प्रचार के लिए जोश बनाए रखना हमारे लिए ज़रूरी है
यहोवा के साक्षी, दुनिया-भर में हो रहे राज्य प्रचार और चेला बनाने के काम में पूरे जोश के साथ हिस्सा लेते हैं। और इसी जोश की वजह से वे सन् 1992 से इस काम में हर साल एक अरब से भी ज़्यादा घंटे बिताते आए हैं। हमारे लिए यह क्या ही खुशी की बात है कि इस शानदार काम में हमारा भी एक छोटा-सा हिस्सा है!—मत्ती 28:19, 20.
2 बेशक, इन सारी बातों का श्रेय यहोवा को जाता है। हमें उसका शुक्रिया अदा करना चाहिए और उसकी महिमा करनी चाहिए, क्योंकि वही हमें इन “अन्तिम दिनों” के दौरान प्रचार करने में मदद दे रहा है। (2 तीमु. 3:1) लेकिन अगर हम पूरे जोश के साथ इस अहम काम में लगे रहना चाहते हैं, तो हमें क्या करने की ज़रूरत है?
3 जोश का आधार: परमेश्वर और पड़ोसियों के लिए गहरा प्यार, साथ ही अपने समर्पण के मुताबिक जीने की दिली तमन्ना, ये दोनों बातें हमें राज्य सेवा करने के लिए उभारती हैं। (मत्ती 22:37-39; 1 यूह. 5:3) यही प्यार हमें त्याग करने के लिए उकसाता है, ताकि हम प्रचार काम में पूरा-पूरा हिस्सा ले सकें।—लूका 9:23.
4 जोश बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत कीजिए: हमारा विरोधी शैतान, प्रचार के लिए हमारे जोश को ठंडा करने की हर मुमकिन कोशिश कर रहा है। इसके लिए वह तरह-तरह के हथकंडे अपनाता है। जैसे, प्रचार में लोगों का हमारे साथ बेरुखी से पेश आना, दुनिया की चमक-दमक, रोज़मर्रा ज़िंदगी में आनेवाले दबाव और हमारी बिगड़ती सेहत की चिंता वगैरह।
5 इसलिए खुद को सरगर्म बनाए रखने के लिए हमें कड़ी मेहनत करनी चाहिए। हमारे लिए यह निहायत ज़रूरी है कि ‘हम अपने पहले प्रेम’ को और भी गहरा करते जाएँ। इसके लिए हमें नियमित तौर पर परमेश्वर के वचन, बाइबल का अध्ययन करना होगा और उसमें लिखी बातों पर मनन करना होगा। साथ ही, यहोवा ने “विश्वासयोग्य और बुद्धिमान दास” के ज़रिए हमारे विश्वास को मज़बूत करने के लिए जो भी इंतज़ाम किए हैं, उनका हमें पूरा-पूरा फायदा उठाना होगा।—प्रका. 2:4; मत्ती 24:45; भज. 119:97.
6 बाइबल की भविष्यवाणियाँ साफ दिखाती हैं कि यहोवा का दिन बड़ी तेज़ी से चला आ रहा है, जिस दौरान सारे अधर्मी लोगों का नाश किया जाएगा। (2 पत. 2:3; 3:10) और यह बात हमें अपने मन में अच्छी तरह बिठा लेनी चाहिए और प्रचार में अपना जोश बनाए रखने के लिए जी-जान से मेहनत करनी चाहिए। तो फिर, आइए हम दुनिया-भर में हो रहे राज्य प्रचार काम और चेला बनाने के काम में पूरा-पूरा हिस्सा लें!