अपने प्रचार समूह से कैसे पूरा-पूरा फायदा उठाएँ
1. कलीसिया पुस्तक अध्ययन के इंतज़ाम से मिलनेवाले कौन-से फायदे अभी-भी प्रचार समूह के ज़रिए मौजूद हैं?
क्या आप सोचते हैं कि काश! कलीसिया पुस्तक अध्ययन का इंतज़ाम जारी रहता? समूह छोटे-छोटे होते थे और माहौल दोस्ताना होता था। इस वजह से भाई-बहन एक-दूसरे के करीब आ पाते थे और विश्वास में मज़बूत बने रहने में मदद दे पाते थे। (नीति. 18:24) पुस्तक अध्ययन अध्यक्ष हम सबके अलग-अलग हालात जान पाते थे और उसके मुताबिक हमारी हिम्मत बढ़ा पाते थे। (नीति. 27:23; 1 पत. 5:2, 3) दरअसल, ये सारे फायदे अभी-भी मौजूद हैं और वह भी प्रचार समूह के ज़रिए।
2. हम अपने प्रचार समूह के भाई-बहनों के साथ दोस्ती कायम करने में कैसे पहल कर सकते हैं?
2 पहल कीजिए: प्रचार समूह अकसर उतने ही छोटे होते हैं जितने कि पुस्तक अध्ययन समूह होते थे। जब हम अपने प्रचार समूह के भाई-बहनों के साथ प्रचार में “कंधे-से-कंधा मिलाकर” काम करते हैं, तो हमारे बीच करीबी दोस्ती कायम होती है। (फिलि. 1:27) आपने अपने समूह में से कितनों के साथ काम किया है? क्या इस मामले में आप “अपने दिलों को बड़ा” कर सकते हैं? (2 कुरिं. 6:13) साथ ही, हम कभी-कभार अपने समूह में से किसी को अपनी पारिवारिक उपासना की शाम में शामिल होने के लिए कह सकते हैं या उसे खाने पर बुला सकते हैं। कुछ मंडलियों में, अलग-अलग प्रचार समूह बारी-बारी करके मेहमान वक्ता को खाने पर बुलाते हैं। कभी-कभार जब मेहमान वक्ता नहीं आ पाता, तब भी जिस समूह की बारी होती है, उसके भाई-बहन खाने और एक-दूसरे की हिम्मत बढ़ाने के लिए इकट्ठा होते हैं।
3. किन मौकों पर आपके प्रचार समूह पर की जानेवाली रखवाली से आप फायदा पा सकते हैं?
3 हालाँकि अब मंडली हफ्ते में सिर्फ दो बार इकट्ठी होती है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि प्रचारकों की कम रखवाली की जानी चाहिए। हर प्रचार समूह के लिए एक समूह निगरान ठहराया जाता है ताकि वह हरेक की हिम्मत बढ़ा सके और प्रचार सेवा के लिए तालीम दे सके। अगर आपके समूह निगरान ने अब तक प्रचार में आपके साथ काम नहीं किया है तो क्यों न आप खुद उनसे पूछें? साथ ही, सेवा निगरान हर महीने के एक शनिवार-रविवार को किसी एक समूह के साथ प्रचार में काम करता है। छोटी मंडलियों में जहाँ बहुत कम प्रचार समूह होते हैं, वहाँ सेवा निगरान हर समूह का दौरा साल में दो बार कर सकता है। जब सेवा निगरान आपके समूह का दौरा करता है तो क्या आप प्रचार में जाते हैं?
4. (क) प्रचार की सभाओं का इंतज़ाम कैसे किया जाता है? (ख) प्रचार की सभाओं के लिए हमें अपना घर देने के बारे में क्यों गौर करना चाहिए?
4 हर समूह के लिए यह अकसर फायदेमंद रहता है कि वह हर शनिवार-रविवार को प्रचार के लिए अलग से मिले। अगर एक ही समय पर अलग-अलग जगहों पर प्रचार की सभाएँ रखी जाएँ, तो प्रचारकों के लिए सभाओं में जाना और फिर वहाँ से इलाके में जाना आसान हो सकता है। यही नहीं, प्रचारकों को फौरन दो-दो में बाँटा जा सकता है और वे बिना देर किए इलाके के लिए निकल सकते हैं। समूह निगरान भी अच्छी तरह से अपने समूह का ध्यान रख पाता है। लेकिन कभी-कभी कुछ हालात की वजह से अच्छा होगा कि दो या ज़्यादा समूह साथ मिलकर प्रचार करें। हो सकता है एक पूरी मंडली महीने के पहले शनिवार को या प्रहरीदुर्ग अध्ययन के बाद प्रचार के लिए एक-साथ इकट्ठा होती हो। ऐसे में बेहतर होगा कि हर समूह के लोग एक-साथ बैठें और प्रचार की सभा को प्रार्थना के साथ खत्म करने से पहले, समूह निगरानों को कुछ मिनट दिए जाएँ ताकि वे अपने समूह के लोगों को बाँट सकें।—बक्स “क्या आप अपना घर दे सकते हैं?” देखिए।
5. हालाँकि कलीसिया पुस्तक अध्ययन का इंतज़ाम बंद हो चुका है, फिर भी हम किस बात का यकीन रख सकते हैं?
5 हालाँकि कलीसिया पुस्तक अध्ययन का इंतज़ाम बंद हो चुका है, फिर भी यहोवा हमें उसकी मरज़ी पूरी करने के लिए लगातार मदद दे रहा है। (इब्रा. 13:20, 21) यहोवा की देखरेख में हमें किसी भी चीज़ की कमी नहीं है। (भज. 23:1) हमें अपने प्रचार समूह के ज़रिए ढेरों आशीषें मिलती हैं। अगर हम पहल करें और ‘भर-भरकर बोएँ’ तो हम “भर-भरकर कटाई” करेंगे।—2 कुरिं. 9:6.
[पेज 6 पर बक्स]
क्या आप अपना घर दे सकते हैं?
कुछ मंडलियाँ शनिवार-रविवार प्रचार के लिए समूहों को मिला देती हैं क्योंकि प्रचार की सभाएँ रखने के लिए घरों की कमी है। प्रचार की सभाएँ, मंडली का ही एक इंतज़ाम हैं। इसलिए हमारे घरों में इन्हें रखना बड़े सम्मान की बात है। क्या आप इन सभाओं के लिए अपना घर दे सकते हैं? यह सोचकर पीछे मत हटिए कि आपका घर मामूली या छोटा है। प्राचीन गौर करेंगे कि आपका घर किस इलाके में है, साथ ही उन बातों पर भी जिन पर वे पुस्तक अध्ययन के लिए जगह तय करते वक्त ध्यान देते थे। अगर आप अपना घर प्रचार की सभाओं के लिए देना चाहते हैं, तो अपने समूह निगरान को बताइए।