जीएँ मसीहियों की तरह
स्मारक के महीनों के लिए कुछ लक्ष्य रखिए
हर साल यहोवा के लोग एक साथ स्मारक मनाने के लिए बेताब रहते हैं। मसीह का फिरौती बलिदान यहोवा की तरफ से एक तोहफा है। इसलिए यहोवा का धन्यवाद करने और उसकी महिमा करने के लिए स्मारक से पहले और बाद के हफ्तों में खास मौके होते हैं। हम इन मौकों का पूरा फायदा उठाते हैं। (इफ 1:3, 7) जैसे, हम स्मारक में लोगों को बुलाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। कुछ भाई-बहन मार्च या अप्रैल में सहयोगी पायनियर सेवा करने का लक्ष्य रखते हैं। इसलिए वे अपने शेड्यूल में फेरबदल करके प्रचार सेवा में 30 या 50 घंटे बिताते हैं। क्या आप इस साल स्मारक के महीनों में अपनी प्रचार सेवा बढ़ाना चाहेंगे? इसके लिए आप क्या कर सकते हैं?
अकसर देखा गया है कि जब हम पहले से योजना बनाते हैं, तो हम अपना काम अच्छे-से कर पाते हैं। (नीत 21:5) कुछ ही दिनों में स्मारक के महीने शुरू हो जाएँगे, इसलिए हमें अभी से योजना बनाना शुरू कर देना चाहिए। सोचिए कि आप किन तरीकों से और ज़्यादा प्रचार सेवा कर सकते हैं। तय कीजिए कि आप अपने लक्ष्य हासिल करने के लिए क्या करेंगे। फिर यहोवा से प्रार्थना कीजिए कि वह आपकी मेहनत पर आशीष दे।—1यूह 5:14, 15.
क्या आप ऐसे कुछ तरीके सोच सकते हैं, जिनसे आप स्मारक के महीनों में और ज़्यादा प्रचार सेवा कर सकते हैं?