जीएँ मसीहियों की तरह
हर किसी को प्रचार करने के लिए व्यवस्थित
यहोवा ने जैसे इसराएलियों को व्यवस्थित किया था, वैसे ही उसने आज अपने लोगों को व्यवस्थित किया है ताकि वे प्रचार काम कर सकें। पूरी दुनिया में शाखा दफ्तर, अलग-अलग सर्किट, मंडलियाँ और प्रचार समूह सब साथ मिलकर काम कर रहे हैं। इसलिए प्रचार काम तेज़ी से हो पा रहा है। हम हर किसी को प्रचार करते हैं, यहाँ तक कि उन्हें भी जो दूसरी भाषा बोलते हैं।—प्रक 14:6, 7.
क्या आपने कोई दूसरी भाषा सीखने के बारे में सोचा है? अगर आपके पास नयी भाषा सीखने के लिए वक्त नहीं है, तो आप JW लैंग्वेज ऐप इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप से आप थोड़े शब्दों में दूसरी भाषा में गवाही देना सीख सकते हैं। फिर जब आप उस भाषा में गवाही देंगे, तो आपको बहुत खुशी होगी। पहली सदी में भी जब मसीहियों ने लोगों को उनकी भाषा में “परमेश्वर के शानदार कामों” के बारे में बताया, तो मसीहियों को बहुत खुशी हुई।—प्रेष 2:7-11.
यहोवा के दोस्त बनो—दूसरी भाषा में प्रचार कीजिए वीडियो देखिए। फिर सवालों के जवाब दीजिए।
आप कब JW लैंग्वेज ऐप इस्तेमाल कर सकते हैं?
इस ऐप में क्या-क्या फीचर हैं?
सभी भाषाएँ बोलनेवालों तक खुशखबरी पहुँचनी चाहिए
आपके इलाके में लोग कौन-कौन-सी भाषा बोलते हैं?
अगर आपको दूसरी भाषा का कोई व्यक्ति मिले जो दिलचस्पी रखता है, तो आपको क्या करना चाहिए?—संगठित पेज 100-101 पै 39-41