नया खास सम्मेलन दिन कार्यक्रम
सन् 2009 के सेवा साल में खास सम्मेलन दिन के कार्यक्रम का विषय है, ‘अपनी सेवा को अच्छी तरह पूरा करने का ध्यान रखिए।’ यह विषय कुलुस्सियों 4:17 (बुल्के बाइबिल) से लिया गया है। मसीही होने के नाते हम इस सलाह को गंभीरता से लेते हैं। हमारा लक्ष्य है कि हम यीशु की तरह अपनी सेवा को वफादारी से पूरा करें। (यूह. 17:4) प्रेरित पौलुस भी इस मामले में एक उम्दा मिसाल था। उसे जो सेवा सौंपी गयी थी, उसे पूरा करने की उसने ठान ली थी।—प्रेरि. 20:24.
सर्किट अध्यक्ष अपने भाग में बताएगा कि बहुत-से प्रचारक किस तरह सेवा में आनेवाली चुनौतियों को पार कर रहे हैं। इसके बाद, इस विषय पर भाषण दिया जाएगा, “आपने जो बोया है, उसे सींचिए।” इसमें समझाया जाएगा कि हम ‘अनंत जीवन के लिए सही मन रखनेवालों’ की सचमुच में कैसे मदद कर सकते हैं। (प्रेरि. 13:48, NW) मेहमान वक्ता पहले इस विषय पर भाषण देगा, ‘हम परमेश्वर के सेवकों की तरह अपने आपको कैसे प्रगट करते हैं।’ इस भाषण में वह भाई, 2 कुरिन्थियों 6:1-10 पर आयत-दर-आयत चर्चा करेगा। दोपहर के सेशन में वह इस विषय पर बात करेगा, “अपनी सेवा की दिल से कदर कीजिए।” इसके अलावा, इन भागों से भी आपकी हौसला-अफज़ाई होगी जैसे, “बूढ़े-जवान सभी सेवा का मज़ा उठाते हैं” और “जवान, जो अपनी सेवा पूरी करते हैं।” जो लोग परमेश्वर को किए अपने समर्पण की निशानी में आनेवाले सर्किट सम्मेलन या खास सम्मेलन में बपतिस्मा लेना चाहते हैं, उन्हें जल्द-से-जल्द अपनी कलीसिया के प्रमुख अध्यक्ष को इत्तला करनी चाहिए। हमारे तमाम सम्मेलनों और अधिवेशनों का एक अहम हिस्सा है, प्रहरीदुर्ग पर चर्चा करना। खास सम्मेलन दिन के हफ्ते के दौरान, हम प्रहरीदुर्ग के जिस अध्ययन लेख पर चर्चा करेंगे, वह पत्रिका अपने साथ ज़रूर लाइए।
अपनी सेवा को अच्छी तरह पूरा करने के लिए हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि दूसरे काम या शौक हमारा इतना समय न ले लें कि यहोवा से मिला काम पूरा करने के लिए हमारे पास वक्त ही न बचे। इस खास सम्मेलन दिन में हमें बाइबल से जो बढ़ावा दिया जाएगा, उससे हम समझ पाएँगे कि अपनी सेवा पर ध्यान लगाए रखने के लिए क्या करना ज़रूरी है। साथ ही, हम खुद की जाँच कर पाएँगे कि हम अपनी सेवा पूरी करने के लिए क्या कर रहे हैं।