हमारा ज़िला अधिवेशन—सच्चाई का ज़बरदस्त सबूत
1. जब इसराएली साल में तीन बार त्योहार मनाने के लिए इकट्ठा होते थे, तो उन्हें कौन-सी सच्चाइयों पर मनन और चर्चा करने का मौका मिलता था?
पुराने ज़माने में, इसराएली साल में तीन बार त्योहार मनाने के लिए यरूशलेम में इकट्ठा होते थे। हालाँकि ऐसा करने का नियम सिर्फ पुरुषों को दिया गया था, फिर भी कई बार उनके साथ उनका पूरा परिवार जाता था ताकि वे मिलकर ऐसे अधिवेशनों का आनंद उठा सकें। (व्यव. 16:15, 16) इन त्योहारों के दौरान, उन्हें ज़रूरी आध्यात्मिक सच्चाइयों पर मनन और चर्चा करने का मौका मिलता था। ये कौन-सी सच्चाइयाँ थीं? इनमें से एक थी कि यहोवा एक उदार परमेश्वर है, जो प्यार से अपने लोगों की ज़रूरतें पूरी करता है। (व्यव. 15:4, 5) दूसरी यह कि उसके लोग उस पर भरोसा कर सकते हैं कि वह उन्हें सही मार्गदर्शन देगा और उनकी हिफाज़त करेगा। (व्यव. 32:9, 10) इसके अलावा, इसराएली इस बात पर भी मनन कर सकते थे कि वे यहोवा के नाम से पहचाने जाने के लिए चुने गए हैं, इसलिए यह ज़रूरी है कि वे अपने जीने के तरीके से दिखाएँ कि उसका स्तर सही है। (व्यव. 7:6, 11) उसी तरह, हमारा सालाना ज़िला अधिवेशन हमें अहम सच्चाइयों पर मनन करने का मौका देता है।
2. ज़िला अधिवेशन का कार्यक्रम कैसे बाइबल सच्चाइयों की और भी गहरी समझ देगा?
2 कार्यक्रम सच्चाई पर रौशनी डालता है: ज़िला अधिवेशन में जो भाषण, ड्रामा, प्रदर्शन और इंटरव्यू पेश किए जाते हैं, उनसे हमें बाइबल सच्चाइयों की और भी गहरी समझ मिलती है और हम यह भी सीखते हैं कि उन्हें कैसे लागू करना चाहिए। (यूह. 17:17) आनेवाले अधिवेशन से जुड़ी काफी तैयारियाँ पहले से हो चुकी हैं। यहोवा का संगठन, पूरी दुनिया के लोगों की ज़रूरतों को ध्यान में रखकर अधिवेशन का कार्यक्रम तैयार कर रहा है। (मत्ती 24:45-47) इस साल के अधिवेशन में जो अलग-अलग कार्यक्रम पेश किए जाएँगे, क्या आप उन्हें देखने और सुनने के लिए बेताब हैं?
3. कार्यक्रम से फायदा पाने के लिए हमें क्या करना चाहिए?
3 अगर हम अधिवेशन से फायदा पाना चाहते हैं, तो हमें तीनों दिन हाज़िर होना होगा और कार्यक्रम पर पूरा-पूरा ध्यान देना होगा। अगर आपने अभी तक अपने मालिक से अधिवेशन के लिए छुट्टी नहीं माँगी है तो आपको जल्द-से-जल्द माँगनी चाहिए। अधिवेशन के दौरान, हर रात को अच्छी नींद लीजिए ताकि अगले दिन आप कार्यक्रम पर ध्यान दे सकें। कइयों ने पाया है कि वक्ता पर अपनी आँखें टिकाए रखने से और छोटे-छोटे नोट्स लेते रहने से वे कार्यक्रम पर पूरा-पूरा ध्यान दे पाते हैं। अगर आपके पास मोबाइल या पेजर है तो इसे साइलेंट मोड पर रखिए या बंद कर दीजिए, जिससे आपको और दूसरों को परेशानी न हो। कार्यक्रम के दौरान एक-दूसरे से बात करने, मैसेज करने और कुछ खाते रहने से दूर रहिए।
4. माता-पिता अपने बच्चों की मदद कैसे कर सकते हैं ताकि वे भी अधिवेशन से फायदा पाएँ?
4 सब्त के सालों में जब झोंपड़ियों का त्योहार होता था, तब कानून पढ़ा जाता था और सभी इसराएली परिवार यह सुनने के लिए इकट्ठा होते थे। इनमें उनके ‘बच्चे’ भी शामिल होते थे ताकि वे “सुनें [और] सीखें”। (व्यव. 31:12, अ न्यू हिंदी ट्रांस्लेशन) अधिवेशन के दौरान जब पूरा परिवार साथ बैठता है और बच्चे जागते रहकर कार्यक्रम को बड़े ध्यान से सुनते हैं, तो यह देखकर हमें कितना हौसला मिलता है! हर शाम को क्यों न आप अपने परिवार के साथ मिलकर अपने नोट्स देखें और चर्चा करें कि कार्यक्रम का कौन-सा मुद्दा आपको सबसे अच्छा लगा? “लड़के के मन में मूढ़ता बन्धी रहती है,” इसलिए माता-पिताओं को चाहिए कि वे ब्रेक के दौरान और होटल में अपने बच्चों को ‘योंही छोड़’ न दें, फिर चाहे बच्चे किशोर उम्र के ही क्यों न हों। इसके बजाय, उन्हें बच्चों पर कड़ी नज़र रखनी चाहिए।—नीति. 22:15; 29:15.
5. होटल में रहते वक्त हमारा बढ़िया चालचलन कैसे सच्चाई की शोभा बढ़ाता है?
5 हमारा बढ़िया चालचलन सच्चाई की शोभा बढ़ाता है: अधिवेशन के शहर में हमारा बढ़िया चालचलन सच्चाई की शोभा बढ़ाता है। (तीतु. 2:10) जब भाई-बहनों का कोई समूह होटल के कायदे-कानून मानता है और वहाँ काम करनेवालों के साथ सब्र और अदब से पेश आता है, तो होटल के कर्मचारियों से यह बात नहीं छिपती। (कुलु. 4:6) पिछले साल, शाखा दफ्तर के नुमाइंदे जब एक होटल के अधिकारी से बातचीत कर रहे थे, तो सेल्स डारेक्टर ने उनसे कहा: “आपके लोगों को अपने होटल में रखने में हमें खुशी होती है, क्योंकि वे बहुत ही भले लोग हैं। वे बड़े अदब और कोमलता से पेश आते हैं। वे अच्छे से रहते हैं, किसी भी चीज़ का नुकसान नहीं करते। वे कर्मचारियों से हमेशा आदर से पेश आते हैं।”
6. अधिवेशन के शहर में हम अपने पहनावे के ज़रिए कैसे सच्चाई की शोभा बढ़ा सकते हैं?
6 जब हम अधिवेशन का बैज कार्ड पहनते हैं, तो इससे न सिर्फ हम अधिवेशन के बारे में ऐलान कर पाते हैं और दूसरे भाई-बहन हमें पहचान पाते हैं, बल्कि देखनेवालों को गवाही भी मिलती है। अधिवेशन के शहर में लोग ज़रूर गौर करेंगे कि बैज कार्ड पहननेवालों का पहनावा, दुनिया के लोगों के पहनावे से बहुत अलग है। वे देख पाएँगे कि साक्षी भद्दे किस्म के या अश्लील कपड़े नहीं पहनते बल्कि सलीकेदार कपड़े पहनते हैं, साथ ही अपने पहनावे में मर्यादा बनाए रखते हैं। (1 तीमु. 2:9, 10) इसलिए अधिवेशन के शहर में हमें अपने पहनावे और बनाव-श्रृंगार का ध्यान रखना चाहिए, उस वक्त भी जब हम होटल में ठहरने के लिए आते हैं। अगर हम हाफ-पैंट या टी-शर्ट पहनकर आएँ, तो इससे हमारी गरिमा नहीं झलकेगी। अगर अधिवेशन खुले स्टेडियम में रखा गया है, तब भी हमें शालीन कपड़े पहनने चाहिए। कार्यक्रम खत्म होने के बाद अगर हम कपड़े बदलकर किसी रेस्तराँ में जाना चाहते हैं, तो उस वक्त भी हमें याद रखना चाहिए कि हम अधिवेशन के लिए आए हैं और इसलिए हमें बेढंगे कपड़े नहीं पहनने चाहिए।
7. अधिवेशन में मसीही एकता का आनंद उठाने का एक तरीका क्या है?
7 साल में तीन बार त्योहार मनाते वक्त इसराएली, देश और दुनिया की अलग-अलग जगहों से आए यहोवा के उपासकों के साथ अच्छी संगति का आनंद लेते थे और इससे उनकी एकता मज़बूत होती थी। (प्रेषि. 2:1, 5) उसी तरह, आज ज़िला अधिवेशनों में हमारा अनोखा मसीही भाईचारा साफ देखने को मिलता है। यह भाईचारा, आध्यात्मिक फिरदौस का एक खूबसूरत पहलू है जो देखनेवालों के दिल में गहरी छाप छोड़ता है। (भज. 133:1) इसलिए दोपहर के खाने के लिए अधिवेशन की जगह छोड़कर कहीं और जाने के बजाय, अच्छा होगा अगर हम अपने साथ कुछ सादा खाना लाएँ और दूसरे भाई-बहनों से मिलकर बातचीत करने के मौकों का पूरा फायदा उठाएँ।
8. हमें किन वजहों से स्वयंसेवक के तौर पर काम करना चाहिए?
8 हमारे अधिवेशन में हर काम व्यवस्थित और संगठित तरीके से किया जाता है और यह देखकर लोगों पर काफी अच्छा असर पड़ता है, खासकर जब उन्हें पता चलता है कि सभी काम स्वयंसेवकों ने किए हैं। क्या आप आनेवाले अधिवेशन में हाथ बँटाने के लिए खुद को ‘स्वेच्छा’ से देंगे? (भज. 110:3) अकसर देखा गया है कि पूरा परिवार अधिवेशन के कामों में हिस्सा लेता है ताकि माता-पिता अपने बच्चों को दूसरों की मदद करना सिखा सकें। अगर आप स्वभाव से शर्मीले हैं, तो क्यों न आप अधिवेशन के कामों में हिस्सा लें? यह दूसरे भाई-बहनों से मिलने का एक बढ़िया तरीका है। एक बहन ने कहा: “अपने परिवार और मुट्ठी-भर दोस्तों के अलावा मैं वहाँ किसी को नहीं जानती थी। लेकिन जब मैंने वहाँ साफ-सफाई के काम में मदद की, तो मैं ढेर सारे भाई-बहनों से मिली! सच मानिए, बड़ा मज़ा आया!” अधिवेशन के काम में हाथ बँटाकर अपने दोस्तों का दायरा बढ़ाने से हमारी खुशी बढ़ेगी। (2 कुरिं. 6:12, 13) अगर आपने अभी तक अधिवेशन में एक स्वयंसेवक के तौर पर काम नहीं किया है, तो प्राचीनों से पूछिए कि इसके लिए आपको क्या करने की ज़रूरत है।
9. अधिवेशन में हाज़िर होने के लिए हम दूसरों को न्यौता कैसे देंगे?
9 सच्चाई सुनने के लिए दूसरों को न्यौता दीजिए: पिछले सालों की तरह, इस बार भी अधिवेशन के तीन हफ्ते पहले हम न्यौता बाँटने के अभियान में हिस्सा लेंगे। मंडलियों को अपने पूरे इलाके में परचा बाँटने की कोशिश करनी चाहिए। (बक्स “हम न्यौता कैसे देंगे?” देखिए।) अभियान के बाद जो परचे बच जाते हैं उन्हें अधिवेशन में लाइए, ताकि अधिवेशन के शहर में भाई-बहन मौके ढूँढ़कर गवाही देने में इनका इस्तेमाल कर सकें।
10. ऐसे अनुभव बताइए जो दिखाते हैं कि अधिवेशन का न्यौता बाँटने के सालाना अभियान से अच्छे नतीजे निकलते हैं।
10 क्या हर साल होनेवाले इस अभियान से कोई अच्छा नतीजा निकलता है? एक अधिवेशन में, एक मददगार भाई ने एक शादीशुदा जोड़े को बैठने की जगह दिखायी। उन्होंने भाई को बताया कि जब उन्हें न्यौते का परचा मिला तो उन्होंने “सोचा कि कार्यक्रम दिलचस्प लगता है।” इसलिए उन्होंने अधिवेशन में हाज़िर होने के लिए गाड़ी से 320 किलोमीटर से भी ज़्यादा दूरी तय की! एक और वाकये पर गौर कीजिए। एक बहन ने घर-घर के प्रचार में हिस्सा लेते वक्त एक आदमी को परचा दिया। वह आदमी जानना चाहता था कि यह अधिवेशन किस बारे में है, इसलिए बहन ने कुछ वक्त लेकर उसके साथ परचे पर चर्चा की। कुछ दिनों बाद, अधिवेशन में बहन उस आदमी और उसके दोस्त से मिली और उसने देखा कि उनके हाथों में नए प्रकाशन की एक कॉपी थी।
11. सालाना अधिवेशन में हाज़िर होना क्यों ज़रूरी है?
11 साल में तीन बार त्योहार मनाने का जो नियम था, वह यहोवा की तरफ से एक प्यार-भरा इंतज़ाम था। इनसे इसराएलियों को “उसकी सेवा खराई और सच्चाई से” करने में मदद मिलती थी। (यहो. 24:14) उसी तरह, आज जब हम सालाना अधिवेशनों में हाज़िर होते हैं, तो हमें ‘सच्चाई की राह पर चलते रहने’ में मदद मिलती है। (3 यूह. 3) हमारा अधिवेशन, हमारी उपासना का एक अहम हिस्सा है। हमारी दुआ है कि यहोवा उन सभी सच्चाई से प्यार करनेवालों को आशीष दे, जो अधिवेशन में हाज़िर होने और उससे पूरा फायदा पाने के लिए मेहनत कर रहे हैं!
[पेज 5 पर बड़े अक्षरों में लेख की खास बात]
अधिवेशन के शहर में हमारा बढ़िया चालचलन सच्चाई की शोभा बढ़ाता है
[पेज 5 पर बड़े अक्षरों में लेख की खास बात]
अधिवेशन के तीन हफ्ते पहले हम न्यौता बाँटने के अभियान में हिस्सा लेंगे
[पेज 3-5 पर बक्स]
2012 के ज़िला अधिवेशन के लिए याद रखनेवाली बातें
▪ कार्यक्रम का समय: तीनों दिन, कार्यक्रम सुबह 9:20 पर शुरू होगा। हॉल के दरवाज़े सुबह 8 बजे खोले जाएँगे। जब शुरूआती संगीत बजना शुरू होता है तब हम सभी को अपनी-अपनी सीट पर बैठ जाना चाहिए, ताकि कार्यक्रम को आदर और कायदे के साथ शुरू किया जा सके। शुक्रवार और शनिवार को कार्यक्रम शाम 4:55 पर और रविवार को 3:40 पर खत्म होगा।
▪ पार्किंग: जिन अधिवेशनों की जगह पर पार्किंग करने की ज़िम्मेदारी हमें सौंपी जाती है, वहाँ पार्किंग मुफ्त होगी। वहाँ जैसे-जैसे गाड़ियाँ आती जाएँगी, पार्किंग के लिए उसके मुताबिक उन्हें जगह दी जाएगी। अकसर पार्किंग के लिए जगह सीमित होती है, इसलिए जहाँ तक हो सके कोशिश कीजिए कि कई लोग मिलकर एक गाड़ी में सफर करें।
▪ सीटें रखना: आप सिर्फ अपने घर में रहनेवालों या कार में आपके साथ सफर करनेवालों के लिए सीट रख सकते हैं। साथ ही, उनके लिए भी जिनके साथ आप बाइबल अध्ययन कर रहें हैं।—1 कुरिं. 13:5.
▪ दोपहर का खाना: दोपहर के खाने के लिए अधिवेशन की जगह छोड़कर कहीं और जाने के बजाय, कृपया अपने साथ खाना लाएँ। आप खाना एक छोटे डिब्बे में ला सकते हैं जिसे आसानी से आपकी सीट के नीचे रखा जा सके। अधिवेशन में खाने के बड़े-बड़े डिब्बे और काँच के बर्तन लाना मना है।
▪ दान: ज़िला अधिवेशन का इंतज़ाम करने में काफी खर्च होता है। ऐसे इंतज़ाम की कदरदानी ज़ाहिर करने के लिए हम अधिवेशन की जगह पर, पूरी दुनिया में हो रहे काम के लिए अपनी इच्छा से दान कर सकते हैं। अगर आप चेक के ज़रिए दान देना चाहते हैं, तो चेक “The Watch Tower Bible and Tract Society of India” के नाम पर होना चाहिए।
▪ दुर्घटनाएँ और एमरजंसी: अगर अधिवेशन की जगह पर कोई दुर्घटना या अचानक किसी की तबियत खराब हो जाती है, तो पास ही मौजूद किसी मददगार भाई को इत्तला कीजिए। वह भाई फौरन ‘फर्स्ट एड’ विभाग को खबर देगा ताकि वहाँ मौजूद काबिल लोग जायज़ा ले सकें कि मामला कितना गंभीर है और ज़रूरी मदद दे सकें। ज़रूरत पड़ने पर वे एम्बुलेंस बुलाएँगे ताकि बाकी के भाई-बहन एम्बुलेंस के लिए फोन न करें।
▪ दवाइयाँ: अगर आप डॉक्टर द्वारा बतायी कोई दवाई ले रहे हैं तो उसे काफी मात्रा में लाना मत भूलिए क्योंकि यह दवाई आपको अधिवेशन में नहीं मिलेगी। डायबिटीज़ के मरीज़ों को चाहिए कि वे दवाई लेने के लिए जो सुई इस्तेमाल करते हैं, उन्हें अधिवेशन की जगह और होटल में रखे कचरे के डिब्बों में यूँ ही खुला न फेंके, बल्कि ठीक से फेंके जिससे किसी को खतरा न हो।
▪ जूते-सैंडल: हर साल जूते-सैंडल से जुड़े कई हादसे होते हैं। अधिवेशन में आरामदायक और ठीक-ठाक दिखनेवाले जूते-सैंडल पहनकर आइए, ताकि सीढ़ियाँ चढ़ते वक्त और ढलानों या दूसरी जगहों पर चलने में आपको कोई दिक्कत न हो।
▪ बधिरों के लिए: चुनी हुई जगहों पर अधिवेशन का कार्यक्रम साइन लैंग्वेज में भी पेश किया जाएगा।
▪ बपतिस्मा: शनिवार सुबह बपतिस्मे पर भाषण शुरू होने से पहले, बपतिस्मा लेनेवालों को उस जगह पर बैठ जाना चाहिए जो उनके लिए अलग रखी गयी है। उनमें से हरेक को अपना-अपना तौलिया और सलीकेदार कपड़े लाने चाहिए। उनके बैठने के लिए स्टेज के सामनेवाली सीटें छोड़ी जाएँगी। इस बारे में अगर कोई और जानकारी होगी तो उसकी घोषणा कर दी जाएगी। आप चाहें तो मददगार और जानकारी विभाग से भी पता कर सकते हैं।
▪ इत्र: ज़्यादातर अधिवेशन ऐसे हॉल में रखे जाते हैं जहाँ ए.सी. की वजह से सारे खिड़की-दरवाज़ों को बंद रखना पड़ता है। इसलिए आपसे गुज़ारिश है कि आप इत्र, परफ्यूम, कलोन वगैरह कम इस्तेमाल करें ताकि ऐसे लोगों को तकलीफ न हो, जिन्हें साँस की बीमारी या कोई और परेशानी है।—1 कुरिं. 10:24.
▪ प्लीज़ फॉलो अप (S-43) फॉम: अधिवेशन के शहर में जब हम किसी को गवाही देते हैं और वह दिलचस्पी दिखाता है, तो उसका नाम-पता प्लीज़ फॉलो अप फॉर्म में भरना चाहिए। अधिवेशन में आते वक्त, प्रचारकों को अपने साथ एक-दो फॉर्म लाने चाहिए। आप इस फॉर्म को भरकर साहित्य विभाग को या फिर अधिवेशन से लौटने पर अपनी मंडली के सचिव को दे सकते हैं।—मई 2011 की हमारी राज-सेवा का पेज 3 देखिए।
▪ रेस्तराँ: रेस्तराँ में अपने अच्छे चालचलन के ज़रिए यहोवा के नाम की महिमा कीजिए। दस्तूर के मुताबिक बख्शिश दीजिए।
▪ होटल:
(1) ज़रूरत-से-ज़्यादा कमरों की बुकिंग मत कीजिए और एक कमरे में जितने लोगों को रहने की इजाज़त है, उससे ज़्यादा लोगों को मत ठहराइए।
(2) अपनी बुकिंग रद्द मत कीजिए। सिर्फ एमरजंसी में ऐसा कीजिए और इसके लिए फौरन होटलवालों को इत्तला कीजिए।—मत्ती 5:37.
(3) कृपया ध्यान रखिए कि अगर आप होटल में ठहरने के लिए डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो अकसर आपके खाते में जमा कुछ रकम पर रोक लगा दी जाती है, ताकि उससे आपके ठहरने से जुड़े सारे खर्चे जिसमें आपके ज़रिए हुए कुछ नुकसान की भरपाई भी शामिल हो सकती है। और जब तक होटल को उनका पैसा नहीं मिल जाता, तब तक आप उस रकम का इस्तेमाल नहीं कर पाएँगे। और इसमें कुछ दिन लग सकते हैं।
(4) सामान ढोने के लिए होटल की ट्रॉली तभी लीजिए जब आप उसे तुरंत इस्तेमाल करनेवाले हैं। इस्तेमाल के बाद उसे फौरन लौटा दीजिए ताकि दूसरे भी इस्तेमाल कर सकें।
(5) जब होटल के कर्मचारी आपका सामान उठाते हैं तो उन्हें बख्शिश दीजिए और कमरे की साफ-सफाई करनेवाले कर्मचारियों को हर दिन बख्शिश दीजिए।
(6) अगर कमरे में खाना पकाना मना है, तो ऐसा मत कीजिए।
(7) अगर आप किसी ऐसे होटल में ठहरे हैं, जहाँ मुफ्त नाश्ते, कॉफी, बरफ या ठंडे पानी का इंतज़ाम किया जाता है, तो उन इंतज़ामों का नाजायज़ फायदा मत उठाइए।
(8) होटल में काम करनेवालों के साथ पेश आते वक्त हमेशा पवित्र शक्ति का फल दिखाइए। उन्हें होटल में ठहरे कई लोगों की देखभाल करनी होती है। जब हम उनके साथ दया, सब्र और समझ से पेश आते हैं, तो वे इसकी कदर करते हैं।
(9) माता-पिताओं को चाहिए कि वे होटल में अपने बच्चों पर हर वक्त नज़र रखें, फिर चाहे वे स्विमिंग पूल, गलियारे, कसरत करने की जगह या कहीं और जाएँ।
(10) होटलों के नाम और उनके किराए की सूची में एक दिन का पूरा किराया बताया गया है, मगर इसमें कर शामिल नहीं है। अगर होटलवाले आपसे ज़्यादा पैसा माँगते हैं, तो उन्हें ज़्यादा पैसा मत दीजिए। इस बारे में जल्द-से-जल्द अधिवेशन के रूमिंग डिपार्टमेंट को इत्तला कीजिए।
(11) अगर आपको होटल के कमरे के बारे में कोई शिकायत हो, तो अधिवेशन के रूमिंग डिपार्टमेंट को ज़रूर बताइए ताकि वे आपकी मदद कर सकें।
▪ स्वयंसेवा: जो कोई स्वयंसेवक के तौर पर काम करना चाहता है, वह अधिवेशन में स्वयंसेवा विभाग को इत्तला कर सकता है। सोलह साल से कम उम्र के बच्चे भी माता-पिता के निर्देशन में या उनकी रज़ामंदी से दूसरे भाई-बहनों के साथ काम कर सकते हैं।
[पेज 6 पर बक्स]
हम न्यौता कैसे देंगे?
हमें न्यौता अपने पूरे इलाके में देना है, इसलिए हम थोड़े शब्दों में अपनी बात कहेंगे। हम कुछ ऐसा कह सकते हैं: “नमस्ते। हम पूरी दुनिया में यह न्यौता बाँट रहे हैं। यह परचा आपके लिए है। इसमें ज़्यादा जानकारी दी गयी है।” जोश के साथ इसे पेश कीजिए। शनिवार-रविवार को इसे पेश करते समय मुनासिब हो तो आप पत्रिकाएँ भी दे सकते हैं।