सन् 2006 यहोवा के साक्षियों का ज़िला अधिवेशन: “छुटकारा निकट है”
1. पुराने ज़माने में परमेश्वर के लोगों ने सच्ची उपासना के लिए अपनी कदरदानी कैसे दिखायी, और आज हमारे सामने भी क्या मौका है?
प्राचीन यहूदा के राजा हिजकिय्याह ने हरकारों यानी तेज़ दौड़नेवाले दूतों के हाथ चिट्ठियाँ भेजकर अपनी प्रजा को यरूशलेम में इकट्ठे होने का न्यौता दिया था। (2 इति. 30:6, 13) इस पर लोगों ने जिस तरह का रवैया दिखाया, उससे पता चला कि सच्ची उपासना के बारे में वे कैसा महसूस करते हैं। (2 इति. 30:10-12) आनेवाले महीनों के दौरान, यहोवा के आज के सेवकों को भी ऐसा ही एक मौका मिलनेवाला है। उन्हें यह दिखाने का मौका मिलेगा कि एक-साथ इकट्ठे होकर यहोवा की उपासना करने का जो सुअवसर उन्हें मिला है, उसकी वे कितनी कदर करते हैं। आपकी कलीसिया को एक चिट्ठी भेजी गयी है जिसमें आपको “छुटकारा निकट है” ज़िला अधिवेशन में आने का न्यौता दिया गया है। आप इस न्यौते को पाकर क्या करेंगे? बीते समय में बहुत-से छोटे-छोटे अधिवेशन रखे जाते थे, जिससे नए लोगों के लिए हाज़िर होना आसान होता था और कई छोटे-छोटे शहरों में बाहर के लोगों को एक अच्छी झलक मिलती थी कि दुनिया-भर में यहोवा के साक्षी कैसे होते हैं। मगर इस साल बड़े अधिवेशन रखे जाएँगे ताकि कई जगहों से आनेवाले साक्षी एक-दूसरे की संगति का आनंद ले सकें।
2. अधिवेशन से पूरा-पूरा फायदा उठाने के लिए हम अभी से क्या कर सकते हैं?
2 अभी से इंतज़ाम कीजिए: हमारी भलाई के लिए जो आध्यात्मिक कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है, उससे अगर हम पूरा-पूरा फायदा उठाना चाहते हैं, तो हमें अधिवेशन के पूरे कार्यक्रम के लिए हाज़िर होना चाहिए। इसलिए अक्लमंदी इसी में होगी कि आप अभी से तैयारियाँ शुरू कर दें ताकि आप और आपका परिवार तीनों दिन हाज़िर हो सके। (नीति. 21:5) शायद आपको कुछ ऐसी तैयारियाँ करनी पड़ें जैसे, अपने बॉस से छुट्टी की गुज़ारिश करना, अगर आपका पति या पत्नी साक्षी नहीं है तो उसे अधिवेशन में जाने की अपनी योजना के बारे में बताना, होटल की बुकिंग करना और अपने बाइबल विद्यार्थियों को हर दिन के कार्यक्रम में हाज़िर होने के लिए मदद देना। इन ज़रूरी मामलों को निपटाने में टालमटोल मत कीजिए। इसके बजाय, इनके बारे में यहोवा से प्रार्थना कीजिए और भरोसा रखिए कि यहोवा ज़रूर आपकी मुरादें ‘पूरी करेगा।’ (भज. 37:5) अगर हम सोच-समझकर पैसे का बंदोबस्त करें, तो अधिवेशन का खर्च हमारे लिए भारी नहीं पड़ेगा। अगर हम अभी से लेकर अधिवेशन तक, हर हफ्ते थोड़ा-थोड़ा पैसा भी अलग रखें, तो हम अपने परिवार के सभी सदस्यों के सफर और होटल का खर्च पूरा कर पाएँगे।—1 कुरि. 16:2 से तुलना कीजिए।
3. हमारे ठहरने के लिए जो इंतज़ाम किए गए हैं, उनके मामले में हमें क्यों सहयोग देना चाहिए?
3 यहोवा के संगठन ने अधिवेशन के सभी शहरों में भाइयों के ठहरने का पक्का और भरपूर इंतज़ाम करने के लिए काफी मेहनत की है। अगर हम उन भाइयों की कदर करते हैं जिन्होंने रात-दिन एक करके हमारे लिए ये सारे इंतज़ाम किए हैं, और अगर हम अधिवेशन में आनेवाले दूसरे भाई-बहनों का लिहाज़ करते हैं और परमेश्वर के संगठन के तौर-तरीकों की इज़्ज़त करते हैं, तो हम इस लेख में बतायी हर हिदायत को मानकर पूरा-पूरा सहयोग देंगे।—1 कुरि. 13:5; 1 थिस्स. 5:12, 13; इब्रा. 13:17.
4-6. होटल की बुकिंग करते वक्त हमें किन ज़रूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए, और क्यों? (पेज 4 पर दिया बक्स भी शामिल कीजिए।)
4 होटल की बुकिंग: हमारे लिए जो-जो होटल उपलब्ध हैं, उनकी एक सूची, अधिवेशनों की तारीख से काफी पहले कलीसिया के सूचना बोर्ड पर लगायी जाएगी। इस मामले में अगर आप सहयोग देंगे, तो हर साल अधिवेशन की जगह के पास किफायती दरों पर, बढ़िया होटल पाना मुमकिन हो सकता है।—1 कुरि. 14:40.
5 आपको सिर्फ उतने ही कमरों की बुकिंग करनी चाहिए जिनका आप अधिवेशन के वक्त सचमुच इस्तेमाल करेंगे। दूसरे भाई-बहनों के लिए तभी बुकिंग कीजिए जब आप उनसे बात तय कर लेते हैं कि आप उनके लिए बुकिंग करने जा रहे हैं और किन-किन का नाम देंगे। वरना, अधिवेशन के लिए बेवजह कई कमरों की बुकिंग हो जाती है और कुछ भाई-बहनों के लिए कमरा मिलना मुश्किल हो जाता है। कमरे में जो लोग रहेंगे, उनमें से किसी एक के नाम पर कमरे की बुकिंग करनी चाहिए।
6 पक्की बुकिंग करने के लिए, आपको अपने हर कमरे के लिए पेशगी रकम भेजनी होगी। वरना, होटलवाले आपका कमरा किसी और को दे सकते हैं। अगर सूची में बताए सभी होटलों से संपर्क करने के बाद आप पाते हैं कि कोई भी कमरा खाली नहीं है या आपको जो होटल मिला है उसमें कुछ समस्या है, तो अपनी कलीसिया के सचिव को बताइए। फिर सचिव को चाहिए कि वह होटलों की सूची के ऊपर दी जानकारी के मुताबिक आपके अधिवेशन के रूमिंग डिपार्टमेंट से संपर्क करे, न कि शाखा दफ्तर से। कृपया आपके अधिवेशन के लिए होटलों की नयी सूची पाने का इंतज़ार कीजिए। ऐसे किसी भी होटल से संपर्क मत कीजिए जिसका नाम सूची में नहीं है।
7, 8. जिन प्रचारकों की खास ज़रूरतें हैं, उनकी देखभाल कैसे की जा सकती है?
7 खास ज़रूरतें: नीतिवचन 3:27 कहता है: “जिनका भला करना चाहिये, यदि तुझ में शक्ति रहे, तो उनका भला करने से न रुकना।” अधिवेशन के मामले में आप दूसरों का भला कैसे कर सकते हैं? बुज़ुर्ग भाई-बहनों, चलने-फिरने में असमर्थ प्रचारकों, पूरे समय के सेवकों और दूसरे कुछ भाई-बहनों को शायद अधिवेशन के लिए आने-जाने में या ठहरने की जगह पाने में मदद की ज़रूरत होगी। उनकी ज़रूरतें पूरी करने की पहली ज़िम्मेदारी रिश्तेदारों की है। (1 तीमु. 5:4) लेकिन अगर वे मदद करने की हालत में नहीं हैं, तो दूसरे भाई-बहन ऐसे ज़रूरतमंद लोगों की मदद कर सकते हैं। (गल. 6:10) पुस्तक अध्ययन अध्यक्षों को अपने समूह के ऐसे लोगों से पूछना चाहिए कि क्या उन्हें मदद की ज़रूरत है। इस तरह अभी से तय कर लेने से उनके लिए अधिवेशन जाने का काफी पहले से पक्का इंतज़ाम हो सकेगा।
8 स्पैशल नीड्स रूम रिक्वेस्ट फॉर्म सिर्फ उन प्रचारकों को दिए जाएँगे जो ज़रूरतमंद हैं यानी जिनके रहने का इंतज़ाम न तो उनके घरवाले कर सकते हैं और ना ही उनकी कलीसिया। कलीसिया सेवा समिति को देखना चाहिए कि फलाँ प्रचारक इस इंतज़ाम के तहत आता है या नहीं। इसके लिए समिति को फॉर्म में दिए निर्देशनों और सभी प्राचीनों के निकायों को भेजी दिसंबर 14, 2005 की चिट्ठी का इस्तेमाल करना चाहिए। यह इंतज़ाम सिर्फ उन प्रचारकों के लिए है जो अच्छी मिसाल रखते हैं और उनके बच्चों के लिए भी जो अदब से पेश आते हैं।
9. (क) हमें जिस अधिवेशन में हाज़िर होने के लिए बताया जाता है, उसी में क्यों हाज़िर होना चाहिए? (ख) अगर हालात की वजह से आपके लिए किसी और अधिवेशन में जाना ज़रूरी हो, तो आपको क्या कदम उठाने चाहिए?
9 दूसरे अधिवेशन में जाना: आपको बढ़ावा दिया जाता है कि आप उसी अधिवेशन में जाएँ जो आपकी कलीसिया के लिए बताया गया है। ऐसा करने से सबके लिए सीट, साहित्य और कमरों वगैरह का सही बंदोबस्त करना मुमकिन होगा। अगर हालात की वजह से आपके लिए किसी और अधिवेशन में जाना ज़रूरी हो, तो इस बारे में जानकारी के लिए अपनी कलीसिया के सचिव से संपर्क कीजिए। होटलों के नाम और किराए की सूची या किसी और मामले में जानकारी की गुज़ारिश भेजने के साथ-साथ, एक खाली लिफाफा भी भेजिए जिस पर आपका नाम-पता लिखा हो और डाक-टिकट भी लगा हो। अगर किसी शहर में एक-से-ज़्यादा अधिवेशन होनेवाले हैं, तो उस अधिवेशन की तारीख भी लिखिए जिसमें आप हाज़िर होंगे।
10. एक तरीका क्या है जिससे हम आनेवाले अधिवेशन की खुशी बढ़ा सकते हैं?
10 खुशी-खुशी काम करनेवाले स्वयंसेवक: इसमें कोई शक नहीं कि अधिवेशन में हाज़िर होने, आध्यात्मिक भोजन पाने और बढ़िया संगति का फायदा उठाने से हमें बहुत खुशी मिलेगी। अगर हम अधिवेशन को सफल बनाने के लिए ज़रूरी कामों में हाथ बँटाएँ, तो हमारी यह खुशी और भी बढ़ सकती है। (प्रेरि. 20:35) क्षेत्रीय अधिवेशन समितियाँ बहुत जल्द इस काम के लिए भाई-बहनों को न्यौता देना शुरू करेंगी। क्या आप भी आगे बढ़कर मदद दे सकते हैं?—भज. 110:3.
11. सालाना ज़िला अधिवेशन की कौन-सी खासियत आपको ज़्यादा अच्छी लगती है, और आपका अटल इरादा क्या होना चाहिए?
11 एक ज़िला अधिवेशन के दौरान पाँच साल के एक लड़के ने कहा: “यहोवा की उपासना में मुझे सबसे ज़्यादा पसंद है, ज़िला अधिवेशन में जाना।” इस बच्चे के दिल से निकली यह बात हम सबको सोचने में मदद देती है कि हम अपने सालाना ज़िला अधिवेशन में कितना आनंद मनाते हैं। हम बिलकुल वैसा ही महसूस करते हैं जैसे भजनहार ने अपने गीत में कहा था: “तेरे आंगनों में का एक दिन और कहीं के हजार दिन से उत्तम है।” (भज. 84:10) दाऊद ने अपने एक गीत में अपनी यह तमन्ना ज़ाहिर की कि ‘मैं जीवन भर यहोवा के भवन में रहने पाऊं, जिस से उसके मन्दिर में ध्यान किया करूं।’ (भज. 27:4) यहोवा के उपासकों के बीच रहने से दाऊद का मन गदगद हो उठता था। आइए हम भी “छुटकारा निकट है” ज़िला अधिवेशन के तीनों दिन हाज़िर होकर सच्ची उपासना के लिए दाऊद जैसी कदरदानी दिखाएँ।
[पेज 3 पर बक्स]
कार्यक्रम का समय
शुक्रवार और शनिवार
सुबह 9:30 से शाम 5:05 तक
रविवार
सुबह 9:30 से शाम 4:10 तक
[पेज 4 पर बक्स]
आपको होटल की बुकिंग कैसे करनी चाहिए
1. सूची में दिए होटलों के टेलिफोन नंबर पर उन्हें काम के वक्त फोन कीजिए।
2. होटलवालों को बताइए कि आप यहोवा के साक्षियों के अधिवेशन के लिए आ रहे हैं।
3. ठीक-ठीक बताइए कि आपको किस दिन से किस दिन तक कमरा चाहिए।
4. अगर एक होटल में कमरे खाली नहीं हैं, तो सूची में दिए किसी और होटल को फोन कीजिए।
5. सूची में जितना किराया लिखा है, उससे ज़्यादा देने को राज़ी मत होइए।
6. कमरे बुक करने के बाद बुकिंग पक्की होने की गारंटी देने के लिए कहिए।
7. बुकिंग करने के दस दिन के अंदर क्रेडिट कार्ड, चैक या मनी ऑर्डर से पेशगी भेजिए। नकद कभी मत भेजिए। अगर आप चैक या मनी ऑर्डर से पेशगी भेजते हैं, तो सामने बुकिंग पक्की होने के बारे में लिखिए।
मेहरबानी करके
◼ उन्हीं कमरों की बुकिंग कीजिए जिनका आप सचमुच इस्तेमाल करेंगे।
◼ आपने शुरू में जो बुकिंग की है, उसे बदलिए मत।—मत्ती 5:37.
◼ होटल, एक कमरे में जितने लोगों के रहने की इजाज़त देता है, उससे ज़्यादा लोगों को मत रखिए।