प्रचार में अपना हुनर बढ़ाना—गुस्सा करनेवाले घर-मालिक से कैसे पेश आएँ
यह क्यों ज़रूरी है: हम प्रचार में जिन लोगों से मिलते हैं, उनमें से ज़्यादातर आदर से पेश आते हैं। लेकिन यीशु ने भविष्यवाणी की थी कि कुछ लोग हमसे नफरत करेंगे। (यूह. 17:14) इसलिए जब कोई घर-मालिक हम पर गुस्सा होता है, तो हमें हैरान नहीं होना चाहिए। इस तरह के माहौल में हम मसीहियों को ऐसे पेश आना चाहिए, जिससे यहोवा खुश हो जिसकी तरफ से हम संदेश सुनाने गए हैं। (रोमि. 12:17-21; 1 पत. 3:15) इस तरह शांत और कोमलता से पेश आने से माहौल और नहीं बिगड़ेगा। साथ ही, इससे घर-मालिक को और आस-पास के लोगों को गवाही मिलेगी। अगली बार अगर कोई यहोवा का साक्षी उनके पास जाएगा, तो वे उस साक्षी की बात सुनना पसंद करेंगे।—2 कुरिं. 6:3.
महीने के दौरान इसे आज़माइए:
अपनी पारिवारिक उपासना के दौरान यहाँ दिए सुझावों का अभ्यास कीजिए।
गुस्सा करनेवाले घर-मालिक के पास से जाने के बाद, अपने साथी से पूछिए कि आप और कैसे अच्छी तरह पेश आ सकते थे।