पाएँ बाइबल का खज़ाना | अय्यूब 38-42
दूसरों के लिए हमारी प्रार्थना सुनकर यहोवा खुश होता है
यहोवा चाहता था कि अय्यूब एलीपज, बिलदद और सोपर के लिए प्रार्थना करे
यहोवा ने एलीपज, बिलदद और सोपर से कहा कि वे अय्यूब के पास जाएँ और बलि चढ़ाएँ
यहोवा चाहता था कि अय्यूब उनके लिए प्रार्थना करे
जब अय्यूब ने उनके लिए प्रार्थना की, तो यहोवा ने उसे आशीष दी
अय्यूब की वफादारी और धीरज देखकर यहोवा ने उसे ढेरों आशीषें दीं
यहोवा ने अय्यूब को फिर से अच्छी सेहत देकर उसका दुख दूर किया
अय्यूब के दोस्तों और रिश्तेदारों ने उसे दिलासा दिया, क्योंकि उस पर बहुत-सी मुसीबतें आयी थीं
यहोवा ने अय्यूब की खोयी हुई दौलत लौटा दी और पहले के मुकाबले उसे दुगना दिया
अय्यूब के दस और बच्चे हुए
अय्यूब 140 साल और जीया और उसने अपनी चार पीढ़ियाँ देखीं