कदरदानी के साथ छुड़ौती बलिदान की यादगार मनाना
1, 2. कदरदानी के साथ छुड़ौती बलिदान की यादगार मनाने की हमारे पास क्या वजहें हैं?
यीशु की आज्ञा को मानते हुए, दुनिया-भर के सभी मसीही शनिवार, 22 मार्च,2008 को सूरज ढलने के बाद, यीशु की मौत की यादगार मनाएँगे। (लूका 22:19; 1 कुरि. 11:23-26) हम ऐसा इसलिए करते हैं, क्योंकि आज से ठीक 1,975 साल पहले इसी तारीख (यानी निसान 14) को यीशु की मौत से जो हासिल हुआ, उसके लिए हम कदरदानी दिखाना चाहते हैं। यीशु जब यातना स्तंभ पर दर्दनाक मौत मरा, तब उसने पूरी तरह अपनी खराई बनाए रखी। इस तरह, उसने अपने पिता का नाम पवित्र किया और शैतान के इलज़ाम का मुँहतोड़ जवाब भी दिया।—अय्यू. 1:11; नीति. 27:11.
2 यीशु ने अपना लहू बहाकर नयी वाचा को जायज़ ठहराया। इससे असिद्ध इंसानों के लिए परमेश्वर के ज़रिए बतौर पुत्र गोद लिए जाने का रास्ता खुल गया और उन्हें मसीह के साथ उसके स्वर्गीय राज्य में शासन करने की आशा भी मिली। (यिर्म. 31:31-34; मर. 14:24) इसके अलावा, जैसे कि यीशु ने नीकुदेमुस को बताया था, परमेश्वर ने अपने अज़ीज़ बेटे की कुरबानी देकर यह साबित किया कि उसे इंसानों से बेइंतिहा प्यार है।—यूह. 3:16.
3. स्मारक में हाज़िर होनेवालों को क्या फायदा होगा?
3 दूसरों को न्यौता दीजिए: हमारी राज्य सेवकाई के इस अंक के इंसर्ट में यह सुझाव दिया गया है कि हम अपने नाते-रिश्तेदारों और जान-पहचानवालों की एक सूची बनाएँ और खुद जाकर उन्हें स्मारक का न्यौता दें। क्या आपने ऐसा करना शुरू कर दिया है? क्या आप, लोगों को स्मारक का खास न्यौता देने के अभियान में पूरा-पूरा हिस्सा लेने की योजना बना रहे हैं, जो 1 मार्च से शुरू होगा? स्मारक समारोह में बाइबल से ऐसी जानकारी दी जाएगी, जिससे हाज़िर लोगों का छुड़ौती पर विश्वास मज़बूत हो सकता है और इस विश्वास की वजह से उन्हें हमेशा की ज़िंदगी मिल सकती है।—रोमि. 10:17.
4. हमें स्मारक समारोह में जल्दी क्यों आना चाहिए?
4 जो भाई-बहन स्मारक में जल्दी आ सकते हैं, उन्हें जल्दी आने की योजना बनानी चाहिए, ताकि वे न्यौता कबूल करनेवालों का स्वागत कर सकें। स्मारक में आम तौर पर हाज़िरी ज़्यादा होती है। इसलिए यह ज़रूरी है कि हम नए लोगों पर और सभाओं में कभी-कभार आनेवाले दूसरों पर खास ध्यान दें।
5. आप स्मारक के लिए अपना मन कैसे तैयार कर सकते हैं?
5 अपने मन को तैयार कीजिए: रोज़ाना बाइबल वचनों पर ध्यान दीजिए—2008 और 2008 कैलेंडर में स्मारक की खास बाइबल पढ़ाई का एक शेड्यूल दिया गया है, जो 17 मार्च से शुरू होता है। इस शेड्यूल में जो बाइबल वचन दिए गए हैं, उनमें धरती पर यीशु के आखिरी दिनों में हुई अहम घटनाओं का ब्यौरा दर्ज़ है। इन घटनाओं पर गौर करने से, आप स्मारक मनाने के लिए अपने मन को तैयार कर पाएँगे। (एज्रा 7:10) इसके अलावा, अगर आप प्रार्थना करके बाइबल के इन ब्यौरों पर मनन करें, तो यहोवा और यीशु ने छुड़ौती के ज़रिए जो प्यार दिखाया, उसके लिए आपकी कदर और भी बढ़ेगी।—भज. 143:5.
6. छुड़ौती के लिए अपनी कदरदानी बढ़ाने से हमें क्या फायदा होगा?
6 जैसे-जैसे स्मारक का दिन नज़दीक आता है, आइए हम खुद को और दूसरों को भी इस खास मौके के लिए तैयार करने पर पूरा-पूरा ध्यान दें। कदरदानी के साथ छुड़ौती बलिदान की यादगार मनाने से, यहोवा और उसके बेटे के साथ हमारा रिश्ता मज़बूत होगा। (2 कुरि. 5:14,15) साथ ही, हम उनकी तरह दूसरों की खातिर कुरबान हो जानेवाला प्यार दिखाने के लिए उभारे जाएँगे।—1 यूह. 4:11.