ही दीजिए।
◼ हर कमरा उस व्यक्ति के नाम पर बुक कीजिए जो उसमें ठहरेगा।
◼ सूची में दिए गए सभी होटलों से संपर्क करने के बाद, अगर आपको कोई कमरा नहीं मिलता, तब आपको अपनी कलीसिया के सचिव को इस बारे में बताना चाहिए।
◼ आपने शुरू में जो बुकिंग की है, उसे बदलिए मत।—मत्ती 5:37.
◼ अगर आपको अपनी बुकिंग रद्द करनी पड़े, तो उसे फौरन कीजिए। और पूरी तरह पक्का कर लीजिए कि आपकी बुकिंग रद्द हो गयी है।