वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • mwb20 मार्च पेज 8
  • मैं किसे निमंत्रण दूँगा?

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • मैं किसे निमंत्रण दूँगा?
  • हमारी मसीही ज़िंदगी और सेवा — सभा पुस्तिका—2020
  • मिलते-जुलते लेख
  • क्या आप स्मारक के लिए तैयारियाँ कर रहे हैं?
    हमारी मसीही ज़िंदगी और सेवा — सभा पुस्तिका—2021
  • 17 मार्च से स्मारक का न्यौता देने का अभियान शुरू होगा
    हमारी राज-सेवा—2012
  • पूरी धरती में स्मारक का न्यौता बाँटना!
    हमारी राज-सेवा—2010
  • दिलचस्पी दिखानेवाले सभी व्यक्‍तियों की मदद करना
    हमारी राज-सेवा—1993
और देखिए
हमारी मसीही ज़िंदगी और सेवा — सभा पुस्तिका—2020
mwb20 मार्च पेज 8
एक भाई अपने रिश्‍तेदार को, जो साक्षी नहीं है, स्मारक का निमंत्रण दे रहा है। वे रसोई में मेज़ पर बैठे हैं और उनकी पत्नियाँ पीछे खाना बना रही हैं और बातें कर रही हैं।

जीएँ मसीहियों की तरह

मैं किसे निमंत्रण दूँगा?

हर साल स्मारक में लोगों को बुलाने के लिए हम बहुत मेहनत करते हैं। जिन्हें हम निमंत्रण देते हैं, उनमें से ज़्यादातर लोगों को हम पहले से नहीं जानते। लेकिन हमें उन लोगों को भी निमंत्रण देना चाहिए जिन्हें हम पहचानते हैं। अकसर देखा गया है कि स्मारक में वे लोग आते हैं, जिन्हें अपने जान-पहचानवालों से निमंत्रण मिलता है। (सालाना-किताब08 पेज 11 पै 3; पेज 14 पै 1, अँग्रेज़ी) आप किन लोगों को स्मारक में बुलाना चाहेंगे?

  • रिश्‍तेदारों को

  • सहकर्मियों या स्कूल के साथियों को

  • पड़ोसियों को

  • नए और पुराने बाइबल विद्यार्थियों को और जिनसे आप वापसी भेंट करते हैं

इसके अलावा, प्राचीन उन लोगों को स्मारक का निमंत्रण देंगे, जिन्होंने प्रचार करना या सभाओं में आना बंद कर दिया है। लेकिन अगर कोई जान-पहचानवाला जिसे आपने निमंत्रण दिया, आपके इलाके में नहीं रहता, तब आप क्या करेंगे? उसके इलाके में स्मारक का पता और समय जानने के लिए jw.org® पर जाइए और मुख्य पेज के सबसे ऊपर हमारे बारे में भाग पर क्लिक कीजिए और “स्मारक” चुनिए। इस साल स्मारक से जुड़ी तैयारियाँ करते समय उनके बारे में सोचिए, जिन्हें आप बुलाना चाहते हैं और फिर उन्हें निमंत्रण दीजिए।

तसवीरें: 1. एक भाई काम की जगह पर ब्रेक के दौरान अपने सहकर्मी को गवाही दे रहा है। 2. एक भाई रेस्तराँ में काम करनेवाले एक आदमी को वीडियो दिखा रहा है।
    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें