वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • km 3/10 पेज 3-4
  • शासी निकाय का खत

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • शासी निकाय का खत
  • हमारी राज-सेवा—2010
  • मिलते-जुलते लेख
  • यहोवा अपने नाम को ऊँचा करता है
    परमेश्‍वर का राज हुकूमत कर रहा है!
  • यहोवा के महान नाम का आदर कीजिए
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—2013
  • परमेश्‍वर का नाम सबको बताना
    हमारी राज-सेवा—2003
  • ‘परमेश्‍वर का नाम पवित्र किया जाए’
    हमारी राज-सेवा—2011
और देखिए
हमारी राज-सेवा—2010
km 3/10 पेज 3-4

शासी निकाय का खत

यहोवा की सेवा में हमारे प्यारे भाइयो:

हमें इस पूरे जहान के मालिक, यहोवा का नाम धारण करने का क्या ही सम्मान मिला है! यह नाम हमेशा-हमेशा तक बना रहेगा, इसे कोई मिटा नहीं सकता और कोई इसकी बराबरी भी नहीं कर सकता। यहोवा ने ही हमें अपना नाम धारण करने दिया है और खासकर सन्‌ 1931 से, हम इस अनोखे नाम से पहचाने जाते हैं। (यशा. 43:10) हमें गर्व है कि हम यहोवा के साक्षियों के नाम से जाने जाते हैं।

शैतान, परमेश्‍वर के नाम को मिटाने के लिए लगातार कोशिश करता रहता है। और उसके अधीन जो राष्ट्र हैं वे भी यहोवा के नाम को ठुकराते हैं। महानगरी बैबिलोन यानी पूरी दुनिया में फैले झूठे धर्म का साम्राज्य, परमेश्‍वर के नाम से नफरत करता है और उसने कई बाइबल अनुवादों में से इस नाम को हटा दिया है। जबकि इसके उलट, यीशु ने अपने पिता के नाम को ऊँचा किया और अपने चेलों को सिखायी आदर्श प्रार्थना में इस नाम को पहली जगह दी। उसने कहा: “इसलिए, तुम इस तरह प्रार्थना करना: ‘हे हमारे पिता तू जो स्वर्ग में है, तेरा नाम पवित्र किया जाए।’” (मत्ती 6:9) बाद में, अपने पिता से दिल से प्रार्थना करते वक्‍त, यीशु ने कहा: “मैंने तेरा नाम उन लोगों पर ज़ाहिर किया है जिन्हें तू ने दुनिया में से मुझे दिया है।” (यूह. 17:6) हम यीशु की बढ़िया मिसाल पर चलना चाहते हैं, इसलिए हमने ठान लिया है कि हम पूरी धरती पर यहोवा के नाम का ऐलान करने के लिए पहले से भी ज़्यादा जोश से काम करेंगे।

सन्‌ 2009 का सालाना वचन था, ‘खुशखबरी की अच्छी गवाही दो’। इस वचन ने हमें उकसाया कि हम अपनी सेवा को अच्छी तरह पूरा करें। (प्रेषि. 20:24) इसमें कोई शक नहीं कि पिछले सेवा साल में, यहोवा ने हमारी मेहनत पर ढेरों आशीषें दी हैं। दुनिया-भर में बड़े पैमाने पर गवाही देने के ज़रिए यहोवा के नाम की महिमा की गयी और उसे आदर दिया गया। पिछले सेवा साल 73,13,173 प्रचारकों का एक नया शिखर हासिल किया गया, जिन्होंने लोगों को प्रचार किया और उन नेकदिल लोगों को सिखाया जो हर दिन आनेवाली परेशानियों का हल ढूँढ़ रहे हैं। यीशु की मौत के स्मारक में 1,81,68,323 लोग हाज़िर हुए, जिससे पता चलता है कि इस दुष्ट व्यवस्था का अंत होने से पहले शायद और भी लाखों लोग यहोवा का नाम लेंगे।

जब तक यहोवा इजाज़त देता है, हम पूरे जोश के साथ राज की खुशखबरी का प्रचार करते रहेंगे और अपने इलाके के लोगों तक पहुँचने के लिए हर मुमकिन कोशिश करेंगे। (मत्ती 24:14; मर. 13:10) चाहे हम घर-घर, या सड़क पर, या खत लिखकर और टेलिफोन पर, या मौका ढूँढ़कर गवाही दे रहे हों, आइए हम यहोवा के नाम और उसके मकसद के बारे में ज़्यादा-से-ज़्यादा लोगों को बताने के लिए पुरज़ोर कोशिश करें।

इसमें कोई शक नहीं कि यहोवा अपने नाम को पवित्र ठहराने के लिए जल्द-ही कदम उठाएगा। (यहे. 36:23) वह समय तेज़ी से पास आ रहा है जब उन सभी का नामो-निशान मिटा दिया जाएगा जो यहोवा के नाम को बदनाम करते हैं। वह दिन यहोवा के उन सभी वफादार सेवकों के लिए क्या ही शानदार दिन होगा, जिन्होंने यहोवा का नाम ऐलान किया है और विश्‍व पर हुकूमत करने के मसले में उसका साथ दिया है!

सन्‌ 2009 में दुनिया की ज़्यादातर जगहों में “जागते रहो!” जिला और अंतर्राष्ट्रीय अधिवेशन हुए, जिनसे यह साफ हो गया कि यहोवा अपने लोगों की प्यार-भरी परवाह करता है। ये अधिवेशन यहोवा के साक्षियों के इतिहास में मील का पत्थर साबित हुए। इन अधिवेशनों ने हमें उकसाया कि हम यहोवा के दिन के लिए और भी सचेत रहें।—मर. 13:37; 1 थिस्स. 5:1, 2, 4.

सचमुच, यहोवा हमारा भला चाहता है और वह आनंद से हमारा दिल भर देता है। वह हमें हरी हरी चराइयों में बिठाता है और हमें सुखदाई जल के झरने के पास ले जाता है।—भज. 23:1, 2; 100:2, 5.

आप आगे भी यहोवा की सेवा में लगे रहिए और इस बात का यकीन रखिए कि वह लगातार आप पर आशीषों की बौछार करता रहेगा!

दुनिया-भर में फैली हमारे भाइयों की बिरादरी को हमारा मसीही प्यार,

आपके भाई,

यहोवा के साक्षियों का शासी निकाय

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें