नया खास सम्मेलन दिन कार्यक्रम
सन् 2008 के सेवा साल में खास सम्मेलन दिन के कार्यक्रम का विषय है, ‘हम मिट्टी हैं, और यहोवा हमारा कुम्हार है।’ यह विषय यशायाह 64:8 से लिया गया है। इस कार्यक्रम में बाइबल से जो हिदायतें दी जाएँगी, उनसे महान कुम्हार, यहोवा की बुद्धि, न्याय, शक्ति और प्रेम के लिए हमारी कदर ज़रूर बढ़ेगी।
सर्किट अध्यक्ष इस विषय पर भाषण देगा, “प्रचार में आदर के बरतन के नाते सेवा करना।” इस भाषण में बताया जाएगा कि कैसे ज़्यादा-से-ज़्यादा लोग सच्चाई सीखने और उसे दूसरों को बताने की बेशुमार आशीषों का आनंद उठा रहे हैं। अगले भाषण का विषय होगा: “मनन आपको सुरक्षित रखेगा।” इसमें बताया जाएगा कि यहोवा के धर्मी सिद्धांतों पर गहराई से मनन करने से कैसे हमारी हिफाज़त होती है। मेहमान वक्ता, हाज़िर लोगों से इन विषयों पर बात करेगा: “इस संसार के सदृश न बनो” और “महान कुम्हार के हाथों ढाले जाइए।” कार्यक्रम के दूसरे भागों से माता-पिताओं और बच्चों को हौसला मिलेगा। ये भाग हैं: “जवान, जो यहोवा की सेवा में काम आते हैं” और “बच्चों को ढालने में माता-पिता की अहम भूमिका।” प्रदर्शनों को देखकर और इंटरव्यू सुनकर हम रोमांचित हो उठेंगे कि हमारे भाई-बहनों को प्रचार में कैसी कामयाबी मिल रही है। जो लोग परमेश्वर को किए अपने समर्पण की निशानी के तौर पर पानी में बपतिस्मा लेना चाहते हैं, उन्हें जल्द-से-जल्द अपनी कलीसिया के प्रमुख अध्यक्ष को इत्तला करनी चाहिए। खास सम्मेलन दिन के हफ्ते के दौरान, हम प्रहरीदुर्ग के जिस अध्ययन लेख पर चर्चा करेंगे, वह प्रहरीदुर्ग अपने साथ ज़रूर लाइए।
महान कुम्हार यहोवा जो भी चाहता है, उसे पूरा करता है। लेकिन यह हम पर निर्भर करता है कि यहोवा के ज़रिए ढाले जाने पर हम कैसा रवैया दिखाएँगे। जो लोग यहोवा के स्तरों को मानते हैं और शुद्ध किए जाने के लिए खुद को सौंपते हैं, उन्हें हमारा कुम्हार, यहोवा आकार देता है, चिकना करता है और भट्ठी में पकाता है, ताकि वे काम आनेवाले बरतन बन सकें। इस तरह यहोवा को सहयोग देने से उसकी हुकूमत बुलंद होती है और हमें ढेरों आशीषें मिलती हैं।