प्रहरीदुर्ग में आनेवाली नयी श्रृंखला
हर महीने के पहले शनिवार को बाइबल अध्ययन शुरू करने के लिए हम प्रहरीदुर्ग में दिए “परमेश्वर के वचन से सीखिए” लेखों का इस्तेमाल करते आए हैं। लेकिन जनवरी से इस श्रृंखला की जगह दूसरी श्रृंखला आएगी, “बाइबल से जुड़े सवालों के जवाब।” यह श्रृंखला-लेख जनता के लिए संस्करण के आखिरी पेज पर दिया होगा। हम प्रचार में इस श्रृंखला का उसी तरह इस्तेमाल कर सकते हैं, जिस तरह अब तक हम “परमेश्वर के वचन से सीखिए” श्रृंखला का करते आए हैं। (राज-सेवा 6/11 पेज 2) इस नयी श्रृंखला के लिए भी हमारी राज-सेवा में पेशकश के लिए नमूना दिया जाएगा, जिसे हम महीने के पहिले शनिवार को इस्तेमाल कर सकते हैं।