वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • राज-सेवा 2/13 पेज 2
  • स्मारक अभियान 1 मार्च से शुरू होगा

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • स्मारक अभियान 1 मार्च से शुरू होगा
  • हमारी राज-सेवा—2013
  • मिलते-जुलते लेख
  • स्मारक अभियान 22 मार्च से शुरू होगा
    हमारी राज-सेवा—2014
  • एक खास न्यौता
    हमारी राज-सेवा—2014
  • 2 अप्रैल से स्मारक के न्यौते का परचा बाँटा जाएगा
    हमारी राज-सेवा—2011
  • 17 मार्च से स्मारक का न्यौता देने का अभियान शुरू होगा
    हमारी राज-सेवा—2012
और देखिए
हमारी राज-सेवा—2013
राज-सेवा 2/13 पेज 2

स्मारक अभियान 1 मार्च से शुरू होगा

1. लोगों को स्मारक में बुलाने का अभियान कब शुरू होगा और इस साल यह क्यों लंबे समय तक चलेगा?

1 इस साल स्मारक 26 मार्च को मनाया जाएगा। शुक्रवार, 1 मार्च से हम अभियान में हिस्सा लेंगे और लोगों को न्यौता देंगे कि वे हमारे साथ स्मारक में हाज़िर हों। इसका मतलब है कि इस साल का अभियान पिछले सालों के मुकाबले लंबे समय तक चलेगा। इससे ज़्यादा-से-ज़्यादा लोगों को न्यौता मिलेगा, खासकर तब जब वे ऐसी जगह रहते हैं जहाँ की मंडली का प्रचार इलाका बड़ा है।

2. स्मारक का न्यौता लेने और इसे प्रचार इलाके में बाँटने के लिए क्या इंतज़ाम किए गए हैं?

2 मंडली के इंतज़ाम: प्रचार इलाके में न्यौते कैसे बाँटे जाएँगे और अगर घर पर कोई न हो, तो न्यौता घर पर छोड़ें या नहीं इस बारे में प्राचीन हमें निर्देशन देंगे। घर-घर प्रचार करने के बाद भी अगर मंडली के पास न्यौते बच जाते हैं, तो इन्हें सरेआम गवाही में बाँटा जा सकता है। सेवा निगरान इस बात का ध्यान रखेगा कि साहित्य काउंटर पर न्यौते काफी मात्रा में रखे जाएँ, जिन पर स्मारक का पता और समय लिखा हो ताकि प्रचारक इन्हें ले सकें। सारे न्यौते एक साथ नहीं रखे जाएँगे बल्कि ज़रूरत के मुताबिक इन्हें रखा जाएगा। हमें एक वक्‍त पर सिर्फ उतने ही न्यौते लेने चाहिए, जितने कि हम एक हफ्ते में बाँट सकें।

3. न्यौता देते वक्‍त हमें किस बात का ध्यान रखना चाहिए?

3 हम क्या कह सकते हैं? हमें अपनी पेशकश छोटी रखनी चाहिए ताकि हम ज़्यादा लोगों को न्यौता दे सकें। पेज 6 पर पेशकश का नमूना दिया गया है जिसमें आप अपने इलाके के लोगों के मुताबिक फेरबदल कर सकते हैं। लेकिन अगर घर-मालिक मिलनसार है या फिर सवालों के जवाब जानना चाहता है, तो ऐसे में जल्दबाज़ी मत कीजिए। जब हम शनिवार-रविवार को न्यौता देते हैं, तो जहाँ मुनासिब हो वहाँ हमें पत्रिकाएँ भी पेश करनी चाहिए। आम तौर पर हम महीने के पहले शनिवार के दिन बाइबल अध्ययन शुरू करने की कोशिश करते हैं, लेकिन इस बार 2 मार्च को हम न्यौते बाँटने पर ध्यान देंगे।

4. हमें अभियान में पूरे जोश के साथ हिस्सा क्यों लेना चाहिए?

4 हम आशा करते हैं कि बहुत-से लोग हमारे साथ स्मारक में हाज़िर हों। स्मारक के भाषण में समझाया जाएगा कि यीशु असल में कौन है। (1 कुरिं. 11:26) उसमें यह भी बताया जाएगा कि उसकी मौत से हमें क्या फायदा होगा? (रोमि. 6:23) साथ ही, इस बात पर ज़ोर दिया जाएगा कि यह क्यों ज़रूरी है कि हम उसे याद करें। (यूह. 17:3) आइए हम इस साल अभियान में पूरे जोश के साथ हिस्सा लें!

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें