बाइबल विद्यार्थियों को राज्य प्रचारक बनने में मदद दीजिए
जैसे कि मत्ती 28:19,20 में बताया गया है, यीशु ने अपने चेलों को जो काम सौंपा था, उसे बड़े पैमाने पर किया जाना था। मसीह के चेलों को नए चेले बनाने की हिदायत दी गयी थी। फिर ये नए चेले और भी दूसरे चेले बनाते और इस तरह, चेला बनाने का काम आगे बढ़ता। उस वक्त, अंतिम दिनों के दौरान दुनिया-भर में आखिरी बार परमेश्वर के राज्य की खुशखबरी सुनाए जाने की बुनियाद डाली जा रही थी। और आज हम उन्हीं अंतिम दिनों में जी रहे हैं।—मत्ती 24:14.
2 हमारे बाइबल विद्यार्थी, हमारे बच्चे या वे लोग हो सकते हैं, जो अपनी मरज़ी से हमारे साथ बाइबल अध्ययन करते हैं। हम सच्चे दिल से इन सभी की मदद करना चाहते हैं, ताकि वे भी दूसरों को यीशु मसीह के चेले बनने में मदद देने की अपनी ज़िम्मेदारी कबूल कर सकें।—लूका 6:40.
3 गवाही देने के लिए उन्हें तैयार कीजिए: अपने बाइबल विद्यार्थियों को बढ़ावा दीजिए कि वे जो सीख रहे हैं, वह दूसरों को बताएँ। प्रचार में मिले बढ़िया अनुभव उन्हें सुनाइए। अपने बच्चों को छुटपन से ही और उनकी काबिलीयत के मुताबिक, प्रचार में पूरा-पूरा हिस्सा लेना सिखाइए। (भज. 148:12,13) अपनी बातों और कामों से दिखाइए कि आप प्रचार काम को अपनी ज़िंदगी में पहली जगह देते हैं।—1 तीमु. 1:12.
4 यहोवा सिर्फ उन लोगों का इस्तेमाल करता है, जो उसके धर्मी स्तरों को कबूल करते और उनके मुताबिक जीते हैं। बेशक, नए प्रचारकों को उतना ज्ञान नहीं होगा जितना कि एक तजुरबेकार, समर्पित और बपतिस्मा-शुदा प्रचारक को होता है। फिर भी, उन्हें बाइबल की बुनियादी शिक्षाओं पर विश्वास होना चाहिए और उन्हें इस काबिल होना चाहिए कि वे दूसरों को इन शिक्षाओं के बारे में समझा सकें। (संगठित किताब के पेज 79-82 देखिए।) अब क्योंकि वे ‘बड़े बाबुल’ से बाहर निकल आए हैं और राजनीति में कोई हिस्सा नहीं लेते हैं, इसलिए उन्हें बिना नागा कलीसिया की सभी सभाओं में हाज़िर होना चाहिए।—प्रका. 18:2,4; यूह. 17:16; इब्रा. 10:24,25.
5 जैसे ही आपको लगता है कि आपका बाइबल विद्यार्थी बपतिस्मा-रहित प्रचारक बनने के काबिल हो गया है, तो फौरन प्रमुख अध्यक्ष को इस बारे में इत्तला कीजिए। फिर प्रमुख अध्यक्ष, दो प्राचीनों से कहेगा कि वे आपसे और आपके बाइबल विद्यार्थी से मिलें और तय करें कि क्या आपका बाइबल विद्यार्थी, बपतिस्मा-रहित प्रचारक बनने और कलीसिया के साथ मिलकर राज्य का सुसमाचार सुनाने के योग्य है। इसके बाद, जब आपका विद्यार्थी आपके साथ प्रचार में जाने लगेगा, तो आपको उसे और भी तालीम देने का बड़ा सम्मान मिलेगा।