वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • wp19 अंक 2 पेज 6-7
  • जब कोई अपना हमसे बिछड़ जाए

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • जब कोई अपना हमसे बिछड़ जाए
  • प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है (जनता के लिए)—2019
  • उपशीर्षक
  • मिलते-जुलते लेख
  • कुछ लोग कैसे उबर पाए
  • मैं अपना दुःख लिए कैसे जीऊँ?
    जब आपका कोई अपना मर जाए
  • शोक मनानेवालों के लिए मदद
    सजग होइए!–2011
  • क्या मेरी तरह शोक मनाना सामान्य है?
    युवाओं के प्रश्‍न—व्यावहारिक उत्तर
  • अपनों से बिछड़ने के दुख का सामना करना
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है (जनता के लिए)—2016
और देखिए
प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है (जनता के लिए)—2019
wp19 अंक 2 पेज 6-7
एक पति-पत्नी ने किसी अपने को खाया है। वे समुंदर किनारे उदास खड़े हैं और सामने की ओर देख रहे हैं

जब कोई अपना हमसे बिछड़ जाए

ऑस्ट्रेलिया की वनेसा कहती है, “जब भैया की अचानक मौत हो गयी, तो मैंने खुद को बिलकुल लाचार महसूस किया। महीनों बाद भी कभी-कभी अचानक मुझे उनकी याद आ जाती और अंदर से ऐसा दर्द उठता मानो मेरा कलेजा छलनी हो गया हो। कभी-कभी मुझे गुस्सा भी आता। भैया क्यों हमें छोड़कर चले गए? और यह सोचकर मुझे बुरा लगता कि मैंने उनके साथ ज़्यादा वक्‍त नहीं बिताया।”

अगर आपने भी किसी अपने को खोया है, तो शायद आप भी बहुत दुखी, लाचार या फिर अकेला महसूस करते हों। शायद आपको डर लगता हो, गुस्सा आता हो या किसी वजह से बुरा लगता हो। शायद आप सोचें कि मेरे जीने का कोई फायदा नहीं।

दुख मनाने का यह मतलब नहीं कि आप एक कमज़ोर इंसान हैं। इसके बजाय यह दिखाता है कि आपको अपने अज़ीज़ की कितनी कमी खल रही है, आपको उससे कितना प्यार है। लेकिन यकीन रखिए कि आप इस दुख से थोड़ा उबर सकते हैं।

कुछ लोग कैसे उबर पाए

आपको शायद लगे कि आप इस दुख से कभी उबर नहीं पाएँगे, लेकिन आगे दिए सुझाव अपनाकर देखिए। आपको शायद कुछ राहत मिले:

अपने दिल का गुबार निकालिए

हर कोई एक तरीके से दुख ज़ाहिर नहीं करता। और कोई जल्दी सँभल जाता है, तो किसी को वक्‍त लगता है। मगर देखा गया है कि रोने से मन थोड़ा हलका हो जाता है। हमने पहले जिस वनेसा की बात की थी, वह कहती है, “मैं बहुत रोती थी। इससे मुझे थोड़ी राहत मिलती थी।” सोफिया, जिसकी बहन अचानक गुज़र गयी, कहती है, “जो हुआ उसे याद करने से मुझे बहुत दर्द होता है। मुझे लगता है मानो मैं अपने शरीर पर लगा कोई ज़ख्म साफ कर रही हूँ। दर्द सहा नहीं जाता, मगर इसी तरह तो घाव भी ठीक होता है न?”

किसी को अपने दिल का हाल बताइए

शायद कभी-कभी आप कुछ पल अकेले रहना चाहें। यह गलत नहीं है। लेकिन अकेले ही सारा दर्द सहना मुश्‍किल हो सकता है। सत्रह साल का जैरड, जिसके पिता की मौत हो गयी, कहता है, “मैंने कुछ लोगों को बताया कि मुझ पर क्या बीत रही है। मैं उन्हें ठीक से बता नहीं पाया, फिर भी उनसे बात करके मुझे अच्छा लगा।” जैनिस, जिसके बारे में हमने पहले लेख में देखा था, बताती है कि किसी को अपने दिल की बात बताने का एक और फायदा है, “जब मैंने दूसरों को अपने दिल का हाल सुनाया, तो मुझे बहुत तसल्ली मिली। वे मेरा दर्द समझ पाए। मुझे एहसास हुआ कि इस दुख में वे भी मेरे साथ हैं।”

दूसरों की मदद कबूल कीजिए

एक डॉक्टर कहता है, “शुरू में जो सदमा लगता है, उससे गुज़रने के लिए जब एक इंसान दोस्तों-रिश्‍तेदारों की मदद लेता है, तो बाद में उसे दुख से उबरना थोड़ा आसान लगता है।” इसलिए दोस्तों से मदद लीजिए। अकसर ऐसा होता है कि हमारे दोस्त हमारी मदद करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें समझ में नहीं आता कि कैसे मदद करें। इसलिए उन्हें बताइए कि वे आपके लिए क्या कर सकते हैं।​—नीतिवचन 17:17.

परमेश्‍वर के करीब आइए

टीना कहती है, “मेरे पति की अचानक कैंसर से मौत हो गयी थी। अब मेरे मन की बात सुननेवाला कोई नहीं था, इसलिए मैं ईश्‍वर को सारी बात बताने लगी। मैं हर दिन सुबह उठते ही प्रार्थना करती थी कि वह मुझे आज जीने की हिम्मत दे। ईश्‍वर ने मेरी इतनी मदद की कि मैं बता नहीं सकती।” जब टार्शा 22 साल की थी, तब उसकी माँ की मौत हो गयी। वह कहती है, “मैं रोज़ बाइबल पढ़ती थी। इससे मुझे बहुत दिलासा मिला। बाइबल पढ़ने से मैं अच्छी बातों पर ध्यान लगा पाती थी।”

उस वक्‍त के बारे में सोचिए जब आप अपने अज़ीज़ से दोबारा मिलेंगे

टीना कहती है, “शुरू में मुझे बाइबल की इस बात से दिलासा नहीं मिला कि मरे हुए लोग भविष्य में ज़िंदा हो जाएँगे। मैं सोचती थी कि मुझे आज अपने पति की ज़रूरत है। मेरे लड़कों को भी अभी अपने पिता की ज़रूरत है। पर अब चार साल बाद मैं कह सकती हूँ कि मरे हुओं के जी उठने की आशा की वजह से ही मैं सँभल पायी हूँ। जैसे लंगर जहाज़ को डूबने से बचाता है, वैसे ही यह आशा मुझे जीने की ताकत देती है। मैं अकसर कल्पना करती हूँ कि मैं अपने पति से दोबारा मिल रही हूँ। इस खयाल से ही मुझे खुशी और सुकून मिलता है।”

हो सकता है आप अपने गम से इतनी जल्दी न उबर पाएँ। लेकिन हिम्मत मत हारिए। वनेसा की तरह आप भी अपने गम से उबर पाएँगे। वह कहती है, “एक इंसान को शुरू-शुरू में लग सकता है कि अब वह और नहीं जी पाएगा, लेकिन वह धीरे-धीरे सँभल जाता है।”

अपने अज़ीज़ को खोने की वजह से आपकी ज़िंदगी में जो खालीपन है, वह शायद कभी न भरे। फिर भी आप अपनी ज़िंदगी जी सकते हैं। परमेश्‍वर आपकी मदद करेगा। आपकी ज़िंदगी में ऐसे और भी कई लोग हैं जिनका प्यार आपको मिल सकता है और आपको जीने का एक मकसद भी मिल सकता है। इतना ही नहीं वह दिन बहुत जल्द आनेवाला है जब परमेश्‍वर मरे हुओं को ज़िंदा करेगा। वह चाहता है कि आप अपने अज़ीज़ से दोबारा मिलें। इसके बाद फिर कभी आपको दुख सहना नहीं पड़ेगा।

शास्त्र की अनमोल बातें जो आपके काम आएँ

परमेश्‍वर आपका दुख जानता है। वह आपके आँसू देखता है।

परमेश्‍वर के एक सेवक ने उससे कहा, “दया करके मेरे आँसुओं को अपनी मशक में भर ले। उनका हिसाब तेरी किताब में लिखा है।”​—भजन 56:8.

आप परमेश्‍वर को अपने दिल का सारा हाल बता सकते हैं।

‘मैं परमेश्‍वर को अपने मन की पीड़ा बताता हूँ। हे यहोवा,a मैं मदद के लिए तुझे पुकारता हूँ।’​—भजन 142:2, 5.

आप अपने अज़ीज़ से दोबारा मिलने की आशा रख सकते हैं।

‘मरे हुओं को ज़िंदा किया जाएगा।’​—प्रेषितों 24:15.

परमेश्‍वर ने वादा किया है कि वह मौत की नींद सो रहे लाखों लोगों को ज़िंदा करेगा। वह ऐसा करने के लिए तरस रहा है।b​—अय्यूब 14:14, 15.

a बाइबल के मुताबिक परमेश्‍वर का नाम यहोवा है।

b मरे हुए लोग ज़िंदा होंगे, इस आशा के बारे में जानने के लिए खुशी से जीएँ हमेशा के लिए!  नाम की किताब का पाठ 30 पढ़िए। इसे यहोवा के साक्षियों ने प्रकाशित किया है। यह www.pr2711.com पर भी उपलब्ध है।

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें