पत्रिकाएँ पेश करने के लिए क्या कहना चाहिए
प्रहरीदुर्ग जुलाई से सितंबर
“क्या आपको लगता है कि एक दिन इस दुनिया की सारी दुख-तकलीफें खत्म हो जाएँगी? [जवाब के लिए रुकिए।] क्या मैं आपको परमेश्वर के एक वादे के बारे में बता सकता हूँ, जो हमें आशा की एक किरण देता है? [अगर आपको लगता है कि घर-मालिक दिलचस्पी रखता है, तो पेज 7 के बक्स में दिया कोई एक वचन पढ़िए।] यह पत्रिका हमें बताती है कि परमेश्वर कब और कैसे सारी दुख-तकलीफों का अंत करेगा।”
सजग होइए! जुलाई से सितंबर
“कुछ लोग सृष्टिकर्ता पर विश्वास करते हैं लेकिन दूसरों को यह बात विज्ञान के खिलाफ और बेतुकी लगती है। इस बारे में आपकी क्या राय है? [जवाब के लिए रुकिए।] क्या मैं आपको शास्त्र से पढ़कर सुना सकता हूँ कि सच्चे विश्वास की परिभाषा क्या है? [अगर घर-मालिक राज़ी होता है तो इब्रानियों 11:1 पढ़िए।] इस लेख में कुछ ऐसे सबूतों पर चर्चा की गयी है जो दिखाते हैं कि सृष्टिकर्ता वजूद में है।” पेज 18 पर शुरू होनेवाला लेख दिखाइए।