17 मार्च से स्मारक का न्यौता देने का अभियान शुरू होगा
1. कौन-सा अभियान 17 मार्च से शुरू होगा?
हर साल स्मारक मनाकर हम यीशु की मौत का ऐलान करते हैं। (1 कुरिं. 11:26) इसलिए हम चाहते हैं कि दूसरे भी हमारे साथ स्मारक में हाज़िर हों और यहोवा ने छुड़ौती का जो नायाब तोहफा दिया है, उस बारे में सुनें। (यूह. 3:16) इस साल, लोगों को स्मारक में बुलाने का हमारा अभियान शनिवार, 17 मार्च से शुरू होगा। क्या आप इस अभियान में पूरा-पूरा हिस्सा लेने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं?
2. हम स्मारक का न्यौता देते समय क्या कह सकते हैं? लेकिन हमें किस बात का ध्यान रखना चाहिए?
2 हम क्या कह सकते हैं: हमें अपनी पेशकश छोटी रखनी चाहिए। हम कह सकते हैं: “नमस्ते, हम आपके परिवार को एक खास समारोह का न्यौता देने आएँ हैं, जिसे हर साल मनाया जाता है। इस साल यह समारोह पूरी दुनिया में 5 अप्रैल को मनाया जाएगा। इस समारोह में बाइबल पर आधारित एक भाषण दिया जाएगा जिसमें बताया जाएगा कि यीशु ने अपनी जान बलिदान के तौर पर क्यों दी और वह अब क्या कर रहा है। यह भाषण सुनने के लिए आपको पैसे नहीं देने पड़ेंगे। हमारे इलाके में यह सभा कहाँ होगी, उसका पता और समय इस परचे पर लिखा है।” अगर घर-मालिक ईसाई नहीं है, तो न्यौता देने से पहले यह समझने की कोशिश कीजिए कि उसे हमारे संदेश में दिलचस्पी है या नहीं। जब आप शनिवार-रविवार को स्मारक का न्यौता देते हैं तो जहाँ मुनासिब हो वहाँ पत्रिकाएँ भी दी जा सकती हैं।
3. हम कैसे ज़्यादा-से-ज़्यादा लोगों को न्यौता दे सकते हैं?
3 ज़्यादा-से-ज़्यादा लोगों को बुलाइए: हमारा लक्ष्य है ज़्यादा-से-ज़्यादा लोगों को बुलाना। इसलिए अपने बाइबल विद्यार्थियों, दिलचस्पी दिखानेवालों, रिश्तेदारों, साथ काम करनेवालों, साथ पढ़नेवालों, पड़ोसियों और दूसरे जान-पहचानवालों को बुलाना मत भूलिए। मंडली के प्राचीन, आपके इलाके के हालात के हिसाब से आपको निर्देश देंगे कि आप अपने प्रचार के इलाके में इसे कैसे बाँटें। लोगों को स्मारक में बुलाने के हमारे सालाना अभियान से अच्छे नतीजे निकलते हैं। पिछले साल एक स्त्री सभा की जगह पर आयी। एक मददगार भाई ने उससे कहा कि अगर वह जानती है कि उसे किसने न्यौता दिया था, तो वह उसे ढूँढ़ने में उसकी मदद कर सकता है। लेकिन उस स्त्री ने कहा, ‘मुझे नहीं पता वह व्यक्ति कौन था, मगर आज सुबह कोई घर-घर प्रचार कर रहा था और उसने मुझे यहाँ आने का न्यौता दिया।’
4. हमें इस अभियान में पूरे जोश के साथ क्यों हिस्सा लेना चाहिए?
4 हो सकता है आपके यहाँ स्मारक में वह शख्स आ जाए जिसे आपने न्यौता दिया था। चाहे कोई इस न्यौते को कबूल करे या न करे, लेकिन आपकी कड़ी मेहनत से लोगों को बढ़िया गवाही ज़रूर मिलेगी। आप लोगों को जो न्यौते देंगे उससे यह ऐलान होगा कि यीशु आज एक शक्तिशाली राजा है। अगर आप इस अभियान में जोश से हिस्सा लेंगे तो आपके प्रचार के इलाके के लोग, आपके साथी प्रचारक और सबसे बढ़कर, यहोवा देख पाएगा कि आप फिरौती के तोहफे की दिल से कदर करते हैं।—कुलु. 3:15.