वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • w24 नवंबर पेज 31
  • हर हफ्ते अध्ययन करने के लिए क्या करें?

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • हर हफ्ते अध्ययन करने के लिए क्या करें?
  • प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है (अध्ययन)—2024
  • मिलते-जुलते लेख
  • मैं ऐसा क्या करूँ कि बाइबल के अध्ययन से मुझे मज़ा आए?
    सजग होइए!–2012
  • परिवार के शेड्‌यूल में पारिवारिक अध्ययन
    हमारी राज-सेवा—2005
  • पीछे मत हटिए—व्यस्त होने के बावजूद समय निकालिए
    हमारी राज-सेवा—2012
  • व्यक्‍तिगत अध्ययन—चिन्ता का एक विषय
    हमारी राज-सेवा—1995
और देखिए
प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है (अध्ययन)—2024
w24 नवंबर पेज 31
एक बहन लैपटॉप पर निजी अध्ययन कर रही है। वह एक कॉपी में कुछ लिख रही है। और उसने लैपटॉप पर “नयी दुनिया अनुवाद” बाइबल का अतिरिक्‍त लेख ख9 खोला हुआ है जिसमें “दानियेल की भविष्यवाणी में बतायी विश्‍व शक्‍तियाँ” का चार्ट दिया है।

हर हफ्ते अध्ययन करने के लिए क्या करें?

क्या आपको हर हफ्ते निजी अध्ययन करना मुश्‍किल लगता है या थोड़ा बोरिंग लगता है? हम सबको कभी-न-कभी ऐसा लगता है। पर ज़रा सोचिए, ऐसे कई काम हैं जो हम हर हफ्ते या हर दिन करते हैं, जैसे हम रोज़ नहाते हैं। नहाने में समय लगता है और मेहनत लगती है, लेकिन इससे हम तरो-ताज़ा हो जाते हैं! उसी तरह जब हम बाइबल का अध्ययन करते हैं, तो हम “पानी जैसे वचन से” नहाकर तरो-ताज़ा हो जाते हैं। (इफि. 5:26) आइए देखें कि हर हफ्ते अध्ययन करने के लिए हम क्या कर सकते हैं।

  • शेड्‌यूल बनाइए। निजी अध्ययन करना ‘ज़्यादा अहमियत रखनेवाली बातों’ में से एक है। (फिलि. 1:10) इसलिए हर मसीही को लगातार अध्ययन करना चाहिए। आप चाहें तो लिखकर रख सकते हैं कि आप कब अध्ययन करेंगे। और फिर अपने शेड्‌यूल को ऐसी जगह लगा सकते हैं जहाँ आप उसे आसानी से देख सकें, जैसे फ्रिज पर। या फिर आप अपने फोन में अलार्म लगा सकते हैं जिससे आपको याद आ सके कि आपको अध्ययन करना है।

  • सोचिए कि आप कितनी देर अध्ययन करेंगे। क्या आपको लगातार एक घंटा अध्ययन करना पसंद है? या आपको थोड़ा-थोड़ा करके अध्ययन करना अच्छा लगता है? आप जानते हैं कि आपके लिए क्या अच्छा है, इसलिए उस हिसाब से अध्ययन कीजिए। अगर अध्ययन करने का समय हो गया है, पर आपका मन नहीं कर रहा, तब भी कम-से-कम दस मिनट ज़रूर पढ़िए। दस मिनट में भी आप काफी कुछ सीख सकते हैं। और क्या पता इसके बाद आपका और भी पढ़ने का मन करने लगे!—फिलि. 2:13.

  • सोचिए कि आप क्या पढ़ेंगे। अगर आप पहले से सोचकर ना रखें कि आप क्या पढ़ेंगे, तो आप “वक्‍त का सही इस्तेमाल” नहीं कर पाएँगे। (इफि. 5:16) इसलिए अच्छा होगा कि आप लिखकर रखें कि आप कौन-सा लेख पढ़ेंगे या किस बारे में अध्ययन करेंगे। आप एक और चीज़ कर सकते हैं। जब भी आपके मन में कोई सवाल आता है, तो आप उसे लिखकर रख सकते हैं। या अगर अध्ययन करते वक्‍त आपके मन में कोई सवाल या कोई ऐसी बात आती है जिसके बारे में आप और जानना चाहते हैं, तो आप उसे भी लिख सकते हैं। ऐसा करने से आपके पास अध्ययन करने के लिए बहुत-से विषय होंगे।

  • फेरबदल करने के लिए तैयार रहिए। हो सकता है, आपने जिस वक्‍त या जिस विषय पर अध्ययन करने की सोची है, आप वैसा ना कर पाएँ। ऐसे में फेरबदल करने के लिए तैयार रहिए। यह बात तो ज़रूरी है कि आप कब पढ़ते हैं, क्या पढ़ते हैं और कितनी देर तक पढ़ते हैं, लेकिन इससे भी ज़्यादा ज़रूरी यह है कि आप हर हफ्ते पढ़ें।

अगर हम हर हफ्ते अध्ययन करेंगे, तो हमें बहुत फायदा होगा। हम यहोवा के और करीब आ जाएँगे, अच्छे फैसले ले पाएँगे और तरो-ताज़ा महसूस करेंगे।—यहो. 1:8.

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें