पेशकश के नमूने
प्रहरीदुर्ग जनवरी से मार्च
“आजकल परिवारों में समस्याएँ बढ़ती ही जा रही हैं। ऐसे में एक पति क्या कर सकता है जिससे उसकी पत्नी को लगे कि वह अब भी उससे प्यार करता है और उसकी परवाह करता है? [जवाब के लिए रुकिए।] क्या मैं आपको दिखा सकता हूँ कि शास्त्र इस बारे में क्या कहता है? [अगर घर-मालिक राज़ी होता है, तो 1 पतरस 3:7 पढ़िए। फिर पेज 30 पर दिया लेख दिखाइए।] इस लेख में कुछ कारगर सुझाव दिए गए हैं कि कैसे पति-पत्नी एक-दूसरे के साथ इज़्ज़त से पेश आ सकते हैं।”
सजग होइए! जनवरी से मार्च
“हममें से ज़्यादातर लोगों के साथ ऐसा होता है कि कुछ कह देने के बाद हम सोचते हैं, ‘काश! मैंने ऐसा न कहा होता।’ क्या बात हमारी मदद करेगी कि हम सोच-समझकर बोलें? [जवाब के लिए रुकिए।] क्या मैं आपको बाइबल से एक सिद्धांत दिखा सकता हूँ, जिससे मुझे भी मदद मिली है? [अगर घर-मालिक जवाब जानने में दिलचस्पी रखता है, तो नीतिवचन 15:28 पढ़िए। फिर पेज 31 पर दिया लेख दिखाइए।] अपनी बोली सुधारने के बारे में इस लेख में काफी अच्छे सुझाव दिए गए हैं।”