जीएँ मसीहियों की तरह
प्रचार में अपना हुनर बढ़ाइए—हरेक से बात कीजिए
यह क्यों ज़रूरी है: जकरयाह ने भविष्यवाणी की थी कि अलग-अलग भाषा बोलनेवाले लोग खुशखबरी स्वीकार करेंगे। (जक 8:23) लेकिन कौन उन्हें खुशखबरी सुनाएगा? (रोम 10:13-15) यह सम्मान और ज़िम्मेदारी हमें मिली है और हमारी कोशिश होनी चाहिए कि हम हर व्यक्ति को खुशखबरी सुनाएँ।—संगठित पेज 83-84 पै 10-11.
कैसे कर सकते हैं:
तैयारी कीजिए। क्या आपको ऐसे लोग मिलते हैं जो दूसरी भाषा बोलते हैं? ऐसे में आप JW लैंग्वेज ऐप से उस भाषा में एक छोटी-सी पेशकश तैयार कर सकते हैं। या फिर आप अपने मोबाइल से दिखा सकते हैं कि वे कैसे अपनी भाषा में jw.org से जानकारी पा सकते हैं
ध्यान दीजिए। घर-घर का प्रचार करते वक्त राह चलते लोगों या गाड़ी में बैठे लोगों को भी गवाही दीजिए। जब आप सरेआम गवाही में हिस्सा लेते हैं, तो अपना पूरा ध्यान गवाही देने में लगाइए
मेहनत कीजिए। हर घर-मालिक से मिलने की पूरी कोशिश कीजिए और जो घर पर नहीं मिलते उनसे मिलने की कोशिश करते रहिए। हो सके तो आप हफ्ते के किसी और दिन या समय पर उनसे मिलने की कोशिश कर सकते हैं। कुछ लोगों को शायद हम खत या फोन के ज़रिए या सड़क पर गवाही दे सकते हैं
वापसी भेंट कीजिए। दिलचस्पी दिखानेवाले व्यक्ति से जल्द-से-जल्द मिलिए। अगर वह दूसरी भाषा बोलता है, तो किसी काबिल प्रचारक को ढूँढ़िए जो उसकी भाषा में उसकी मदद कर सके। जब तक उसकी भाषा बोलनेवाला प्रचारक उससे संपर्क न कर ले, तब तक उस व्यक्ति की मदद करते रहिए।—संगठित पेज 94 पै 39-40
“दुनिया के सबसे दूर के इलाकों में” प्रचार किया वीडियो देखिए और फिर इन सवालों के जवाब दीजिए:
दूर-दराज़ के इलाके में लोगों से मिलने के लिए भाई-बहनों ने क्या तैयारियाँ कीं? (1कुर 9:22, 23)
उन्हें किन मुश्किलों का सामना करना पड़ा?
उन्हें क्या आशीषें मिलीं?
आप अपने इलाके में ज़्यादा-से-ज़्यादा लोगों से मिलने के लिए क्या कर सकते हैं?