इलाज का सबसे बेहतरीन तरीका क्या है?
“जो मरीज़ बगैर खून का इलाज करवाता है, दरअसल उसका सबसे बेहतरीन तरीके से ऑपरेशन किया जाता है।” यह बात मेडिकल डाइरेक्टर और एनस्थिज़ियॉलजिस्ट, डॉ. माइकल रोज़ ने कही है। “बगैर खून इलाज” में क्या-क्या तरीके शामिल हो सकते हैं? इलाज और ऑपरेशन के मामले में सही फैसले करने के लिए, आपको कुछ बातें जानने की ज़रूरत है। इसलिए बगैर खून इलाज—चिकित्सा क्षेत्र चुनौती स्वीकार करता है (अँग्रेज़ी) वीडियो देखिए। इसके बाद, नीचे दिए सवालों के ज़रिए खुद को परखिए कि आपने कितना समझा है।—ध्यान दीजिए: इस वीडियो में ऑपरेशन के छोटे-छोटे दृश्य भी दिखाए गए हैं, इसलिए माता-पिता को सोच-समझकर तय करना चाहिए कि उनके छोटे बच्चों को ये दृश्य देखने चाहिए या नहीं।
(1) यहोवा के साक्षी किस खास वजह से खून लेने से इनकार करते हैं? (2) जहाँ तक इलाज की बात है, यहोवा के साक्षी क्या चाहते हैं? (3) मरीज़ को क्या बुनियादी हक है? (4) यह क्यों कहा जा सकता है कि खून न लेने का फैसला, मरीज़ का सोच-समझकर किया गया और बुद्धि-भरा फैसला होता है? (5) जब मरीज़ का बहुत ज़्यादा खून बह रहा हो, तो डॉक्टरों को फौरन कौन-से दो ज़रूरी कदम उठाने पड़ते हैं? (6) खून के बगैर इलाज के तरीकों के चार सिद्धांत क्या हैं? (7) डाक्टर (क) खून को ज़्यादा बहने से रोकने, (ख) लाल रक्त कोशिकाओं को बचाकर रखने, (ग) शरीर में खून की मात्रा बढ़ाने और (घ) ऑपरेशन के दौरान बह रहे खून को इकट्ठा करने के लिए क्या कर सकते हैं? (8) ये तरीके समझाइए: (क) हिमोडाइल्युशन और (ख) सैल साल्वेज। (9) बगैर खून इलाज के किसी भी तरीके के बारे में आपको क्या जानने की ज़रूरत है? (10) खून चढ़ाए बिना, क्या बहुत बड़ा और पेचीदा ऑपरेशन भी किया जा सकता है? (11) चिकित्सा-क्षेत्र में कौन-सी नयी तकनीकों की खोज की जा रही है, जिनसे लोगों को फायदा होगा?
इस वीडियो में इलाज के जो तरीके दिखाए गए हैं, उन्हें स्वीकार करना या न करना हरेक का अपना निजी मामला है और यह फैसला बाइबल से तालीम पाए अपने विवेक के मुताबिक किया जाना चाहिए। क्या आपने तय किया है कि आप अपने और अपने बच्चों के लिए बगैर खून इलाज के किन तरीकों को स्वीकार करेंगे? आपके परिवार में जो लोग साक्षी नहीं हैं, उन्हें भी आपके फैसलों और उनकी वजहों के बारे में पूरी तरह मालूम होना चाहिए।—जून 15, 2004 और अक्टूबर 15, 2000 की प्रहरीदुर्ग में “पाठकों के प्रश्न” देखिए।