बाइबल विद्यार्थियों को सिखाते वक्त वीडियो का इस्तेमाल कीजिए
जब यहोवा ने अब्राहम और यिर्मयाह को ज़रूरी जानकारी दी, तो उसने न सिर्फ ज़ुबानी तौर पर बताया बल्कि उन्हें कुछ दिखाकर भी समझाया। (उत्प. 15:5; यिर्म. 18:1-6) उसी तरह हम बाइबल विद्यार्थियों को वीडियो के ज़रिए बाइबल की सच्चाइयाँ समझने में मदद कर सकते हैं, खासकर अगर वे अँग्रेज़ी या फिर दूसरी कोई भाषा समझते हैं जिसमें हमारे वीडियो उपलब्ध हों। नीचे कुछ सुझाव दिए गए हैं कि कौन-सा वीडियो कब इस्तेमाल किया जा सकता है। ध्यान रखिए कि ये सिर्फ सुझाव हैं क्योंकि हर विद्यार्थी की ज़रूरत अलग-अलग होती है।
बाइबल सिखाती है किताब
◻ अध्याय 1: पैराग्राफ 17 पढ़ने के बाद, सृष्टि के अजूबे परमेश्वर की महिमा करते हैं (अँग्रेज़ी) वीडियो दिखाइए
◻ अध्याय 2: के खत्म होने पर, द बाइबल—मैनकाइंड्स ओल्डेस्ट मॉडर्न बुक वीडियो दिखाइए
◻ अध्याय 9: पैराग्राफ 14 पढ़ने के बाद, यहोवा के साक्षी—खुशखबरी सुनाने के लिए संगठित (अँग्रेज़ी) वीडियो दिखाइए
◻ अध्याय 14: के खत्म होने पर, बाइबल—आपके जीवन में इसका असर (अँग्रेज़ी) वीडियो दिखाइए
◻ अध्याय 15: पैराग्राफ 10 पढ़ने के बाद, हमारे भाइयों की पूरी बिरादरी (अँग्रेज़ी) वीडियो दिखाइए
परमेश्वर का प्यार किताब
◻ अध्याय 3: पैराग्राफ 15 पढ़ने के बाद, युवा लोग पूछते हैं—मैं सच्चे दोस्त कैसे बना सकता हूँ? (अँग्रेज़ी) वीडियो दिखाइए
◻ अध्याय 4: के खत्म होने पर, यहोवा के अधिकार का आदर कीजिए (अँग्रेज़ी) वीडियो दिखाइए
◻ अध्याय 7: पैराग्राफ 12 पढ़ने के बाद, बगैर खून इलाज—चिकित्सा क्षेत्र चुनौती स्वीकार करता है (अँग्रेज़ी) वीडियो दिखाइए
◻ अध्याय 9: पैराग्राफ 6 पढ़ने के बाद, इसराएलियों की कहानी, हमें देती चेतावनी (अँग्रेज़ी) वीडियो दिखाइए
◻ अध्याय 17: के खत्म होने पर, ‘आँखों-देखी चीज़ों से नहीं, विश्वास से चलिए’ वीडियो दिखाइए
क्या ऐसा कोई और वीडियो है जिसे देखने से आपके बाइबल विद्यार्थी को फायदा हो सकता है? उदाहरण के लिए, अगर आपका विद्यार्थी विरोध का सामना कर रहा है, तो उसकी हिम्मत बँधाने के लिए आप उसे यहोवा के साक्षी नात्ज़ी हमले के बावजूद दृढ़ खड़े रहते हैं या सोवियत संघ में यहोवा के साक्षी—परीक्षाओं के दौर में वफादार (अँग्रेज़ी) वीडियो दिखा सकते हैं। अगर आपका विद्यार्थी जवान है, तो आप उसे ऐसे लक्ष्यों का पीछा कीजिए जिनसे परमेश्वर की महिमा होती है और युवा लोग पूछते हैं—मैं अपनी ज़िंदगी के साथ क्या करूँगा? (अँग्रेज़ी) वीडियो दिखा सकते हैं। हो सके तो आप, बाइबल सिखाती है और परमेश्वर का प्यार किताब की अपनी कॉपी में ऊपर दी जानकारी नोट कर सकते हैं, ताकि आपको याद रहे कि कौन-सा वीडियो कब दिखाना सही होगा या फिर खुद विद्यार्थी को देखने के लिए दे सकते हैं। जैसे ही कोई नया वीडियो निकलता है, तो सोचिए कि आप अपने बाइबल विद्यार्थी को यह वीडियो कब दिखा सकते हैं, जिससे उसके दिल पर असर हो।—लूका 24:32.