क्या आपको बगैर खून इलाज के तरीकों की पूरी-पूरी जानकारी है?
आज दुनिया के कई अस्पतालों में बगैर खून ऑपरेशन किए जाते हैं और ऐसे अस्पतालों की गिनती बढ़ती जा रही है। क्या आपको डॉक्टरों द्वारा किए जानेवाले बगैर खून इलाज के तरीकों के बारे में पूरी-पूरी जानकारी है? यह जानकारी रखना ज़रूरी है, ताकि आप इलाज और ऑपरेशन के मामले में सोच-समझकर सही फैसले कर पाएँ। बगैर खून इलाज—चिकित्सा क्षेत्र चुनौती स्वीकार करता है (अँग्रेज़ी) वीडियो देखिए। जिन्हें अँग्रेज़ी नहीं आती, उन्हें आखिरी पैराग्राफ में दिए हवाले अपनी भाषा में पढ़ने चाहिए। उसके बाद इस बारे में प्रार्थना कीजिए और नीचे दिए सवालों की मदद से वीडियो से सीखी बातों पर दोबारा गौर कीजिए।—ध्यान दीजिए: इस वीडियो में ऑपरेशन के छोटे-छोटे दृश्य भी दिखाए गए हैं, इसलिए माता-पिता को सोच-समझकर तय करना चाहिए कि छोटे बच्चों को ये दृश्य देखने चाहिए या नहीं।
(1) यहोवा के साक्षी किस खास वजह से खून लेने से साफ इनकार करते हैं? (2) जब इलाज की बात आती है तब यहोवा के साक्षी क्या चाहते हैं? (3) मरीज़ को क्या बुनियादी हक है? (4) खून के क्या-क्या पदार्थ हैं? (5) क्यों कुछ मसीही (क) खून में से निकाले गए कुछ अंश स्वीकार करते हैं? (ख) खून में से निकाले गए कोई भी पदार्थ या अंश स्वीकार नहीं करते? (6) एक मसीही को रक्त-दान करने, अपना ही खून जमा करवाने और बाद में उसे इस्तेमाल करने के बारे में क्या नज़रिया रखना चाहिए? (7) इलाज के ऐसे कुछ तरीके क्या हैं जिनमें खून का मसला सामने आता है? समझाइए। (8) ऐसे इलाज जिनमें खून का मसला सामने आता है, उनके बारे में हरेक मसीही की क्या गंभीर ज़िम्मेदारी बनती है? (9) बगैर खून इलाज के किसी भी तरीके के बारे में आपको क्या जानने की ज़रूरत है? (10) खून चढ़ाए बिना, क्या बहुत बड़ा और पेचीदा ऑपरेशन भी किया जा सकता है?
इस वीडियो में इलाज के जो तरीके दिखाए गए हैं, उन्हें स्वीकार करना या न करना हरेक का निजी मामला है और यह फैसला बाइबल से तालीम पाए अपने ज़मीर के मुताबिक किया जाना चाहिए। क्या आपने तय किया है कि आप अपने और अपने बच्चों के लिए बगैर खून इलाज के किन तरीकों को स्वीकार करेंगे और उस हिसाब से एडवान्स हेल्थ केयर डाइरेक्टिव कार्ड भरा है? इन मामलों की पूरी जानकारी 15 जून, 2004 और 15 अक्टूबर, 2000 की प्रहरीदुर्ग में “पाठकों के प्रश्न” में दी गयी है। इन लेखों पर दोबारा ध्यान से गौर कीजिए। इसके बाद, बगैर खून इलाज के तरीकों का चुनाव करने के लिए नवंबर 2006 की हमारी राज्य सेवकाई (अब हमारी राज-सेवा) के इंसर्ट में दिए प्रश्नों का इस्तेमाल कीजिए। इंसर्ट का शीर्षक है, “लहू के अंशों और इलाज के उन तरीकों के बारे में मुझे क्या फैसला करना चाहिए, जिनमें मेरा अपना खून इस्तेमाल किया जाता है?” आखिर में, एडवान्स हेल्थ केयर डाइरेक्टिव कार्ड में अपने चुनावों के बारे में सही-सही जानकारी लिखिए। कार्ड में आपने जिनके नाम लिखे हैं और परिवार के उन सदस्यों को, जो साक्षी नहीं हैं, अपने फैसले के बारे में अच्छी तरह समझा दीजिए।