पत्रिकाएँ पेश करने के लिए क्या कहना चाहिए
प्रहरीदुर्ग जुलाई से सितंबर
“कामयाबी ऐसी चीज़ है जिसे हर इंसान पाना चाहता है। आपके मुताबिक कामयाबी पाने में क्या बात हमारी मदद कर सकती है? [जवाब के लिए रुकिए।] क्या मैं शास्त्र से आपको एक वचन पढ़कर सुना सकता हूँ जिसमें बताया गया है कि हमारा सृष्टिकर्ता चाहता है कि हम ज़िंदगी में कामयाब हों और कामयाबी पाने के लिए उसके मुताबिक हमें क्या करने की ज़रूरत है? [अगर घर-मालिक “हाँ” कहे, तो यहोशू 1:6-9 पढ़िए।] यह लेख इन आयतों का मतलब बताता है।” पेज 20 पर दिया लेख दिखाइए।
सजग होइए! जुलाई से सितंबर
“इसमें कोई शक नहीं कि बच्चे का जन्म एक खुशी का मौका होता है, लेकिन इस दौरान कई समस्याएँ भी उठती हैं। इनकी एक वजह है, गर्भावस्था के दौरान माँ की सही देखभाल न होना। आपके हिसाब से उस नाज़ुक घड़ी में माँ और बच्चे की अच्छी देखभाल के लिए क्या किया जा सकता है? [जवाब के लिए रुकिए।] क्या मैं आपको शास्त्र से एक सिद्धांत दिखा सकता हूँ जिससे पता चलता है कि परमेश्वर इंसान की ज़िंदगी को किस नज़र से देखता है? [अगर घर-मालिक दिलचस्पी दिखाता है, तो व्यवस्थाविवरण 22:8 पढ़िए।] यह लेख और भी कुछ कारगर सलाह देता है कि हम किस तरह माँ और बच्चे दोनों के जीवन की अहमियत को समझ सकते हैं और उनकी सेहत का ख्याल रख सकते हैं।”