“आप क्या जवाब देंगे?”
1. हममें से कई लोग कौन-सी मुश्किलों का सामना करते हैं?
क्या आप परमेश्वर के वचन से प्यार करते हैं, मगर आपको उसमें दी कहानियों की एक-एक बात, या फिर फलाँ वाक्य किस आयत में दर्ज़ है, यह याद रखना मुश्किल लगता है? क्या आप चाहते हैं कि आपके बच्चों को बाइबल की बुनियादी सच्चाइयों और शिक्षाओं की सही-सही समझ हो? सजग होइए! पत्रिका के हर अंक में, पेज 31 पर एक खास लेख दिया जाता है जिसका शीर्षक है, “आप क्या जवाब देंगे?” इस लेख की मदद से छोटे-बड़े, सभी परमेश्वर के वचन से और भी अच्छी तरह वाकिफ हो सकते हैं।—प्रेरि. 17:11.
2. “आप क्या जवाब देंगे?” लेख में दिए अलग-अलग भागों का कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है?
2 आप इस लेख का सबसे बढ़िया इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं? अप्रैल-जून की सजग होइए! में यह सुझाव दिया गया था: “इसमें दिए कुछ सवाल बच्चों को दिलचस्प लगेंगे; जबकि दूसरे सवाल बाइबल का अच्छा ज्ञान रखनेवालों की याददाश्त को परखेंगे। ‘इतिहास में कब हुआ?’ शीर्षक के तहत आप समय की एक तालिका बना पाएँगे, जिसमें आप लिख सकेंगे कि बाइबल का फलाँ किरदार, किस दौर का था और बाइबल में बतायी खास घटनाएँ किन तारीखों पर घटी थीं। ‘इस अंक से’ शीर्षक के तहत दिए सवालों के जवाब उसी अंक में पाए जा सकते हैं, मगर बाकी सवालों के जवाब, उसी पेज पर उल्टे लिखे होंगे। पत्रिका में दिए जवाबों को पढ़ने से पहले, क्यों ना आप थोड़ी-बहुत खोजबीन करें और फिर सीखी हुई बातें दूसरों के साथ बाँटें? अपने परिवार या दोस्तों के साथ बाइबल के विषयों पर चर्चा करने के लिए भी, ‘आप क्या जवाब देंगे?’ इस नए भाग का आप इस्तेमाल कर सकते हैं।”
3. इस लेख से कुछ परिवारों को क्या फायदा हुआ है, और इसका कौन-सा भाग आपको सबसे ज़्यादा पसंद है?
3 दरअसल, कई परिवारों को पारिवारिक अध्ययन में इस लेख पर चर्चा करने में खुशी मिलती है। ब्राज़ील में रहनेवाला एक पिता कहता है: “मुझे और मेरे सात साल के बेटे, मोइज़ेज़ को सजग होइए! का यह लेख बहुत पसंद है। इससे मेरे बेटे को ध्यान देने, बाइबल की आयतें ढूँढ़ने, साथ ही तसवीरों और तारीखों को समझने में मदद मिली है।” आठ साल की एशली लिखती है: “सजग होइए! के [पेज 31 पर] दिए जानेवाले लेख, ‘आप क्या जवाब देंगे?’ के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया। इसकी मदद से मैंने बाइबल के बारे में काफी कुछ सीखा है।”
4. एक परिवार अपने पारिवारिक अध्ययन में इस लेख को कैसे शामिल कर सकता है?
4 क्यों न आप भी कभी-कभी अपने पारिवारिक अध्ययन में “आप क्या जवाब देंगे?” लेख शामिल करें? कुछ मुश्किल सवालों के जवाब ढूँढ़ने के लिए, आप इंडैक्स या सीडी-रॉम पर वॉचटावर लाइब्रेरी का इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल ऐसा करके, आप अपने बच्चों को खोजबीन करना सिखा रहे होंगे। अगर आपके बच्चे बड़े हैं, तो पारिवारिक अध्ययन से पहले, आप उनसे इन मुश्किल सवालों के जवाब ढूँढ़ने के लिए कह सकते हैं: “मैं कौन हूँ?” या “इतिहास में कब हुआ?” और फिर अध्ययन के दौरान, वे खोजबीन की हुई जानकारी अपने पूरे परिवार के साथ बाँट सकते हैं। इस लेख का असरदार तरीके से इस्तेमाल करना, एक तरीका है जिससे माता-पिता अपने बच्चों के दिल में परमेश्वर का वचन बिठा सकते हैं और उन्हें छुटपन से “पवित्र शास्त्र” के बारे में जानने में मदद दे सकते हैं।—2 तीमु. 3:15; व्यव. 6:7.