वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • wp19 अंक 2 पेज 4-5
  • जब कोई विपत्ति टूट पड़े

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • जब कोई विपत्ति टूट पड़े
  • प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है (जनता के लिए)—2019
  • उपशीर्षक
  • मिलते-जुलते लेख
  • पवित्र शास्त्र आपमें जीने की उम्मीद जगा सकता है
  • क्या आप तैयार हैं?
    हमारी मसीही ज़िंदगी और सेवा — सभा पुस्तिका—2020
  • अपनी सारी चिंताओं का बोझ यहोवा पर डाल दो
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है (अध्ययन)—2016
  • चिंताओं का अच्छी तरह सामना कैसे करें?
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है (अध्ययन)—2022
  • पुरुषों का चिंता करना​—बाइबल से कैसे पाएँ मदद
    कुछ और विषय
और देखिए
प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है (जनता के लिए)—2019
wp19 अंक 2 पेज 4-5
एक टूटी इमारत के मलबे के बीच दो आदमी बैठे हुए हैं

जब कोई विपत्ति टूट पड़े

सिएरा लियोन का रहनेवाला ऐलन कहता है, “बाढ़ में हमारा सबकुछ बह गया। हम बिलकुल लाचार हो गए। समझ में नहीं आ रहा था कि हमारा क्या होगा, हम कैसे जीएँगे।”

वरजिन द्वीप समूह का रहनेवाला डेविड कहता है, “तूफान के बाद जब हम घर लौटे, तो हमने देखा कि वहाँ कुछ नहीं बचा था। वहाँ का मंज़र देखकर हमारे मुँह से एक शब्द भी नहीं निकल रहा था। मेरी बेटी घुटनों के बल गिरकर रोने लगी।”

अगर आप भी किसी कुदरती हादसे के शिकार हुए हैं, तो आप समझ सकते हैं कि जो इनका सामना करते हैं, उन पर क्या बीतती है। उन्हें गहरा सदमा लगता है, वे यकीन नहीं कर पाते कि उनके साथ ऐसा हुआ है, वे समझ नहीं पाते कि आगे क्या होगा, उन पर चिंता हावी हो जाती है और उन्हें डरावने सपने आते हैं। कई लोग तो हिम्मत हार जाते हैं और जीना नहीं चाहते।

अगर किसी हादसे में आपका सबकुछ लुट गया है और ज़िंदगी को दोबारा पटरी पर लाना आपको बहुत मुश्‍किल लग रहा है, तो शायद आप सोचें कि अब मैं और सह नहीं सकता, मेरा मर जाना ही अच्छा है। लेकिन ऐसा मत सोचिए। पवित्र किताब बाइबल बताती है कि आपका जीवन अनमोल है और आप यकीन रख सकते हैं कि आगे चलकर सबकुछ अच्छा हो जाएगा।

पवित्र शास्त्र आपमें जीने की उम्मीद जगा सकता है

पवित्र शास्त्र कहता है, “किसी बात का अंत उसकी शुरूआत से अच्छा होता है।” (सभोपदेशक 7:8) एक विपत्ति से गुज़रने के बाद दोबारा एक नयी ज़िंदगी की शुरूआत करना इतना आसान नहीं होता। इसमें वक्‍त लगता है, इसलिए सब्र रखिए। अपनी बिखरी हुई ज़िंदगी को दोबारा समेटने के लिए अगर आप मेहनत करते रहें, तो धीरे-धीरे सबकुछ ठीक हो जाएगा।

पवित्र शास्त्र बताता है कि बहुत जल्द एक ऐसा समय आनेवाला है जब न कहीं ‘रोने की आवाज़ सुनायी देगी, न ही दर्द-भरी पुकार।’ (यशायाह 65:19) पूरी दुनिया पर ईश्‍वर राज करेगा और यह धरती एक खूबसूरत बगीचे जैसी बन जाएगी। (भजन 37:11, 29) फिर कभी कोई कुदरती हादसा नहीं होगा। और आज जिन्होंने हादसे सहे हैं, उन्हें इसकी बुरी यादें नहीं सताएँगी, क्योंकि सर्वशक्‍तिमान परमेश्‍वर ने वादा किया है, “फिर पुरानी बातें याद न आएँगी, न ही उनका खयाल कभी तुम्हारे दिल में आएगा।”​—यशायाह 65:17.

ज़रा सोचिए, हमारा सृष्टिकर्ता आपको कितनी बढ़िया ज़िंदगी देना चाहता है! उसने वादा किया है कि जब वह दुनिया पर राज करेगा, तो आपको “एक अच्छा भविष्य” देगा। इसलिए आप “आशा” रख सकते हैं कि आप उसके राज में चैन की ज़िंदगी जी सकेंगे। (यिर्मयाह 29:11) क्या यह जानने से कि आगे चलकर आपको अच्छी ज़िंदगी मिलेगी, आज आपको जीने का हौसला मिल सकता है? ज़रूर। पहले लेख में हमने जिस सैली की बात की थी, वह कहती है, “जब एक इंसान इस बात पर ध्यान लगाता है कि भविष्य में ईश्‍वर अपने राज में हमारे लिए क्या-क्या करेगा, तो उसे बुरी यादों को भुलाने और अपनी तकलीफें सहने में मदद मिलती है।”

तो क्यों न आप भी जानें कि ईश्‍वर अपने राज में इंसानों के लिए क्या-क्या करेगा? इस बारे में जानने से आज भी आप एक अच्छी ज़िंदगी बिता सकेंगे, फिर चाहे कुदरती हादसे में आपने बहुत नुकसान झेला हो। आप उस दुनिया की आस लगा सकते हैं जहाँ फिर कभी कोई बुरी घटना नहीं होगी। और आज भले ही आपके सामने कितनी ही मुश्‍किलें हों, बाइबल में दी सलाह मानने से आप उन मुश्‍किलों का सही तरह से सामना कर पाएँगे। आइए बाइबल की कुछ सलाह पर गौर करें।

शास्त्र की अनमोल बातें जो आपके काम आएँ

आराम कीजिए।

“थोड़ा-सा आराम करना, बहुत ज़्यादा काम करने और हवा के पीछे भागने से कहीं अच्छा है।”​—सभोपदेशक 4:6.

खोजकर्ताओं ने पाया है कि जो इंसान किसी सदमे से गुज़रा है वह “अगर ठीक से न सोए, तो उसकी चिंताएँ और तकलीफें बढ़ जाती हैं और उसके लिए अपनी भावनाओं पर काबू पाना और मुश्‍किल हो जाता है।” इसलिए अच्छा होगा कि आप ठीक से आराम करें।

किसी को अपने मन की बात बताइए।

“चिंताओं के बोझ से मन दब जाता है, लेकिन अच्छी बात से मन खुश हो जाता है।”​—नीतिवचन 12:25.

अपने घर के लोगों को या किसी भरोसेमंद दोस्त को अपने दिल का हाल बताइए। वे आपकी बात ध्यान से सुनेंगे, कोई अच्छी बात कहकर आपकी हिम्मत बढ़ाएँगे और आपकी मदद भी करेंगे।a

आनेवाले अच्छे कल के बारे में सोचिए।

“हम परमेश्‍वर के वादे के मुताबिक एक नए आकाश और नयी पृथ्वी का इंतज़ार कर रहे हैं, जहाँ नेकी का बसेरा होगा।”​—2 पतरस 3:13.

a अगर कोई हादसे के काफी समय बाद भी सदमे से उबर नहीं पाता या बहुत चिंता करता है, तो शायद उसे डॉक्टर से इलाज करवाना पड़े।

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें