जीएँ मसीहियों की तरह
ट्रैक्ट से बातचीत शुरू कीजिए
हमारे ट्रैक्ट इस तरह तैयार किए गए हैं, जिससे बाइबल के विषयों पर बात शुरू की जा सकती है।
सबसे पहले लोगों की राय जानने के लिए एक सवाल दिया गया है, फिर शास्त्र से उसका जवाब दिया गया है और चर्चा के लिए कुछ और मुद्दे दिए गए हैं।
शास्त्र से जुड़े विषयों पर बातचीत करने से अकसर बाइबल अध्ययन शुरू किए जा सकते हैं। जो परमेश्वर के बारे में जानना चाहते हैं, उन्हें ट्रैक्ट देकर मदद कीजिए।—मत 5:6.
ट्रैक्ट कैसे दें:
पूछिए: ट्रैक्ट में दिया सवाल करके राय जानिए
सुनिए: जवाब ध्यान से सुनिए और सराहना कीजिए
दीजिए: ट्रैक्ट दीजिए
तय कीजिए: इस बारे में और बात करने के लिए दोबारा मिलने का वक्त तय कीजिए