वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • wp19 अंक 2 पेज 8-9
  • जब जीवन-साथी धोखा दे

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • जब जीवन-साथी धोखा दे
  • प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है (जनता के लिए)—2019
  • उपशीर्षक
  • मिलते-जुलते लेख
  • शास्त्र की अनमोल बातें जो आपके काम आएँ
  • दुख की घड़ी में तसल्ली पाना
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है (जनता के लिए)—2016
  • पवित्र शास्त्र सँवारे ज़िंदगी
    प्रहरीदुर्ग: पवित्र शास्त्र सँवारे ज़िंदगी
  • 3 समस्याओं का सामना कैसे करें?
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है (जनता के लिए)—2018
  • परिवार की चिंता
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—2015
और देखिए
प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है (जनता के लिए)—2019
wp19 अंक 2 पेज 8-9
एक औरत प्रार्थना कर रही है

जब जीवन-साथी धोखा दे

स्पेन की रहनेवाली मारिया कहती है, “एक दिन मेरे पति ने मुझसे कहा कि वह मुझे छोड़कर एक दूसरी औरत के साथ रहने जा रहा है, जो मुझसे छोटी थी। यह सुनते ही मुझे लगा कि मैं अपनी जान ले लूँ। मैंने अपने पति के लिए कितने सारे त्याग किए थे और बदले में उसने मेरे साथ कितना बड़ा धोखा किया।”

स्पेन का रहनेवाला बॉबी कहता है, “जब एक दिन अचानक मेरी पत्नी मुझे छोड़कर चली गयी, तो ऐसा लगा मानो मेरे शरीर का एक अंग कट गया हो। हमारे सारे सपने चूर-चूर हो गए, हमारी ख्वाहिशें, उम्मीदें, सब मिट्टी में मिल गयीं। कभी-कभी लगता था कि सबकुछ ठीक चल रहा है, पर फिर अचानक मैं गहरी निराशा में डूब जाता था।”

जब किसी का जीवन-साथी उससे बेवफाई करता है, तो उसकी दुनिया उजड़ जाती है। यह सच है कि कुछ मामलों में बेवफा साथी माफी माँग लेता है और उसका साथी उसे माफ कर देता है और वे साथ जीने लगते हैं।a वहीं कुछ लोगों की शादी टूट जाती है। चाहे शादी टूटे या बनी रहे, एक साथी की बेवफाई से जो गहरे ज़ख्म मिलते हैं, वे आसानी से नहीं भरते। जिनके साथ ऐसा धोखा हुआ है, वे कैसे खुद को सँभाल सकते हैं?

शास्त्र की अनमोल बातें जो आपके काम आएँ

इस तरह का दुख झेलनेवाले कई लोगों ने बाइबल की बातों से दिलासा पाया है। इसे पढ़ने से उन्हें एहसास हुआ है कि उनके साथी ने उन्हें जो दुख और आँसू दिए हैं, उन्हें परमेश्‍वर देख रहा है और वह उनका दर्द समझता है।​—मलाकी 2:13-16.

“जब चिंताएँ मुझ पर हावी हो गयीं, तब तूने मुझे दिलासा दिया, सुकून दिया।”​—भजन 94:19.

बॉबी कहता है, “शास्त्र की यह बात पढ़ने से मुझे एहसास हुआ कि यहोवा कितना दयालु है। वह मानो एक पिता की तरह मेरे घाव पर मरहम लगा रहा है।”

“जो वफादार रहता है उसके साथ तू वफादारी निभाता है।”​—भजन 18:25.

कोमल को महीनों बाद पता चला कि उसके पति ने उसे धोखा दिया था। वह कहती है, “मेरा पति मेरा वफादार नहीं रहा, लेकिन मुझे यहोवा पर पूरा भरोसा था कि वह मेरा वफादार रहेगा। वह कभी मुझे दगा नहीं देगा।”

‘किसी भी बात को लेकर चिंता मत करो, मगर हर बात के बारे में प्रार्थना और मिन्‍नतों के साथ परमेश्‍वर से बिनतियाँ करो। तब परमेश्‍वर की वह शांति जो समझ से परे है, तुम्हारे दिल की हिफाज़त करेगी।’​—फिलिप्पियों 4:6, 7.

साशा कहती है, “मैं शास्त्र की यह बात बार-बार पढ़ती थी। मैंने बार-बार प्रार्थना की और परमेश्‍वर ने मुझे मन की शांति दी।”

इस लेख में हमने जिन लोगों की बात की, वे सब कई बार हिम्मत हार बैठे थे। लेकिन यहोवा परमेश्‍वर पर भरोसा रखने और उसका वचन बाइबल पढ़ने से उन्हें जीने का हौसला मिला। बॉबी कहता है, “मेरी ज़िंदगी बरबाद हो गयी थी, मगर परमेश्‍वर पर विश्‍वास होने की वजह से मेरे अंदर फिर से जीने की तमन्‍ना जाग उठी। एक वक्‍त था जब मुझे लगा कि मैं एक ‘काली अँधेरी घाटी से’ गुज़र रहा हूँ। ऐसे में भी परमेश्‍वर मेरे साथ था।”​—भजन 23:4.

a अपने साथी को माफ करना चाहिए या नहीं, इस बारे में जानने के लिए 22 अप्रैल, 1999 की अँग्रेज़ी की सजग होइए! पत्रिका का लेख “जब जीवन-साथी दगा दे” पढ़िए।

कुछ लोग कैसे उबर पाए

शास्त्र की दिलासा देनेवाली बातों पर ध्यान लगाइए।

बॉबी कहता है, “मैंने पहले बाइबल में अय्यूब नाम की किताब पढ़ी और फिर भजन-संहिता। मैंने ऐसी हर आयत के नीचे लकीर खींची जिससे मुझे हिम्मत मिली। मैंने पाया कि उन किताबों में जिन लोगों का ज़िक्र है, उन्होंने भी मेरी तरह काफी तनाव, दुख और दर्द सहा था।”

मन बहलाने के लिए कुछ कीजिए।

अच्छा संगीत सुनने से आपके बेचैन मन को थोड़ा सुकून मिल सकता है। कोमल कहती है, “जब रात को मुझे नींद नहीं आती, तो मैं संगीत सुनती थी। तब मुझे बहुत अच्छा लगता था।” कुछ लोग अपना गम भुलाने के लिए चित्र बनाते हैं, तसवीरें खींचते हैं या किसी तरह का हुनर सीखते हैं। इस तरह का कोई शौक पालने से आपका तनाव कम हो सकता है और मन को शांति मिल सकती है।

किसी को अपने दिल का हाल बताइए।

दिनेश कहता है, “मैं पहले कभी अपने मन की बात दूसरों को नहीं बताता था। लेकिन मेरे कुछ अच्छे दोस्त थे, इसलिए अब मैं उनसे हर दिन बात करने लगा। कभी उन्हें खत लिखता, तो कभी उनसे बात करके अपने मन का बोझ हलका करता था। इससे मुझे अपने गम से उबरने में बहुत मदद मिली।” साशा कहती है, “इस दुख की घड़ी में मेरे परिवार ने मेरा बहुत साथ दिया। मम्मी तो मेरी बात सुनने के लिए हरदम तैयार रहती थी। पापा ने भी मुझे एहसास दिलाया कि मैं अकेली नहीं हूँ। इसलिए मैं धीरे-धीरे सँभल पायी।”

प्रार्थना करते रहिए।

कोमल कहती है, “मैं बार-बार प्रार्थना करती थी। इससे मुझे एहसास हुआ कि परमेश्‍वर ने मुझे छोड़ा नहीं है और वह मेरी मदद कर रहा है। इस मुश्‍किल दौर में मैंने खुद को परमेश्‍वर के बहुत करीब महसूस किया।”

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें