वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • mwb21 मार्च पेज 5
  • क्या आप स्मारक के लिए तैयारियाँ कर रहे हैं?

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • क्या आप स्मारक के लिए तैयारियाँ कर रहे हैं?
  • हमारी मसीही ज़िंदगी और सेवा — सभा पुस्तिका—2021
  • मिलते-जुलते लेख
  • मैं किसे निमंत्रण दूँगा?
    हमारी मसीही ज़िंदगी और सेवा — सभा पुस्तिका—2020
  • स्मारक मनाने की आपकी कोशिश पर देगा यहोवा आशीष!
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है (अध्ययन)—2023
  • “मेरे स्मरण के लिये यही किया करो”
    हमारी राज-सेवा—2007
  • “ऐसा ही किया करना”
    हमारी राज-सेवा—2012
और देखिए
हमारी मसीही ज़िंदगी और सेवा — सभा पुस्तिका—2021
mwb21 मार्च पेज 5
पतरस और यूहन्‍ना मेज़ पर रोटियाँ और प्याले रख रहे हैं।

बाहर दी तसवीर: ईसवी सन्‌ 33 में पतरस और यूहन्‍ना फसह मनाने के लिए ऊपर का कमरा तैयार कर रहे हैं।

जीएँ मसीहियों की तरह

क्या आप स्मारक के लिए तैयारियाँ कर रहे हैं?

यीशु ने जो आखिरी फसह मनाया वह बहुत खास था। उसने पहले से सोच लिया था कि यह फसह वह अपने प्रेषितों के साथ मिलकर मनाएगा, क्योंकि उसकी मौत करीब थी। उसी मौके पर वह प्रभु के संध्या-भोज की शुरूआत करनेवाला था, जो कि हर साल मनाया जाता। इसलिए उसने पतरस और यूहन्‍ना को भेजा कि वे जाकर फसह मनाने के लिए कमरा तैयार करें। (लूक 22:7-13; बाहर दी तसवीर देखें।) हमें भी 27 मार्च को होनेवाले स्मारक के लिए अभी से तैयारी करनी चाहिए। मंडलियों ने अभी से काफी कुछ तय कर लिया होगा, जैसे स्मारक का भाषण कौन देगा और रोटी और दाख-मदिरा कौन तैयार करेगा। मंडली जो तैयारी करती है, उसके अलावा हम खुद भी स्मारक के लिए कुछ तैयारियाँ कर सकते हैं।

अपने मन को तैयार कीजिए। स्मारक के दिनों के लिए बाइबल की जो आयतें दी जाती हैं, उन्हें पढ़िए और उन पर मनन कीजिए। इस तरह आप यीशु के बलिदान के लिए कदरदानी बढ़ा पाएँगे और अपने मन को तैयार कर पाएँगे। रोज़ाना बाइबल वचनों पर ध्यान दीजिए  में स्मारक से जुड़ी आयतें दी जाती हैं। पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद  के अतिरिक्‍त लेख ख12 में ऐसी और भी आयतें दी गयी हैं। (अप्रैल 2020 की सभा-पुस्तिका  भी देखें।) इसके अलावा यहोवा के साक्षियों के लिए खोजबीन गाइड  में ऐसे प्रकाशनों का ज़िक्र है जिनमें फिरौती के बारे में समझाया गया है। आप अपनी पारिवारिक उपासना में इन प्रकाशनों में दी जानकारी पर चर्चा कर सकते हैं।

पारिवारिक उपासना में एक परिवार के लोग स्मारक के बारे में चर्चा कर रहे हैं।

दूसरों को भी बुलाइए। निमंत्रण बाँटने के अभियान में ज़्यादा-से-ज़्यादा हिस्सा लीजिए। सोचकर रखिए कि आप किस-किसको बुलाएँगे। आप उन लोगों को बुला सकते हैं जिनसे आप वापसी भेंट करते हैं, जिनका आप पहले बाइबल अध्ययन कराते थे या जो आपके जान-पहचानवाले या रिश्‍तेदार हैं। प्राचीनों को ऐसे लोगों को ज़रूर बुलाना चाहिए जो सच्चाई में ठंडे पड़ गए हैं। अगर आपने किसी ऐसे व्यक्‍ति को निमंत्रण दिया है जो आपकी मंडली के इलाके में नहीं रहता, तो उसे बताइए कि उसके इलाके में स्मारक कब और कहाँ होगा। यह जानकारी आपको jw.org पर मिल सकती है। इसके मुख्य पेज के सबसे ऊपर हमारे बारे में भाग पर क्लिक कीजिए और “स्मारक” चुनिए।

दो प्राचीन एक निष्क्रिय भाई से मिलकर उसे स्मारक के लिए बुला रहे हैं।

हम और क्या तैयारी कर सकते हैं?

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें