क्या आपको बगैर खून इलाज के तरीकों की पूरी-पूरी जानकारी है?
आज दुनिया के कई अस्पतालों में बगैर खून के इलाज किए जा रहे हैं। इस इलाज के जो तरीके उपलब्ध हैं, क्या आपको उनकी पूरी-पूरी जानकारी है? इस बारे में जानकारी रखना ज़रूरी है, क्योंकि तभी आप इलाज और ऑपरेशन के मामले में सही फैसले कर पाएँगे। इसलिए बगैर खून इलाज—चिकित्सा क्षेत्र चुनौती स्वीकार करता है (अँग्रेज़ी) वीडियो देखिए। इसके बाद, प्रार्थना कीजिए और नीचे दिए सवालों की मदद से उन बातों पर दोबारा विचार कीजिए, जो आपने वीडियो से सीखी हैं।—ध्यान दीजिए: इस वीडियो में ऑपरेशन के छोटे-छोटे दृश्य भी दिखाए गए हैं, इसलिए माता-पिता को सोच-समझकर तय करना चाहिए कि उनके छोटे बच्चों को ये दृश्य देखने चाहिए या नहीं।
(1) यहोवा के साक्षी किस खास वजह से खून लेने से इनकार करते हैं? (2) जहाँ तक इलाज की बात है, यहोवा के साक्षी क्या चाहते हैं? (3) मरीज़ को क्या बुनियादी हक है? (4) यह क्यों कहा जा सकता है कि खून न लेने का फैसला, मरीज़ का सोच-समझकर किया गया और बुद्धि-भरा फैसला होता है? (5) जब मरीज़ का बहुत ज़्यादा खून बह रहा हो, तो डॉक्टरों को फौरन कौन-से दो ज़रूरी कदम उठाने पड़ते हैं? (6) खून के बगैर इलाज के तरीकों के चार सिद्धांत क्या हैं? (7) डॉक्टर (क) खून को ज़्यादा बहने से रोकने, (ख) लाल रक्त कोशिकाओं को बचाकर रखने, (ग) शरीर में खून की मात्रा बढ़ाने और (घ) ऑपरेशन के दौरान बह रहे खून को इकट्ठा करने के लिए क्या कर सकते हैं? (8) ये तरीके समझाइए: (क) हिमोडाइल्युशन और (ख) सैल साल्वेज। (9) बगैर खून इलाज के किसी भी तरीके के बारे में आपको क्या जानने की ज़रूरत है? (10) खून चढ़ाए बिना, क्या बहुत बड़ा और पेचीदा ऑपरेशन भी किया जा सकता है? (11) चिकित्सा-क्षेत्र में कौन-सी नयी तकनीकों की खोज की जा रही है, जिनसे लोगों को फायदा होगा?
इस वीडियो में इलाज के जो तरीके दिखाए गए हैं, उन्हें स्वीकार करना या न करना हरेक का अपना निजी मामला है और यह फैसला बाइबल से तालीम पाए अपने विवेक के मुताबिक किया जाना चाहिए। क्या आपने तय किया है कि आप अपने और अपने बच्चों के लिए बगैर खून इलाज के किन तरीकों को स्वीकार करेंगे? इसके बाद क्या आपने एडवान्स हेल्थ केयर डाइरेक्टिव भरे हैं? इन मामलों की पूरी जानकारी 15 जून, 2004 और 15 अक्टूबर, 2000 की प्रहरीदुर्ग में “पाठकों के प्रश्न” में दी गयी है। इन लेखों पर दोबारा ध्यान से विचार कीजिए। इसके बाद, बगैर खून इलाज के तरीकों का चुनाव करने के लिए नवंबर 2006 की हमारी राज-सेवा के इंसर्ट में दी प्रश्नावलियों का इस्तेमाल कीजिए। इंसर्ट का शीर्षक है, “लहू के अंशों और इलाज के उन तरीकों के बारे में मुझे क्या फैसला करना चाहिए, जिनमें मेरा अपना खून इस्तेमाल किया जाता है?” आखिरकार, एडवान्स हेल्थ केयर डाइरेक्टिव में अपने चुनावों के बारे में सही-सही लिखिए। अपने कॉन्टैक्ट को और परिवार के उन सदस्यों को, जो साक्षी नहीं हैं, अपने फैसले के बारे में अच्छी तरह समझाइए।
[पेज 3 पर बक्स]
• क्या आपने तय किया है कि आप अपने और अपने बच्चों के लिए इलाज के कौन-से तरीके कबूल करेंगे और कौन-से नहीं?
• क्या आपने एडवान्स हेल्थ केयर डाइरेक्टिव को अच्छी तरह भर लिया है, जो ज़रूरत की घड़ी में काम आ सकता है?