पत्रिकाएँ पेश करने के लिए क्या कहना चाहिए
प्रहरीदुर्ग अक्टूबर से दिसंबर
“देखा गया है कि आजकल लोग पहले की तरह पाप के बारे में बात करना पसंद नहीं करते। क्या आपको लगता है कि पाप एक दकियानूसी विषय है, या फिर ऐसा विषय जिसके बारे में हमें सोचना चाहिए? [जवाब के लिए रुकिए। उसके बाद अगर घर-मालिक राज़ी होता है, तो रोमियों 5:12 पढ़िए।] यह पत्रिका बताती है कि पाप के बारे में बाइबल क्या कहती है।”
सजग होइए! अक्टूबर से दिसंबर
“दुनिया की बिगड़ती अर्थव्यवस्था की वजह से लोग बहुत परेशान रहने लगे हैं। जिनके पास नौकरी नहीं है वे तनाव में हैं और जिनके पास है उन्हें इस बात का डर है कि कहीं उनकी नौकरी छूट न जाए। क्या मैं आपको बहुत समय पहले लिखी एक सलाह दिखा सकता हूँ? [अगर घर-मालिक राज़ी होता है, तो मत्ती 6:34 पढ़िए।] इस पत्रिका में सही तरह से खर्चा चलाने और अपनी चिंताओं को कम करने के बारे में कुछ कारगर सलाह दी गयी हैं।”