क्या आप स्मारक के लिए तैयारी कर रहे हैं?
ईसवी सन् 33 के निसान 13 की बात है। यीशु जानता था कि उसकी मौत से पहले वह अपने चेलों के साथ सिर्फ एक और शाम बितानेवाला है। वह आखिरी बार अपने चेलों के साथ फसह का त्योहार मनानेवाला था और फिर एक नए समारोह की शुरूआत करनेवाला था, जिसे प्रभु का संध्या भोज कहा जाता है। बेशक, इतने खास मौके को मनाने के लिए तैयारी की ज़रूरत थी। इसलिए उसने पतरस और यूहन्ना को तैयारी करने के लिए भेजा। (लूका 22:7-13) तब से हर साल मसीहियों के लिए स्मारक मनाने से पहले इसकी तैयारी करना बेहद ज़रूरी है। (लूका 22:19) 3 अप्रैल को मनाए जानेवाले स्मारक के लिए हम कैसे तैयारी कर सकते हैं?
प्रचारकों को क्या तैयारी करनी चाहिए:
स्मारक अभियान में पूरा-पूरा हिस्सा लेने के लिए पहले से योजना बनाइए।
अपने बाइबल विद्यार्थियों, रिश्तेदारों, साथ पढ़नेवालों, साथ काम करनेवालों और जान-पहचानवालों के नाम लिखिए और उन्हें न्यौता दीजिए।
स्मारक के लिए दी गयी बाइबल पढ़ाई कीजिए और उस पर मनन कीजिए।
स्मारक में समय पर आइए और मेहमानों का स्वागत कीजिए।