रखने के बजाय इनका इस्तेमाल कीजिए
बहुत-सी मंडलियों में पुराने साहित्य काफी तादाद में इकट्ठे हो गए हैं। क्यों न आप इनकी एक-एक कॉपी लेकर अपनी निजी लाइब्रेरी में रखें? हो सकता है ये साहित्य आपके पास अँग्रेज़ी की वॉचटावर लाइब्रेरी सी.डी. में उपलब्ध हों। मगर अपनी निजी लाइब्रेरी में इनकी एक कॉपी रखना फायदेमंद होगा। साथ ही, अध्ययन के लिए हमारी अपनी भाषा में ये साहित्य उन लोगों के लिए वाकई अनमोल हैं, जो अँग्रेज़ी नहीं जानते। अगर आप किसी तरक्की करनेवाले बाइबल विद्यार्थी के साथ अध्ययन कर रहे हैं, तो उसे बढ़ावा दीजिए कि वह अपनी पढ़ाई के लिए इन पुरानी किताबों से अपनी निजी लाइब्रेरी बनाना शुरू करे। स्कूल निगरान को यह पक्का कर लेना चाहिए कि मंडली में उपलब्ध पुराने साहित्य की एक कॉपी राज-घर की लाइब्रेरी में भी ज़रूर हो। ये साहित्य अभी भी अनमोल हैं। इन्हें मंडली के साहित्य काउंटर पर रखने के बजाय अच्छा होगा कि हम इनका इस्तेमाल करें।