2 अप्रैल से स्मारक के न्यौते का परचा बाँटा जाएगा
1. इस साल हम कब स्मारक का न्यौता बाँटेंगे और इस सालाना अभियान की क्या अहमियत है?
यीशु की मौत का स्मारक, साल का सबसे खास मौका है इसलिए 2 से 17 अप्रैल तक इसका न्यौता देने के लिए परचा बाँटा जाएगा। बीते सालों में, सालाना अभियान की वजह से दिलचस्पी दिखानेवाले बहुत-से लोग स्मारक में आए थे। उदाहरण के लिए, स्मारक के दिन एक स्त्री ने शाखा दफ्तर को फोन करके पूछा: “मैं बस अभी घर पहुँची हूँ और अपने दरवाज़े पर एक न्यौता देखा। मैं भी वहाँ जाना चाहती हूँ, मगर मुझे उसका समय नहीं मालूम।” भाई ने उस स्त्री को बताया कि उसे परचे में इसकी जानकारी कहाँ से मिल सकती है। उस स्त्री ने यह कहते हुए अपनी बात खत्म की: “मैं आज आपके इस समारोह में ज़रूर जाऊँगी!”
2. न्यौता देते समय हम क्या कह सकते हैं?
2 हम इसे कैसे बाँटेंगे: अपने इलाके में सभी को यह न्यौता देने के लिए हमारे पास ज़्यादा समय नहीं है इसलिए अच्छा होगा कि हम अपनी बात थोड़े शब्दों में कहें। हम इस तरह कह सकते हैं: “नमस्ते। हम आपके परिवार को एक सालाना समारोह का न्यौता देने आए हैं। यह बहुत खास है और पूरी दुनिया में 17 अप्रैल, रविवार के दिन मनाया जाएगा। [स्मारक का न्यौता घर-मालिक को दीजिए।] इसी दिन यीशु की मौत हुई थी। समारोह में एक भाषण होगा जिसमें बताया जाएगा कि यीशु के बलिदान से हम कैसे फायदा पा सकते हैं। यह बिलकुल मुफ्त होगा। यह सभा हमारे इलाके में कहाँ होगी, उसका पता और समय इस न्यौते पर लिखा है।” अगर आप ऐसे इलाके में काम कर रहे हैं, जहाँ हमारा प्रचार काम पसंद नहीं किया जाता तो न्यौता देने से पहले यह जाँच लेना ज़रूरी है कि घर-मालिक को दिलचस्पी है या नहीं।
3. हम कैसे ज़्यादा-से-ज़्यादा लोगों को न्यौता दे सकते हैं?
3 अगर मंडली का प्रचार इलाका काफी बड़ा है, तो प्राचीन आपको निर्देश देंगे कि जब लोग घर पर नहीं मिलते, तब परचा उनके घर पर छोड़ा जा सकता है। लेकिन उसे ऐसी जगह रखिए ताकि लोगों की नज़रों में बिलकुल न आए। इसके अलावा, अपनी वापसी भेंट, रिश्तेदारों, साथ पढ़ने और काम करनेवालों और दूसरे जान-पहचान के लोगों को भी बुलाना मत भूलिए। जब आप शनिवार-रविवार को यह न्यौता देते हैं तो जहाँ मुनासिब हो वहाँ पत्रिकाएँ भी दी जा सकती हैं। क्या आप अप्रैल महीने में पायनियर सेवा करके इस मज़ेदार अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले सकते हैं?
4. हम क्यों चाहते हैं कि दिलचस्पी दिखानेवाले स्मारक में हाज़िर हों?
4 स्मारक में हाज़िर होनेवाले नए लोगों को क्या ही ज़बरदस्त गवाही मिलेगी! वे फिरौती बलिदान का इंतज़ाम करनेवाले यहोवा के बेमिसाल प्यार के बारे में सुनेंगे। (यूह. 3:16) वे जानेंगे कि परमेश्वर के राज से मानवजाति को क्या-क्या आशीषें मिलेंगी। (यशा. 65:21-23) उन्हें इस बात का भी बढ़ावा दिया जाएगा कि वे और ज़्यादा सीखने के लिए अटेंडंट से मिलकर बाइबल अध्ययन की गुज़ारिश करें। हमारी यही प्रार्थना है कि बहुत-से नेकदिल लोग इस अभियान की वजह से हमारे साथ स्मारक में हाज़िर हों।