क्या आप यह कार्ड भरने में टालमटोल कर रहे हैं?
कौन-सा कार्ड? बपतिस्मा-शुदा साक्षियों के लिए तैयार किया गया एडवान्स हेल्थ केयर डाइरेक्टिव कार्ड। ‘आप नहीं जानते कि कल आपके जीवन का क्या होगा,’ इसलिए यह निहायत ज़रूरी है कि आप पहले से तय कर लें और लिखित में ज़ाहिर कर दें कि ज़रूरत पड़ने पर आप इलाज के कौन-से तरीके कबूल करेंगे। (याकू. 4:14; प्रेषि. 15:28, 29) इस कार्ड को हर साल भरने की ज़रूरत है। साक्षी माता-पिताओं के जिन बच्चों का अभी बपतिस्मा नहीं हुआ है, उन्हें आइडैंटिटी कार्ड भरकर अपने पास रखना चाहिए।
क्या आपने यह अच्छी तरह तय कर लिया है कि आप अपने और अपने बच्चों के लिए बगैर खून इलाज के कौन-से तरीके स्वीकार करेंगे? और फिर क्या आपने एडवान्स हेल्थ केयर डाइरेक्टिव कार्ड भर लिया है? इस मामले में और ज़्यादा जानकारी के लिए जून 15, 2004 की प्रहरीदुर्ग में “पाठकों के प्रश्न” और नवंबर 2006 की हमारी राज्य सेवकाई के इंसर्ट में “लहू के अंशों और इलाज के उन तरीकों के बारे में मुझे क्या फैसला करना चाहिए, जिनमें मेरा अपना खून इस्तेमाल किया जाता है?” लेख ध्यान से पढ़िए। आखिर में यह पक्का कर लीजिए कि आपने जो फैसला किया है, वह आपने एडवान्स हेल्थ केयर डाइरेक्टिव कार्ड पर सही-सही लिखा है। साथ ही, यह भी पक्का कीजिए कि अगर आपके परिवार का कोई सदस्य साक्षी नहीं है, तो उसे आपके फैसले के बारे में अच्छी तरह मालूम हो।
एडवान्स हेल्थ केयर डाइरेक्टिव कार्ड घर पर भरा जा सकता है, लेकिन उस पर दस्तखत और तारीख दो साक्षियों की मौजूदगी में ही लिखी जानी चाहिए। यह आप चाहें तो राज्य घर में समूह निगरान या किसी दूसरे प्राचीन के सामने कर सकते हैं। ज़रूरी बात यह है कि “स्टेटमेंट ऑफ विटनेसेस” भाग में दिए निर्देशों के मुताबिक इस कार्ड पर आपके और दो गवाहों के दस्तखत हों। जिन लोगों ने नया कार्ड नहीं भरा है, उनसे समूह निगरान समय-समय पर पूछेगा कि इसे भरने में उन्हें मदद की ज़रूरत तो नहीं।
जो लोग अँग्रेज़ी भाषा पढ़ और समझ सकते हैं, वे सभी एडवान्स हेल्थ केयर डाइरेक्टिव (dpa-E In 11/04) इस्तेमाल करेंगे। लेकिन जो अँग्रेज़ी भाषा पढ़ और समझ नहीं सकते, उनके लिए एक दूसरा कार्ड (dpa-1-E In 11/04) तैयार किया गया है। इसमें एक और सवाल दिया गया है। वह है सवाल नं. 8, जिसके जवाब में उस व्यक्ति का नाम लिखना होगा जिसने अँग्रेज़ी न समझनेवाले साक्षी को डाइरेक्टिव कार्ड में दी बातें पढ़कर समझायी होंगी। प्रचारकों को डाइरेक्टिव कार्ड की मूल कॉपी अपने साथ रखनी चाहिए, न कि इसकी फोटो कॉपी।
[पेज 3 पर बक्स]
• क्या आपने यह तय किया है कि आप अपने और अपने बच्चों के लिए बगैर खून इलाज के कौन-से तरीके स्वीकार करेंगे?
• क्या आप हमेशा अपने साथ भरा हुआ एडवान्स हेल्थ केयर डाइरेक्टिव कार्ड रखते हैं, ताकि ज़रूरत पड़ने पर वह आपके काम आए?