अधिवेशन में आने का न्यौता
1. अधिवेशन का न्यौता देने के लिए अभियान कब से शुरू होगा?
1 अगर आप अपने दोस्तों या परिवारवालों को एक खास दावत देना चाहते हैं जिसमें काफी मेहनत लगेगी और खर्चा होगा, तो बेशक, आप बड़े जोश के साथ उन्हें न्यौता देंगे। ठीक उसी तरह, आनेवाले हमारे अधिवेशन में हमें यहोवा की तरफ से जो दावत दी जाएगी उसे तैयार करने में भी काफी मेहनत की गयी है। यहोवा ने हमें यह सम्मान दिया है कि हम अधिवेशन के तीन हफ्ते पहले से दूसरों को इसमें हाज़िर होने का न्यौता दें। जोश के साथ दूसरों को न्यौता देने में क्या बात हमारी मदद करेगी?
2. अभियान में पूरा-पूरा हिस्सा लेने के लिए क्या बात हमें उभारेगी?
2 अधिवेशन में यहोवा हमें जो हिदायतें देता है, उससे हमें निजी तौर पर काफी फायदा होता है। अगर हम इस बात पर मनन करें, तो यह हमें उभारेगी कि हम इस अभियान में पूरा-पूरा हिस्सा लें। (यशा. 65:13, 14) हमें यह भी याद रखना चाहिए कि हर साल चलाए जानेवाले इस अभियान के काफी अच्छे नतीजे निकलते हैं। (“इससे अच्छे नतीजे मिलते हैं” नाम का बक्स देखिए।) हम जिन्हें न्यौता देते हैं, उनमें से कुछ लोग अधिवेशन में हाज़िर होंगे और कुछ नहीं। भले ही कुछ लोग अधिवेशन में न आएँ, लेकिन अभियान में हिस्सा लेने के लिए हम जो मेहनत करते हैं, उससे यहोवा की महिमा होती है और यह ज़ाहिर होता है कि वह कितना दरियादिल है।—भज. 145:3, 7; प्रका. 22:17.
3. न्यौते कैसे दिए जाएँगे?
3 प्राचीनों के निकाय को तय करना चाहिए कि मंडली ज़्यादा-से-ज़्यादा न्यौते कैसे दे सकती है। उन्हें यह भी तय करना चाहिए कि जिन घरों में लोग नहीं मिलते, वहाँ न्यौता छोड़ा जाना चाहिए या नहीं और मंडली के इलाके में सरेआम गवाही देते वक्त न्यौते दिए जाने चाहिए या नहीं। जब मुनासिब हो, तो शनिवार-रविवार को न्यौते के साथ पत्रिकाएँ भी दी जा सकती हैं। अभियान खत्म होने के बाद हमें कितनी खुशी होगी कि हमने इसमें बड़े जोश से हिस्सा लिया और ज़्यादा-से-ज़्यादा लोगों को न्यौता दिया, ताकि वे हमारे साथ यहोवा की तरफ से दी दावत का मज़ा ले सकें!